कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं | Barter collaboration in Hindi?

कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं, ब्रांड्स की प्रमुख मांग, कोलाब्रेशन के लिए बेस्ट ऐप्स, कोलाब्रेशन के लिए ब्रांडों को ईमेल कैसे लिखें, ब्रांड कोलाब्रेशन के लिए ईमेल सैंपल, कोलाब्रेशन के लिए ब्रांडों को ईमेल कैसे करें, इंस्टाग्राम द्वारा ब्रांड कोलाब्रेशन खोजने का तरीका, Brand collaboration email sample, Barter collaboration in Hindi

नमस्कार दोस्तो, तो इस लेख में हम जानेंगे की ये सहयोग और प्रचार (Collaboration- Promotion) का क्या मतलब होता है। आजकल के समय में हर इंसान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तमाल कर रहा है, और इनसे प्रसिद्ध होना चाहता है और ब्रांड के साथ सहयोग, प्रचार जैसा काम भी करना चाहता है,

लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिन को इन चिजो के बारे में न ज्ञान है और न ही कोई सीखाने वाला है, तो आज हम उन लोगो के लिए ये पोस्ट लिख रहे हैं, जिसको पढ़ने के बाद आपके मन के सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे जितने भी हैं,

  • What is Collaboration and Barter Collabration?
  • what is Promotion in hindi?
  • कैसे ब्रांड्स के साथ सहयोग कर सकते हैं?
  • ऐसे कोन्से एप्लीकेशन हैं जिन्के द्वारा हमें प्रमोशन मिलते हैं?

आपके इन सभी सवाल का जवाब आज इस लेख के द्वारा मिल जाएगा, चलिए, शुरू करते हैं।

कोलाब्रेशन क्या हैं

कोलाब्रेशन को सरल भाषा में समझाये अगर तो कोलाब्रेशन का सीधा मीनिंग यही है की किसी के साथ मिलकर एक दूसरे की सहमति से काम करना | कोलाब्रेशन करके पैसे भी कमा सकते है या कोई वस्तु पा सकते है या कुछ भी नहीं पा सकते है ये निर्भर करता है आप किसके साथ किस चीज के लिए कोलाब्रेशन कर रहे हैं |

ये भी पढ़े :- इंस्टाग्राम में फ्री में फोल्लोवेर्स कैसे  बढ़ाये ?

What is Barter Collabration Meaning in Hindi?

What-is-Collaboration-and-Barter-Collabration-Hindi

अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं, Collabration क्या है तो वो आपको रिजल्ट में सहयोग दिखेगा जोकी सही भी है।

लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इस्स कोलाब्रेशन का अर्थ कुछ अलग है, यानि वहा जब कोई ब्रांड आपकी प्रोफाइल पर जाते हैं और, वो आपके साथ काम करना चाहते हैं, आपके द्वारा अपने उत्पादों की ब्रांडिंग करना चाहते हैं, या फिर आप उनकी प्रोफाइल पर जाते हैं और आप उनके साथ काम करना चाहते हैं,

तो आप वहा दो शब्द का इस्तमाल करेंगे, Barter कोलाब्रेशन या प्रमोशन?ब्रांड्स आपको कोलाब्रेशन शब्द के द्वारा ये बताना चाहते हैं की वो आपको अपना कोई उत्पाद (Product) भेजेंगे , आपको उन्हे पैसे नहीं देने हैं, बाल्की आपको उन्हे अपने प्रोफाइल पर उनके उत्पाद की ब्रांडिंग या मार्केटिंग करनी है,

आपको वो कोई पोस्ट करने को कहेंगे या फिर रील बनाने के लिए बोलेंगे, बदले में आपका पसंद किया हुआ उत्पाद देगा, इसी प्रक्रिया को हम वस्तु विनिमय (barter collabration) कहते हैं।

ब्रांड्स की प्रमुख मांग

उनकी मांग अलग अलग तरिको में हो सकती हैं, जैसे प्रोफाइल पर स्टैटिक पोस्ट, रील, स्टोरी पर पोस्ट और कोई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रिव्यू देना आदि।तो अगर आप दोनो बातचीत करते हैं, और सहमत होते हैं तो बस आपके साथ आसानी से काम कर पाते हैं।

अब जनता है की अगर आपको ऐसे barter collabration करने हैं, आप एक इन्फ्लुएंसर हैं, फिर अपनी प्रोफाइल को विकसित (grow) करना चाहते हैं तो शुरू में क्या करें।

ये भी पढ़े :- मेटावर्स क्या हैं ? इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है ?

कोलाब्रेशन करने के लिए हमे क्या क्या बातें ध्यान में रखनी हैं.

1. आपको सबसे पहले अपना अकाउंट एक क्रिएटर के रूप में और बिजनेस टाइप में बदला होगा, ये जरूर करना है।क्यूकी जब आप ब्रांड के साथ संपर्क करना चाहते हैं तो वो आप ईमेल के द्वारा कर पाएंगे, या ब्रांड आपके साथ संपर्क करेंगे तो उसके लिए वो आपकी प्रोफाइल देखेंगे और प्रोफाइल देखते समय उन्हे जितनी डिटेल चाहिए उतनी ही पर्याप्त डिटेल्स उन्हे आपकी प्रोफाइल पर मिल जानी चाहिए।

2. इसी को ध्यान में रखते हुए आपको अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिजनेस या क्रिएटर टाइप में कन्वर्ट करना होगा, अगर आपकी पहले से ही है तो आगे का प्रोसेस पढते है।

3. अब आपको अपनी प्रोफाइल पर अच्छी अच्छी पोस्ट डालनी हैं, रील पब्लिश करना है और कोशिश करे की रोज पोस्ट डाले।

4. आप अपनी प्रोफाइल के bio में लिख सकते हैं ( Dm/Email for Collabs/promotion.जिससे ब्रांड्स को पता लगेगा की आप कोलाब्रेशन या प्रमोशन के लिए तैयार हैं,

अब स्वाल आता है की ब्रांड्स आपको कब अप्रोच करेंगे या आप उन्हें कैसे अप्रोच करे?

ब्रांड्स को अपने साथ collabration करने के लिए आपके पास दो तरिक हैं, एक तो आप कुछ जानी मानि एप्लीकेशन्स को इंस्टाल करें वहाँ अपनी प्रोफाइल बनाये, ये एक प्रोफेशनल प्रोसेस है और काफ़ी उपयोगी भी।

कुछ सबसे उपयोगी एप्लिकेशन के नाम आपको नीचे दिए हैं,

कोलाब्रेशन के लिए बेस्ट ऐप्स 2022

1. Freeskout. 

2.OPA 

3.Plixxo 

4. Kofluence Influencer

आप उन्हें प्लेस्टोर या ऐपस्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपके 2000 से जायदा या 2000 फॉलोअर्स हैं तो आप सबसे पहले या दसरे नंबर वाली एप्लीकेशन का जरूर करें क्योंकि ये काफी अच्छी और उपयोगी एप्लीकेशन हैं।

Note – ध्यान रखे हम इस पोस्ट के जरीये बस आपको ज्ञान देना चाह रहे हैं, यहां किसी भी टाइप का प्रमोशन या सहयोग (Collabration) नहीं हो रहा है।

अब हम देखते हैं दुसरे तरिके के बारे में।ये तरीके में आप ब्रांड्स के पास जाओगे ,

वैसे तो पहले वाले में भी आप ही गए थे लेकिन इसमें आप उन्हें पर्सनली ईमेल और मेसेज करोगे.

तो अब जानते हैं ईमेल से एप्रोच करने का प्रोसेस.

कोलाब्रेशन के लिए ब्रांडों को ईमेल कैसे लिखें ( Brand collaboration email sample )

 How-to-get-brand-collaboration-by-email-Hindi

आपको सबसे पहले एक अच्छा सा फॉर्मेट रेडी करना है।फॉर्मेट से हमारा मतलब ये है कि आपको एक पैराग्राफ में अपने बारे में बताना है, उदाहरण के तौर पर हम आपको नीचे एक प्रारूप (Format ) दे रहे हैं,

आप चाहो तो उसमें अपना नाम और अपनी प्रोफाइल का लिंक देकर उसे कॉपी करके भेज सकते हैं।

ब्रांड कोलाब्रेशन के लिए ईमेल सैंपल

Hey, My name is ABCD and I make videos on Instagram (अगर आप और कोई सोशल मीडिया पर भी बनते हो तो यहां जिक्र कर सकते हैं)

I Really like your Collection and So, I thought of working Together.

I’m Attaching my insights below to this email, आपकी प्रोफाइल की जो भी इंगेजमेंट हो उनका स्क्रीनशॉट लेकर आप ईमेल के साथ जोड़ दे)

So that you can decide whether to take this collaboration further or not.

Instagram Followers -: जितने भी आपके हो।

Instagram I’d – #####

What’spp number -: **********

Looking forward to work with you.

Waiting positive response.

Thanks,

Regards – Abcd

इस फॉर्मेट को आप ब्रांड्स को डायरेक्ट ईमेल कर सकते हैं.

कोलाब्रेशन के लिए ब्रांडों को ईमेल कैसे करें

अब जानते हैं की आप उन्हे ईमेल कैसे करेंगे। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाना है और वह ब्लॉगर्स सर्च करना है, अब आप उन ब्लॉगर्स की प्रोफाइल पर देखो की उन किन ब्रांड्स के साथ काम किया हुआ हैं,

ध्यान रखें आपको अपने फॉलोअर्स के मिलते-जुलते ब्लॉगर्स को ही अप्रोच करना है, यानी अगर आपके फॉलोअर्स 2000 हैं तो आपको 2000 वाले ब्लॉगर्स की प्रोफाइल पर जाना है।

अब आप देख रहे हैं किसी ब्रांड को टैग कर रखा है तो आप वहां से उन ब्रांड की प्रोफाइल पर जाओ।

अब आप उन ब्रांड के ईमेल या संपर्क पर क्लिक करें और उन डायरेक्ट वो फॉर्मेट ईमेल करना, थोड़ा सबर रखना अगर उन ब्रांड्स को आपके साथ काम करना होगा, वो आपको जवाब जरूर देंगे।

ये दो तरिके काफ़ी उपयोगी हैं और ऐसे आपकी प्रोफाइल धीरे धीरे ग्रो करना शुरू कर देंगे, और आपको सहयोग (collaboration) भी मिलेंगे।

इस तरिको से ब्रांड के पास आपके ईमेल सेव होते हैं, और वो फ्यूचर में आने वाले काम आपके साथ जरूर करेंगे।

इंस्टाग्राम द्वारा ब्रांड कोलाब्रेशन कैसे खोजें

 how-to-find-brands-collaboration-on-instagram-Hindi

अब अगर आपको डायरेक्ट उन ब्रांड्स को अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स के जरिया भी फॉर्मेट भेजने हैं,

उसके लिए भी आपको एक फॉर्मेट रेडी करके दे रहे हैं, आप चाहो तो उसे ही भेजो अपनी डिटेल्स डालकर.

Hi,My name is ABCD, I am a Instagram Influencer,

My Instagram user id @abcd

My currently Instagram followers are 1k+ and my engagement is pretty good. I received “No. Of Likes” likes and “No. Of Reach” reach on post.

I can easily promote any stuff by pictures or video.

I came across your profile and I find your products quite attractive.

I’m interested in collaborating with you and if you’re interested then please reply to this message.

Looking forward to Positive response.

Thanks,

My contact details are :- Mobile no. 9xxxxxxxxx

Email id -: abcd @gmail.com

ये सब आपको वस्तु विनिमय कोलाब्रेशन (barter Collabration) का तरिका बताता है, और प्रमोशन के लिए भी वही ही ट्रिक काम आएगी बस कोलाब्रेशन(collabration) की जग प्रमोशन लाइक दो।

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खास फॉलोअर्स हैं तो आप पेड प्रमोशन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप शुरुआती हैं और आपके फॉलोअर्स कम हैं, तो आप बार्टर कोलाब्रेशन के साथ ही जाए, धीरे-धीरे आपको हर तारिके के ऑफर मिलने लगेंगे।

अन्य पढ़े

आईपीएल इतिहास, टीम, मालिकों की जानकारी और ये हारकर भी पैसे कैसे कमाते है ?

फोग मशीन क्या है ? इसके क्या उपयोग है ?

मेटावर्स क्या हैं ? इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है ?

इंस्टाग्राम में फ्री में फोल्लोवेर्स कैसे  बढ़ाये ?

1 thought on “कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं | Barter collaboration in Hindi?”

  1. Mai Ritu gahlot.. Mai Bikaner rajsthan se hu… Mai ek blogger और influencer hu Insta pr… Meri you tube I’d@ritugahlot8266 h.. Mai pichle 1sal se bloging कर rhi hu

    Reply

Leave a Comment