New Business Ideas in Hindi

New Business Ideas in Hindi

क्या आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या बिजनेस करे?

तो आज की यह story में हम कोशिश करेंगे की आपके बिजनेस को लेकर सभी शंकाओं (doubts) को दूर करें,

यह पर हम खाली आपको मार्गदर्शन और अपने सुझाव दे सकते हैं बाकी करना क्या है वो आप पर ही निर्भर करेगा।

साथ ही आपको कुछ बिजनेस आइडिया या हिंट भी देंगे इससे आपको थोड़ी मदद मिले और हो सकता है कुछ नया आइडिया आपके दिमाग में आ जाए इनकी मदद से।

तो चलो सबसे पहले हम शुरू करेंगे कि बिजनेस क्या होता है?

बिजनेस क्या हैं ?

बिजनेस क्या हैं ?

बिजनेस को हिंदी में व्यापार या व्यवसाय कहा जाता है। यह एक तरह का पेशा है 

जिसमें मुनाफा कमाने के लिए सामान या सेवाएं प्रदान की जाती है।

अब हम जानते हैं की व्यवसाय कितने प्रकार के होते हैं और प्रकार के बारे में भी थोड़ी जानकारी।

बिजनेस शुरू करने से पहले ये जानकारिया होना अनिवार्य हैं।

बिजनेस के प्रकार Types of business

बिजनेस के प्रकार Types of business

वैसे तो बिजनेस अनेकों प्रकार के होते हैं,  परंतु बिजनेस के समय, कार्यप्रणाली एवं लाभ के आधार पर तीन मुख्य भागों में बांटा गया ह.

– सदाबहार बिजनेस  – ऑनलाइन बिजनेस  – लघु उद्योग बिजनेस

तीन प्रकार के व्यवसाय 2022 Three types of business

तीन प्रकार के व्यवसाय 2022 Three types of business

इन सब बिजनेस टाइप्स (business types) के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट fogmac.com में विजिट करें।

FOGMAC

FOGMAC

तो अब हम जाते हैं की कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस (व्यवसाय) कैसे और कौन से होते हैं?

तो अब हम जाते हैं की कम खर्च और अधिक मुनाफे वाले बिजनेस (व्यवसाय) कैसे और कौन से होते हैं?

आजकल ज्यादातर लोग चाहते हैं कि बिना किसी निवेश के वे अधिक लाभ के साथ व्यवसाय शुरू कर सकें।

आज के युवा इंटरनेट और स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।

और युवा पीढ़ी इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसा कमा सकती है और यहां तक उन्होंने इंटरनेट मदद से पैसा कमाया है।

1. ब्लॉगिंग (Blogging) 2. फोटोग्राफी (Photography) 3. डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) 4. यूट्यूब (Youtube)

Best Online Business Ideas 

अगर आपको इन बिजनेस आइडियाज से कुछ मदद मिले या कुछ नया दिमाग में आए तो आप हम जरूर बताये, हमें जानकर बहुत खुशी होगी।

अगर आपको हमसे कुछ सवाल हैं तो आप हमसे संपर्क करें।

2030 के लिए फ्यूचर बिजनेस आइडिया कौन से हैं ?

बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन इंडिया क्या हैं ?

टीम वर्क बिजनेस आइडिया कौन से हैं ?

गूगल ने हाली में अपना एक फीचर लॉन्च किया है जिसमे आप खुद से अपने फोन रिपेयर कर सकेंगे।

नीचे दिए लिंक या गूगल में जाकर सर्च करे

Google Self repair by FOGMAC