आईपीएल बिजनेस मॉडल हिंदी | IPL Business Model In Hindi

IPL Business Model, Merchandise Sales, Media rights, Title sponsorship, Brand sponsorship, Tickets Sales, Prize money, टाइटल स्पॉन्सरशिप, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री, पुरस्कार राशि, FAQs, इंडियन प्रीमियर लीग हिस्ट्री डेब्यू 2008।

हाय ! दोस्तों क्या आप जानते हैं BCCIखिलाड़ियों को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे  देने वाला क्रिकेट बोर्ड हैं लेकिन क्या आप जानते है BCCIये पैसे लाता कहा से है कौन इसे इतना पैसा देता है | IPLसे टीम कैसे कमाती हैं टीम का मालिक कैसे कमाता है | IPL से BCCI कैसे कमाता है | जो इन्हे पैसे देते है वो क्यूँ देते है इन्हे इतना पैसा | क्या आप जानते है ? 

IPL Business Model

IPL Business Model एक ऐसा मॉडल जिसमे इतना पैसा है की अंदाज़ा लगाना मुश्किल है | इसमें कौन सी टीम जीत रहीं हैं या हार रही है इस से फर्क नहीं पड़ता सभी टीमों को बराबर पैसा मिलता है सभी टीम के मालिकों को बराबर पैसा मिलता है और जीतने वाली टीम को अगर कुछ अधिक मिलता है तो सिर्फ पुरस्कार |

ये भी पढ़े :- इंस्टाग्राम में फ्री में फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये ?

IPL Business Model से पैसे कमाने के तरिके

  1. Media rights
  2. sponsorship
  3. Brand sponsorship
  4. Tickets Sales 
  5. Merchandise Sales
  6. Price money 

तो चलिए जानते हैं ये लोग IPL से कमाते कैसे है और ये IPL Business Model काम कैसे करता हैं |

मीडिया राइट्स (Media rights)

Media rights  फ्रैंचाइज़ी  का कमाई का सबसे बड़ा जरिया है ये वो चैनल होता है जो IPL मैच का ब्रॉडकास्ट करता है जब IPL शुरू हुआ (2008) तब से ये Rights 2018 तक के लिए 8200 करोड़ में इसे स्टार स्पोर्ट्स और सोनी मैक्स ने ये Media rights खरीदा था | यानि की इन  चैनल से हर साल 820 करोड़ की कमाई BCCIको होती है | और इसके बाद 2018 – 2022 तक इन चैनलों 16347 करोड़ में Media rights लिया BCCIइस कमाई का 40% हिस्सा फ्रैंचाइज़ी मालिकों में बाँट देता है | इससे हर ट्राम को हर साल लगभग 160 करोड़ की कमाई होती है | ये भी पढ़े :- इंस्टाग्राम में फ्री में फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये ?

टाइटल स्पॉन्सरशिप (Title sponsorship)

Title sponsorship फ्रैंचाइज़ी के कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया है इसमें IPL के Title को स्पॉनशर करने वाली कंपनियों से BCCI मोटा पैसा वसूल करती है |  2008 में DLF ने 5 सालो के लिए BCCIको 200 करोड़ रूपये दिए थे फिर  Pepsi ने अगले तीन सालो के लिए DLF के साथ मिलकर 240 करोड़ रुपए की डील की | इसके बाद 2018 – 2022 यानि की 5 सालो तक के लिए Vivo ने  BCCIको 2200 करोड़ रूपये टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए दिए | लेकिन 2020 में भारत और चीन के विवाद के कारण Vivo को टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटा दिया गया | और उसकी जगह Dream 11 ने ली | Dream 11 ने 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप के  220 करोड़ रूपये की डील की | टाइटल स्पॉन्सरशिप से जितना पैसा आता है BCCIउसमे से कुछ अपने पास रखकर बाकि का सारा पैसा टीम के फ्रैंचाइज़ी को बराबर बाँट को दे देता है | 

ब्रांड स्पॉन्सरशिप (Brand sponsorship)

Brand sponsorship हर टीम का एक Brand sponsor होता है अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा रोह आपने देखा होगा खिलाड़ियों के टीशर्ट लोअर पर ब्रांड्स के नाम और लोगो छपे होता है ये इन खिलाड़ियों के टीम का Brand sponsor होते है सिर्फ ब्रांड्स के नाम और लोगो सिर्फ टीशर्ट लोअर पर हिनी खिलाड़ियों के कैप, किट पर भी छपे  होता है इसमें  हर टीम का एक मुख्य स्पोंसर होता है और बाकि को – स्पोंसर होते है इसके अतिरिक्त टीम अपन खिलाड़ियों से वीडियो विज्ञापन भी बनवाते है इसके लिए काफी मोटा पैसा वसूला जाता है इसके अलावा काफी और भी स्पोंसर होते है जैसा की आपने  ग्राउंड में होल्डिंग, डिस्प्ले, स्टैंड्स  और भी बहुत सी चीजे दिखाई देंगी जिसपर ब्रांड के नाम और लोगो होते है 

टिकट बिक्री (Tickets Sales)

हर साल हर IPL  फ्रैंचाइज़ी कम-से-कम सात मैच अपने होम ग्राउंड पर  खेलती है जैसे की मुंबई टीम का होम वानखेड़े ग्राउंड  है  ऐसे में टीम के मालिक टिकट्स के दाम  हिसाब से तय करते है एक सर्वे के मुताबिक वानखेड़े  ग्राउंड जैसे एक मैच से लगभग 5 – 6 करोड़ रूपये की कमाई कर  लेते है इसमें से लगभग 70% से 80% फ्रैंचाइज़ी  मालिकों को मिलता है | 

Merchandise Sales

इसमें खिलाड़ियों के कपड़े, कैप, किट, बैट आदि को फ्रैंचाइज़ी अपना नाम लिखकर बेचती है इससे फ्रैंचाइज़ी मालिकों को अच्छा खासा फायदा होता है |

पुरस्कार राशि (Prize money)

प्राइज भी एक बहुत बड़ा जरिया है फ्रैंचाइज़ी के कमाई करने का  भी टीम IPL जीत जाती है उसे 50 % हिस्सा ही दिया जाता है |

IPL-Business-Model

अन्य पढ़े

आईपीएल इतिहास, टीम, मालिकों की जानकारी और ये हारकर भी पैसे कैसे कमाते है ?

फोग मशीन क्या है ? इसके क्या उपयोग है ?

मेटावर्स क्या हैं ? इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है ?

इंस्टाग्राम में फ्री में फोल्लोवेर्स कैसे  बढ़ाये ?

आईपीएल इतिहास में कौन ज्यादा मैच जीता?

Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस)

2017 से 2019 तक आईपीएल का इतिहास क्या है?

मुंबई इंडियंस 2017 में जीत और 2019 में भी , और इसके बीच में 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीती थी।

वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल इतिहास में कितनी टीमों की कप्तानी की है?

वह दिल्ली डेयरडेविल्स और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान हैं। उन्होंने स्टैंड-इन कप्तान के रूप में काम किया कभी-कभी भारत के मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति के दौरान, भारतीय टीम के लिए उप-कप्तान के रूप में भी काम किया।

क्रिकेट इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम कौन सी है?

हर एक टीम का अपना एक अलग टैलेंट हैं और फैन्स हैं तो ये तय करते हैं कि करना की कौन कौन से बेस्ट हैं, ये तो मुश्किल है लेकिन पास्ट के रिकॉर्ड्स को देखते हुए , हम ये कह सकते हैं की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है।

आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा लीग मैच किस टीम ने जीते हैं?

मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians)

आईपीएल इतिहास की सबसे कमजोर टीम कौंसी हैं?

किंग्स X1 पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ये कुछ ऐसी टीम है जो आईपीएल शुरू होने से लेकर अब तक नहीं जीती है, लेकिन आने वाले समय में देखते हैं ये जीतेंगे या नहीं।

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे अच्छी साझेदारी?

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स 215Runs* Wicket*2nd आरसीबी,Opp, एमआई (MI), मुंबई!!

2 thoughts on “आईपीएल बिजनेस मॉडल हिंदी | IPL Business Model In Hindi”

Leave a Comment