कोलाब्रेशन को सरल भाषा में समझाये अगर तो कोलाब्रेशन का सीधा मीनिंग यही है की किसी के साथ मिलकर एक दूसरे की सहमति से और मदद करते हुए काम करना | 

अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है तो हम आपको बता दे आप इससे कई वस्तुए ब्रांड्स से कोलाब्रेशनकरके एकदम फ्री में पा सकते है |

इसके लिए सबसे पहले ये सुनिष्चत करे आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एक क्रिएटर के रूप में या बिजनेस टाइप में बदला हुआ हो | 

इसके बाद कुछ ऐप को इनस्टॉल करके उसमे अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को जोड़ना होता है जिससे की आपको ब्रांड्स कोलाब्रेशन के लिए  मेल कर सके 

नीचे दिए गए ऐप के नाम कोलाब्रेशन के लिए सबसे बेस्ट ऐप हैं 1. Freeskout. 2.OPA 3.Plixxo 4. Kofluence Influencer

दिए गए ऐप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल जोड़ने के बाद आप उन ब्रांड्स को चुने जिनके साथ आप कोलाब्रेशन करना चाहते हैं | 

एक बार ये सुनिश्चित करने के की आपको किस ब्रांड् के साथ कोलाब्रेशन करना है इसके बाद एक फॉर्मेट बनारकर अच्छा सा ईमेल लिखे और उस ब्रांड को भेज दे | 

कोलाब्रेशन करने के लिए मेल कैसे लिखे और फॉर्मेट क्या है इसके लिए हमारे लेख पर जाएं लेख पर जाने के लिए learn more पर क्लिक करे