'Har Ghar Tiranga’ अभियान, घर-घर लहरा रहा तिरंगा, लेकिन इन बातों का जरूर रखें ख्याल

पहले तिरंगा फहराने की इजाजत खास मौके के लिए ही थी लेकिन उद्योगपति नवीन जिंदल ने भारतीयों को इसे हर दिन फहराने का अधिकार दिलाया.

देश की आजादी के 75वें वर्ष में पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लॉन्च किया है.

इस अभियान की शुरुआत आज 13 अगस्त से हो चुकी है और सोमवार 15 अगस्त तक जारी रहेगा. 

तिरंगा फहराने को लेकर जान लें ये बातें 1. फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ सभी अवसरों पर किसी भी स्थान पर फहराया जा सकता है.

तिरंगा किसी भी आकार का हो सकता है यानी कितना भी छोटा या बड़ा लेकिन हर केस में इसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए.

*तिरंगा का केसरिया रंग हमेशा ऊपर रहना चाहिए. *तिरंगा कटा-फटा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा यह जमीन और पानी को नहीं छूना चाहिए.

*तिरंगा के साथ कोई और झंडा उसके बराबर नहीं फहराना चाहिए. *तिरंगा झंडा अगर क्षतिग्रस्त हो गया है तो इसे पूरे सम्नान के साथ डिस्पोज ऑफ यानी निस्तारण करना चाहिए.

फ्लैग कोड के मुताबिक इसे एकांत में जलाकर पूरी तरह नष्ट किया जाना चाहिए और अगर यह पेपर से बना है तो ध्यान रखें कि यह जमीन पर न पड़ा रहे.