19 अगस्त यानी आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर, हम आपको मोबाइल फोटोग्राफी के बारे में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जो आपके स्मार्टफोन फोटोग्राफी कौशल को और निखार देंगे।

फोट्यूटोरियल डाटा (Photutorial data) के मुताबिक 2021 में दुनिया भर में 1.2 ट्रिलियन तस्वीरें ली गईं थीं। अनुमान है की 2022 में यह संख्या 1.72 ट्रिलियन रह सकती है और 2025 तक यह आंकड़ा 2 ट्रिलियन होगा।

दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 92.5 प्रतिशत फोटो सिर्फ स्मार्टफोन से ली गईं हैं। आधुनिक तकनीक ने हमारे फोटोग्राफी कौशल को बड़ा दिया है और स्मार्टफोन ने सभी को फोटोग्राफर बना दिया है।

1. अपने स्मार्टफोन कैमरे को जानिए फोकस और ऐक्सपोजर जैसे फीचर्स पर ध्यान दें। विभिन्न सैटिंग्स का इस्तेमाल करते हुए पिक्चर क्लिक करें और उनमें क्या फर्क है यह देखें।

2. नेचुरल लाइट को एक्सप्लोर करें बाहर खुले नेचुरल लाइट में फोटो क्लिक करें। आप देखेंगे की बाहर ली गई तस्वीरों में भीतर ली गई तस्वीरों के मुकाबले बहुत विविधता है और वे ज्यादा अच्छी दिखती हैं।

3. फोन में पर्याप्त स्टोरेज रखें फोन में अधिक स्टोरेज के लिए आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद भी ले सकते हैं। आज कल 1टेराबाइट तक की क्षमता के बहुत सारे स्टोरेज सॉल्यूशन उपलब्ध हैं। 

4. स्टेंडी शॉट कम रोशनी में तो आपके शॉट का स्टेंडी होना ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस समय कैमरे का एक्सपोजर टाइम अधिक होता है और फोन हिलने से फोटो क्लियर नहीं आ पाएगी।  

5. एडिटिंग में हाथ आजमाएं एडिट एप का इस्तेमाल अपनी तस्वीरों में ज्यादा एलिमेंट जोड़ने के लिए करें जैसे डेप्थ, टोन और मूड। कई एप्स ’वन-टच’ फिक्स भी ऑफर करते हैं