रतन टाटा, मुकेश अंबानी और अडानी जैसे नाम तो सबने सुना होगा और हाल ही में को मुकेश अंबानी ने प्री wedding करवाई थी उसने धमाल मचा भी दिया लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा नाम भी है जिसको हम सब कही ना कही भूल रहे है

जिसके बिना हमारी दिनचर्या तक अधूरी है और उस नाम के समान का उपयोग करोड़ो लोग रोज करते है और कही ना कही हम उनके समान की आदत बना बैठे हैं।  

वो नाम कोई और नही बल्कि हमारा Godrej हैं अब कुछ लोगो के दिमाग में आएगा की Godrej कंपनी Ac, fridge, cooler आदि बनाती है। तो थोड़ा रुकिए पहले पढ़ ले पूरा 

Godrej आज हर जगह अपना डंका बजा रहा है चाहे वो furniture, hygiene, personal care, appliance, property, agriculture जैसे हर जगह Godrej राज कर रहा है साथ ही अब ये पृथ्वी से चांद तक के सफर में योगदान दे रहा है  

Godrej की शुरुआत 1897 में हुई जब हमारे देश पर गोरे राज किया करते थे। Godrej के founder Ardeshir Godrej पेशे से एक वकील थे उस दौरान उनके एक केस में कुछ  ऐसा हुआ की उनकी जिंदगी ही पलट गई अब वो कुछ खुद का करने की उम्मीद में एक pharmacy में काम करने लगे  

Godrej की शुरुआत कैसे हुई

Ardeshir Godrej pharmacy में काम करने के बाद अलग अलग कई business शुरू किए लेकिन कोई भी ठीक से चल नही सका उन्हें अचानक एक न्यूजपेपर से पता चला की शहर में चोरिया अचानक भी गई है दरसल उस समय ताले अधिकतर किसी भी चाभी से खुल जाया करते थे 

अब बारी थी Ardeshir Godrej के एक नए एक्सपेरीमेंट की जिसमे उन्होंने एक ऐसा ताला बनाया जो केवल एक ही चाभी से खुलता था जैसे ही Ardeshir Godrej ने इसे मार्केट में उतारा एकदम से ही इस ताले की मांग बढ़ गई लेकिन ये रुके नहीं और शुरू हो गई Godrej कंपनी  

1920 से पहले साबुन जानवरो की चर्बी से बनता था जिसकी वजह से सब साबुन का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे Ardeshir Godrej ने इसका भी समाधान भी खोज कर  1920 में सबसे पहले वनस्पति तेल से बनने वाला साबुन बना दिया बना दिया इसके बाद Godrej लोगो के बीच छाने लगा आज Godrej  हर फील्ड में काम कर रहा है  

Godrej के बारे में अधिक जानकारी के लिए और इसके एक फन फैक्ट के बारे में जानने के लिए youtube पर जाये ीचे लिंक दिया गया है