ओरेगन में हो रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा ने अपने      चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीत लिया है।

वह भारत के पहले मेल एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। नीरज का पहला और पाचवां प्रयास फाउल रहा था

लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल जीत लिया।         इससे पहले भारत का वर्ल्ड एथलेटिक्स में ब्रोंज मेडल था जो 2003 पेरिस चैंपियनशिप में लंबी कूद में आया था।

फाइनल इवेंट का परिणाम डिफेंडिंग चैंपियन एंडरसन पीटर्स, गोल्ड(90.46 मीटर) नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, सिल्वर            (88.13 मीटर) जैकब वैडले, ब्रोंज मेडल                     (88.09 मीटर)

नीरज का ओलंपिक से वर्ल्ड एथलेटिक्स के फाइनल का सफर पावो नुर्मी गेम्स- 89.30 मीटर कुआर्तोन गेम्स- 86.69 मीटर डायमंड लीग-89.94 मीटर वर्ल्ड एथलेटिक्स क्वालीफायर- 89.39 मीटर सिल्वर मेडल वर्ल्ड एथलेटिक्स- 88.13 मीटर

नीरज ने पहले ही प्रयास में किया था क्वालीफाई क्वालीफाइंग इवेंट में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी।

रोहित यादव की बात करें तो वह 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे।  फाइनल के लिए आटोक्वालिफाइंग मार्क 83.50 मीटर रखा गया था।