How to Get More Instagram Followers for Free in Hindi 2023 – Instagram followers free hack organically

How to increase followers on Instagram in Hindi 2022,Instagram followers free hack organically,best hashtags for instagram for likes and followers,How to increase followers organically in hindi.

हेलो दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे  Instagram par follower kaise badhaye free में और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हो स्के और अच्छी खासी कमाई भी कर स्के।

How-to-increase-followers-on-instagram-in-hindi-2022

तो चलिए दोस्तो अपनी पोस्ट शुरू करते हैं कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं हिंदी में

How to increase followers on Instagram in Hindi 2022

तो अब हम जाते हैं की कैसे आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स (Followers) को बढ़ा सकते हैं,

आप जो भी पोस्ट करनी पसंद करते हैं तो कोशिश किया किजिये की इसे थोड़ा क्रिएटिव (Creative)  बना कर पोस्ट करे, आप अगर इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट करता है तो ये कुछ बातें अपनी आदत में ले।

1. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आप अपनी इमेज (Image) को किसी भी ऐप की मदद से किसी ग्रिड मेकर ऐप से स्क्वायर क्रॉप(Square Crop) कर ले। इस से पेज में डाली हुई पोस्ट दिखने में अच्छी लगती है बाकी अगर आपको ये पसंद नहीं है तो आप ना करे।

2. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आप उसके सभी विकल्प को बढ़े ध्यान से पढ़े या समझे, जैसे एक विकल्प उसमे सबसे पिछले में आता है वैकल्पिक पाठ लिखें (Write alt text) हम अक्सर ये विकल्प पर ध्यान नहीं देते हैं और इसे पूरा किया बिना अपनी पोस्ट करते हैं, आप उसके नंगे में अच्छे से पढ़कर उसे जरुर किया करे।

3. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हम कभी कभी कुछ लिखना पसंद नहीं करते हैं और इसे आप की फीड में स्क्रॉल (Scroll) ज्यादा होते हैं, तो आप एक अच्छा सा कैप्शन (Caption) जरूर लिखे कोई भी पोस्ट करते हुए।

4. हम पोस्ट कभी कभी करते हैं लेकिन हमें हैशटैग के बरे में या तो मालुम नहीं होता है या हम ज्यादा हम पर ध्यान नहीं देते हैं, आप अच्छे से हैशटैग गूगल से लेकर अपनी पोस्ट के कैप्शन में लगा सकते हैं ताकि आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़े और आपके एंगेजमेंट रेट बढ़े।

5. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आप कोशिश करे की आप अपनी वो फोटो या जो भी आप पोस्ट कर रहे हैं उसे ज्यादा एडिट ना करे, जितना हो स्के आप उसे सिंपल (Simple) ही रखे।

सभी पॉइंट्स ध्यान में रख कर अगर आप पोस्ट करेंगे तो आपका पेज एक प्रोफेशनल पेज (Professional Page) जैसा दिखेगा और हम सब लोग हैं जो दिखता है वो ही बिकता है।

ये भी पढ़े :- कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

 Followers or Following meaning in Hindi :-

Followers का मतलब वो होता है जो लोग आपको फॉलो करते हैं यानि आपकी प्रोफाइल पर जो होराहा होता है वो उन सब में दिलचस्पी रखता है और मूल रूप से आपको फॉलो करता है।

Following का अर्थ इंटरनेट(Internet) की दुनिया में वो होता है जिन लोगो को आप फॉलो करते हैं, या जिन लोगो की सोशल लाइफ में आपको दिलचस्पी होती है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स और एंगेजमेंट रेट कैसे बढ़ाए?
How to increase followers & Engagements Rate on Instagram?

How-to-increase-followers-and-Engagements-Rate-on-Instagram-in-hindi?

 

जैसा की अगर आपका कोई बिजनेस से जुड़ा पेज है तो इंस्टाग्राम (Instagram) पर तो उसपर आप बिजनेस से जुड़े पोस्ट करेंगे तो हम पोस्ट पर आप कैप्शन (Caption, bio) में कुछ प्रेरक विचार लिखिए जिस से लोगो में दिलचस्पी (Curiosity) बढ़े और वो आपकी बाकी पोस्ट को देखना भी पसंद करे और ऐसे आपके पेज की engagements भी बढ़ जाएगी और अगर वो लोग सच में आपकी पोस्ट से प्रभावित होंगे तो आपको फॉलो (Follow) भी करेंगे।

देखो सिंपल सी बात है, अगर इंस्टाग्राम ने आपको कुछ फीचर दिए हैं पोस्ट करने के और पोस्ट करते समय एडवांस फीचर तो आप उन सब का इस्तमाल करो, इंस्टाग्राम ने वो फीचर डाले ही इसलिय हैं ताकी आप उनका इस्तमाल कर साको और अपना पेज अच्छे से बढ़ा स्को, तो अच्छे से समझ कर हर चिज को देखा करो और उससे क्या फायदा होता है वो सोचा करो।

ये भी पढ़े :- कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

अब जाने हैं की How to increase followers on Instagram without money in hindi?

Reels बना कर कैसे अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बड़ा स्के और engagement दर भी बढ़ाए?

How to get more followers on Instagram free in Hindi?

How-to-get-more-followers-on-Instagram-free-in-Hindi?

 

आप सबसे पहले वीडियो के लिए कोई अच्छा सा कंटेंट (niche) तय करे, और ध्यान रखे की niche वही हो जिस में आपका इंटरेस्ट(interest)हो।

अब अगर आपके वीडियो के लिए niche तय करें है तो अब आप उसपर काम करना शुरू कर दें।

आप जिस भी कंटेंट पर वीडियो बना रहे हैं उसी को जारी रखें, और कोशिश कर जितने अच्छे से वीडियो बनाना स्को तो बनाना और कम से कम रोज एक वीडियो जरूर डाले।

आप वीडियो बनाते समय बस एक बात ध्यान रखना की आपको स्मार्ट काम(Smart work) करना है नाकी मुश्किल।

अब आपने वीडियो बनानी शुरू कर दी है तो आए अब हम जांते हैं की

कैसे वीडियो को पोस्ट करे और क्या क्या ट्रिक्स अपने जिस्से हमारे इंस्टाग्राम पर जल्द से फॉलोअर्स बढ़ा स्के।

How to increase followers organically in Hindi 2022?

1. वीडियो (Reels) अपलोड करने का समय आप नोट करले, और जब भी आप वीडियो डालते हैं तो उसी समय में डाले।

2. वीडियो अपलोड करते समय आप अच्छे से ट्रेंडिंग हैशटैग दाले तक आपकी वीडियो की पहुंच अच्छी हो और उसके वायरल होने के भी चांस हो स्के।

3. अपनी वीडियो को also share to feed भी जरूर करे, ताकी जिन लोगो ने आपको फॉलो किया है वो इंस्टाग्राम चलते समय आपकी वीडियो देखे स्के और उसे लाइक कर स्के.

ये भी पढ़े :- मेटावर्स क्या हैं ? इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है ?

दैनिक अपडेट और इंस्टाग्राम पर लाइव
(Daily Stories and Live on Instagram) :

आपके इंस्टाग्राम की स्टोरी फीचर के बारे में जरुर सुना होगा राइट?

इस फीचर का इस्तेमाल हम एन्जॉयमेंट के लिए करते हैं, कभी अपने दोस्तों को टैग करके, कभी कुछ मजेदार वीडियो दलकर और कभी कुछ प्रेरक विचार (Motivational thoughts)दाल कर, 

लेकिन क्या आपको पता है आप इस इंस्टाग्राम स्टोरी के फीचर से फॉलोअर्स भी बढ़ सकते हैं, जी बिलकुल।। इसमें हम कोई भी फोटो या छोटी सी वीडियो क्लिप पोस्ट कर सकते हैं. जो 24 घंटे के बाद अपने आप expire हो जाता है, इसके अलावा आपकी स्टोरीज उन लोगो तक भी जाती है जो आपको फॉलो नहीं करते।

अगर आप डेली बेसिस पर अपनी प्रोफाइल पर स्टोरी डालते हैं तो इस से आप एक्टिव होते हैं और लोग आपको फॉलो करना भी पसंद करते हैं।

स्टोरीज पोस्ट(Stories POST) करते वक़्त उसमे लोकेशन और हैशटैग(Location & Hashtag) का इस्तेमाल जरूर करे, स्टोरी की रीच (reach)बढ़ जाएगी।  और engagements जितना ज्यादा बढ़ेगा आपके फोल्लोवेर्स बढ़ने के luck ज्यादा हो जायेंगे.

आप सबने इंस्टाग्राम पर ज्यादातर प्रोफाइल पर लिए जाने वाले नकली फॉलोअर्स का जिकर तो जरूर सुना होगा 

है ना? तो अब हम आपको बताते हैं उन नकली फॉलोअर्स के लेने के फायदे और नुक्सान।

इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स लेने के फायदे।
Benefits of fake followers on Instagram profile :-

1. जब लोग आपकी प्रोफाइल पर आते हैं या विजिट करते हैं तो सबसे पहली नजर में आपके फॉलोअर्स की संख्या देखते हैं, अब अगर आप डेली बेसिस (Regular Coverage) पर अपने फॉलोअर्स किसी अच्छी मैनेजिंग कंपनी से मैनेज करवाते हैं और बढ़ाने लगते हैं तो इस से आपकी प्रोफाइल आकर्षक दिखने लगेगी, और हम सब जनता है आज की दुनिया में जो दिखेगा वही बीकेगा।

 

2. आप अगर एकदम से अपनी प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या बधा लेटे हैं तो इस से सब को मालुम होगा की आप नकली फॉलोअर्स ले रहे हैं और वे आपकी प्रोफाइल को नपसंद करने लगेंगे, तो जरूरी है की आप जिस भी मैनेजिंग कंपनी से अपनी प्रोफाइल मैनेज करवा रहे हैं उनसे इस्की पूरी जानकारी ले और उनसे दैनिक आधार पर थोड़े थोड़े अमाउंट में फॉलोअर्स बढ़ने को कहे, 

इसे आपको यह मिलेगा की जब लोग देखेंगे की रोजना आपकी प्रोफाइल बढ़ रही है और इंस्टाग्राम भी देखेंगे तो उसे लगेगा कि लोग आपकी प्रोफाइल को पसंद कर रहे हैं और इंस्टाग्राम खुद से आपकी प्रोफाइल की असली ग्रोथ (Genuine growth) करनी शुरू कर देगी।

 

3. आप जिस भी मैनेजिंग कंपनी से अपनी प्रोफाइल मैनेज करवा रहे हैं उनसे ये सांझा करले की वो आपके रेगुलर बेस पर फॉलोअर्स भी बढ़े और आपकी हर एक पोस्ट पर आपके फॉलोअर्स के अनुसार लाइक्स दे, क्योंकि अगर लोग देखेंगे की आपके फॉलोअर्स की रकम ज्यादा है और पोस्ट पर लाइक्स एक भी नहीं तो वे समझ जाएंगे की आप नकली फॉलोअर्स ले रहे हैं।

 

4. ध्यान रखे इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स लेने से पहले ये देख ले की जिस मैनेजिंग कंपनी से आप फॉलोअर्स लेंगे वो असली भी है या नहीं, क्योंकि आज की इंटरनेट की दुनिया में काफ़ी फ्रॉड हो रहे हैं और लोग आपको कुछ देने का वादा करके आपके पैसे लेकर भाग जाते हैं या आपको ब्लॉक कर देते हैं।

इन सबी बातो को ध्यान में रख कर अगर आप इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स लेने का सोचेंगे तो आपकी प्रोफाइल से आप कफी अच्छा महीना का कमा सकते हैं और काफी प्रमोशन (Promotion) पा सकते हैं और पॉपुलर भी हो सकते हैं।

What is hashtag in Instagram in Hindi ?

What-is-hashtag-in-Instagram-in-Hindi ?

 

हैशटैग का इस्तमाल हम पोस्ट की engagements rate बढ़ाने के लिए और फॉलोअर्स (Followers) बढ़ाने के लिए करते हैं, आप गूगल(Google) par ट्रेंडिंग हैशटैग इंस्टाग्राम(Trending Hashtags Instagram) पर डालकर सर्च करके अपने पोस्ट के अनुसार अच्छे हैशटैग ले सकते हैं और उसे अपने पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

हैशटैग से आपकी वीडियो और पोस्ट के वायरल होने के काफ़ी चांस होते हैं, इस से आप काफ़ी लोकप्रिय हो सकते हैं और अपनी प्रोफ़ाइल के नाम से भी आप अपना हैशटैग बना सकते हैं।

जैसी मेरी प्रोफाइल का नाम @misskritugoyal है तो मैंने अपना हैशटैग ( #tag) #kritugoyal बनाया है, अगर आप पॉपुलर हो जाते हैं या वायरल तो लोग आपके हैशटैग को इस्तमाल करके वायरल होना चाहते हैं या आपकी नज़र में आना चाहते हैं।

अब हम जानते हैं के नकली फॉलोअर्स लेने से हमे क्या क्या नुकसान हो सकते हैं?

हम सभी जानते हैं कि अगर किसी चीज के कोई फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं, है ना?

तो यही नकली फॉलोअर्स लेने के लिए हममें इतने फायदे मिल रहे हैं तो इसके कुछ नुक्सान भी जरूर होंगे,

इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स के नुकसान
Disadvantages of fake followers on Instagram  -:

1. हम ये कह सकते हैं अगर हमारी मैनेजिंग कंपनी जिस से हम नकली फॉलोअर्स लेंगे वो अगर हमारी प्रोफाइल को ठीक से मैनेज नहीं करेंगे तो इसे हमरी प्रोफाइल इंस्टाग्राम से ब्लॉक हो सकती है, और इस से हमारी सारी महंत बेकर हो, और पैसे भी बरबाद हो जाते हैं।

2. कभी कभी ठीक  ट्राइक से मैनेज ना होने की वजह से प्रोफाइल की इंगेजमेंट रेट भी बेकर होती है और प्रोफाइल पूरी तरह से बारबाद होती है।

अन्य पढ़े 

आईपीएल बिजनेस मॉडल क्या हैं ? कैसे इससे टीम और उसके फ्रैंचाइज़ी कमाते है ?

बिजनेस क्या है ? ऑनलाइन करने वाले सबसे बेस्ट बिजनेस कौन से है ?

सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम क्या हैं ? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं 

कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

Leave a Comment