डोमेन क्या है?

डोमेन क्या है?

डोमेन को आसान भाषा में समझे तो ये आपकी वेबसाइट का पता (Address) है जिसके द्वारा विज़िटर्स आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकेंगे | 

डोमेन नेम क्यों जरूरी है?

डोमेन नेम क्यों जरूरी है?

डोमेन नाम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है, आपकी वेबसाइट/ब्लॉग का नाम होता है।

इसे रियल दुनिया से जोड़कर समझाये तो मानलो आपका कोई दोस्त है उसने आपको अपने घर बर्थ-डे पार्टी के लिए बुलाया हैं।

और आपको उसके घर का पता ही पता न हो क्या आप उसके घर पहुंच सकेंगे ? नहीं ना ?

अब मान लो आपके दोस्त का घर एक वेबसाइट है डोमेन नाम उसका पता तो अब बताओ आपको आपके दोस्त के घर जाने में परेशानी होगी ? 

इसलिए डोमेन नाम का होना जरूरी है क्योकि ये किसी वेबसाइट या ब्लॉग का पता होता हैं

डोमेन नाम एक IP Address 138.251.51.33 से जुड़ा होता है इसे याद नहीं रखा जा सकता

इसलिए इसे डोमेन से जोडा जाता है ताकि आसानी से याद रखा जा सके |

डोमेन नेम, Expire Domain etc को डिटेल में जानने के लिए आप हमारे  YouTube Channel  पर Visit कर के समझ सकते हैं।

डोमेन कहा से खरीदे ?

डोमेन कहा से खरीदे ?

जैसा की हमने जाना की डोमेन हमारी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है और उसे नाम देता है,

और अगर ये एक बार रजिस्टर हो गया फिर इसके नाम को change नहीं किया जा सकता है।

इसलिये इसे बड़े ध्यान और सही जगह से रजिस्टर करना जरूरी है।

तो हम आपको सुझाव देंगे जहां से आप अपना डोमेन ख़रीद पायेंगे।

डोमेन सुझाव देने वाले टूल के नाम

डोमेन सुझाव देने वाले टूल के नाम 

डोमेन नाम लेने से पहले बहुत Confusions होती है, उसके लिए हम आपको सुझाव देंगे की डोमेन सुझाव टूल का उपयोग करे .

डोमेन रजिस्टर सुझाव और टूल्स (Tools)के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

More Information

More Information