About Us !

फोगमैक क्या हैं ?

 

फोगमैक (Fogmac ) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं . हमारी साईट अभी नई – नई शुरू की गयी है इसलिए इस पर अभी ज्यादा कंटेंट नहीं है और हम जल्द ही इसपर अच्छे अच्छे कंटेंट लाएंगे | विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जायेगा अभी हमारी टीम में दो मेंबर है जिसमें एक लेखिका कार्य करती हैं, जो अपने –अपने शौक के अनुसार विभिन्न विषयों पर लिखते हैं . लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी नियमित रूप से फोगमैक के लिए लिखते हैं . फोगमैक में जीवन परिचय, त्यौहार, सामान्य ज्ञान, सरकारी योजनायें, कविता, कहानियाँ और टेक्नोलॉजी संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं | हमारे ब्लॉग में सभीकंटेंट  हिंदी में लिखा जायेंगा और हमे आशा है हम इसमें एक रोचक भूमिका अदा करेंगे | इस ब्लॉग को मै और मेरी दोस्त ने मिलकर बनाया है | 

अबतक आपने हमारे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम कुछ पीछे जाते हैं और आपको यह बताते हैं कि कैसे हमारी ब्लॉगर ब्लॉगर बनने की जर्नी शुरू हुयी |

मैं कौन हूँ ? कृष्णा राजपूत | Krishna Rajput

Kishna-Rajput-blogger

मेरा नाम कृष्णा राजपूत है मै उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से हूँ और हरियाणा में पानीपत शहर में रहता हूँ | मैंने Indrabhan Laiya Bhratri Senior Secondary School से 12th तक कॉमर्स की हैं |

कृष्णा राजपूत | Krishna Rajput Details

NameKrishna Rajput
Age22
InstagramClick Here
linkedinclick here

कैसे और क्यों बना मैं एक ब्लॉगर ?

यह तो एक स्वाभाविक सी बात हैं कि अगर कोई भी ब्लॉगर हैं तो उसे लिखने पढ़ने से प्यार होता हैं और वो इंटरनेट को थोडा बहुत समझता हैं . मैं भी कुछ ऐसा ही था | मैंने कभी कोई नौकरी नहीं की जब मै 11th में था तो मेरी एक दोस्त से पैसे कमाने से रेलेटेड कोई बात चल रही थी वहा से हम दोनों को आईडिया आया ब्लॉगिंग का क्योकि हम दोनों को ही करियर में खुद के दम पर कुछ करना था और सेल्फ डिपेन्ड बनना था तो हम दोनों ने साथ में ब्लॉगिंग सीखना शुरू किया और उसी के चलते हमने फोगमैक ब्लॉग शुरू किया | और यहा से शुरुआत होती है हमारे ब्लॉग फोगमैक की और हमे पूरा भरोसा की हम इससे अच्छे आप सभी तक पहुचायेंगे और इस ब्लॉग को बहुत आगे तक लेकर जायेंगे |

मैं कौन हूँ ? संस्कृति गोयल | Sanskriti Goyal

Sanskriti-Goyal-blogger

मेरा नाम संस्कृति गोयल हैं और मैं उत्तरप्रदेश के एक शहर शाहजहांपुर से बिलोंग करती हु और ग़ज़िआबाद में गौरसिटी 2 में रहती हूँ.
मैं एक स्टूडेंट हूं और पिछले 3 साल से ब्लॉग्गिंग सीख रही हूँ और कर रही हूँ.

संस्कृति गोयल | Sanskriti Goyal Details

NameSanskriti Goyal
Age18
InstagramClick Here
LinkedinClick Here

मैं ब्लॉगिंग करनी क्यों शुरू की और मैं ब्लॉगर कैसी बनी?

मैने ब्लॉग्गिंग सिखना शुरू तीन साल पहले शुरू की थी, अस टाइम मैं 8वीं क्लास में पढती थी और मैं अपने दोस्त से बात कर रही थी और हमने एक बार ब्लॉगिंग के बारे में सुना और सोचा इसकी जानकारी लेने का।
तो हम दोनो ने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू किया और हमने जीवन ब्लॉग साथ में शुरू किया।
रही बात ब्लॉगिंग क्यू शूरु की, तो हम दोनो में पहले से ही कुछ करने का मन था जिससे हम Career में आगे बढ़ स्के.
हमने साथ में डिजिटल मार्केटिंग (Social marketing) का भी काम सीखा या उससे खूब पैसे भी कमाए, फिर हमें अपना एक नाम बनाना था इसलिय हम ने इसके लिए ब्लॉगिंग को चुना और हम इसी में आगे बढ़ेंगे।