Indian Army हमारे लिए क्या करती हैं मेरे हिसाब से ये किसी को बताने की जरूरत नही पड़ेगी लेकिन क्या हम Indian Army यानी की अपने रक्षक के लिए कुछ करते है?

इंडियन आर्मी को तो सभी जानते हैं और जाहिर सी बात है उनके द्वारा किए जाने वाले कामों को और बलिदानों को भी जानते है।

अगर आप अपने इन रक्षकों के बलिदानों को जानते हैं तो आपने कभी सोचा है हमारे ये रक्षक जब शहीद हो जाते हैं तो इनके परिवार का क्या होता हैं? 

हमारे इन शहीद रक्षकों के परिवार की मदद करने का सोचा है आपने?  अगर हां तो मैं बताता हु आपको हमारे Army lover bollywood के हीरो यानी अक्षय कुमार ने मिनिस्ट्री के साथ मिल कर "भारत के वीर” नाम का ऐप बनाया है

"भारत के वीर” ऐप के माध्यम से आप शहीद जवान के परिवार को पैसे भेज सकते है इस ऐप का फायदा ये है कि आपके द्वारा भेजे जा रहे पैसे आपके खाते से सीधा शहीद जवान के परिवार के खाते में जाता है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने 2017 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके की और शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों की मदद करने के लिए एक ऐप बनाने का प्रस्ताव रखा। 

ऐप को 14 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया था। 

स ऐप के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे read more पर क्लिक करें