Metaverse kya hai (VR-AR)-Metaverse side-effects, Reality in Hindi

मेटावर्स उदाहरण (metaverse examples),ट्रेंड मेटावर्स Trend metaverse, Facebook metaverse, Metaverse meaning, मेटावर्स अनुप्रयोग (Metaverse applications), मेटावर्स ,मेटावर्स नुकसान metaverse side effects, benefits, Non-Fungible Tokens (NFT), Crypto coins metaverse, metaverse Zuckerberg
 
metaverse-meaning-in-hindi

 

Table of Contents

Metaverse Kya Hai in Hindi (मेटावर्स (मेटैवर्स) क्या है)

आज की दुनिया में जहां लोग एक दसरे से मिलने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करने लगे हैं, वही अनेक तरह के त्योहर (Festival) भी इंटरनेट (Internet) की दुनिया में सोशल मीडिया से ही मना रहे हैं!

सोशल मीडिया (Social media) की दुनिया में फेसबुक (Facebook) एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह सोशल मीडिया यूज करने वाले लगभग सभी लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

मेटावर्स शब्द का हिंदी में अर्थ – Metaverse Meaning in Hindi

What does Metaverse mean?

मेटावर्स (Metaverse) दो शब्दों से जुड़कर बना हुआ है Meta + Verse , जहां Meta का मतलब है ‘परे’ (Beyond) और Verse शब्द (Universe) से लिया गया है, जिसका मतलब है ‘ब्रह्मांड‘ (Universe),

इस तरह से मेटावर्स (Metaverse) का हिंदी में अर्थ हुआ ‘ब्रह्मांड से परे’ (Beyond Universe), ये शब्द दिखाता है कि भविष्य में इंटरनेट (Internet) और उससे जुड़ी चीजें कैसी होने वाली है!!

अगर हम आप से कहे की आप बिना किसी से मिले उससे मिलने जैसा अनुभव कर पाएंगे तो क्या आप हमारी इस बात का विश्वास करेंगे?

 

जी बिलकुल हम बात कर रहे हैं आभासी दुनिया की जहां लोग एक दसरे से बिना मिले भी बिल्कुल मिलने जैसा अनुभव कर पाएंगे और ये आने वाले कुछ सालो में संभव भी होगा ! यूजर्स घर बैठे किसी भी कोने से अपने मित्रों, रिश्तेदारों और परिवार से इस प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़ गए हैं मानो कि वे दूर ही ना हो। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लोग पैसा कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। तो हम इससे यह अनुमान लगा ही सकते हैं कि फेसबुक (Facebook) ने हमारे जीवन में एक अलग ही जगह बना ली है। मगर फेसबुक को बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नाम को बदलने का फैसला लिया है।

फेसबुक का उपयोग लोग मनोरंजन के लिए करते हैं, साथ ही लोग इसे आय के लिए मार्केटिंग (Marketing) के प्लेटफॉर्म की तरह भी इस्तमाल करते हैं

फेसबुक का नया नाम मेटा (Meta) रखा जा रहा है। जोकि मेटावर्स (Metaverse) शब्द से लिया गया है.

ये मेटावर्स क्या है?और फेसबुक के अपना नाम क्यों बदला और क्या होंगी इसकी विशेषताए, इस विषय पर हम चर्चा इस Article के माध्यम से कर रहे हैं।

तो आइये जानते हैं

मेटावर्स क्या है ?

मेटावर्स (Metaverse) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) द्वारा बनाया गया एक ऐसा विकसित प्लेटफॉर्म होगा जो सोशल प्लेटफार्म को एक अलग ही एडवांस्ड लेवल (Advance Level) से इस्तेमाल करने का अवसर देगा जिसकी मदद से आप वह सब कुछ कर सकते हैं जैसी आपने कल्पना की हो।

AR क्या है और इसका उपयोग क्या हैं ?

स्मार्टफोन वाला लगभग कोई भी व्यक्ति AR (augmented reality) तक पहुंच प्राप्त कर सकता है, जिससे यह ब्रांडिंग और गेमिंग टूल के रूप में VR से अधिक कुशल हो जाता है। AR  एक फोन के कैमरे या वीडियो देखने वाले के माध्यम से आभासी चित्रों और पात्रों को पेश करके सांसारिक, भौतिक दुनिया को रंगीन, दृश्य में बदल देता है। AR (augmented reality) केवल उपयोगकर्ता के वास्तविक जीवन के अनुभव को जोड़ रही है।

VR क्या है और इसका उपयोग क्या हैं ?

VR (Virtual reality) इन समान घटकों को एक वैकल्पिक दुनिया के पूरी तरह से कंप्यूटर-जनित सिमुलेशन का निर्माण करके दूसरे स्तर पर ले जाती है। ये इमर्सिव सिमुलेशन कंप्यूटर, सेंसर, हेडसेट और दस्ताने जैसे विशेष उपकरणों का उपयोग करके खिलाड़ी के लिए लगभग किसी भी दृश्य या कल्पना योग्य जगह बना सकते हैं। 

AR और VR की फुल फॉर्म क्या हैं ?

AR मतलब augmented reality और VR का मतलब Virtual reality है

कैसी होगी मेटावर्स की दुनिय ?

आज जिस तरह हम वास्तविक दुनिया में एक दूसरे के साथ मिलते जुलते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में हम संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) में एक दूसरे के साथ मिलना जुलना करेंगे। हालांकि, इन सब चीजों को अंजाम देने के लिए हमारे  वीआर बॉक्स का होना जरूरी होगा। यही नहीं इस वर्चुअल दुनिया (Virtual World) में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार (Avatars) होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स (Metaverse) में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं। यहां हम अपने रहने के लिए वर्चुअल घर और जमीन खरीद सकेंगे। मेटावर्स (Metaverse) पर हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को (Disco, Club) में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का मजा उठा सकेंगे, फिल्में देख सकेंगे। इस प्लेटफार्म से आपको असली और वर्चुअल दुनिया (Real and virtual world) में बहुत ही कम फर्क महसूस होगा। मेटावर्स (Metaverse) एक एडवांस्ड प्लेटफार्म होगा जिसकी मदद से आप ऐसा वर्चुअल एनवायरनमेंट बना पाएंगे मानो आप अपने लोगों के साथ ही जगह पर बैठे हों। आज दुनिया की बड़ी टेक जायंट कंपनियां मेटावर्स में बिलियंस ऑफ डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।

आप ऐसा अनुभव करोगे की मानो आप ऐसा असली में कर रहे हो

 

मेटावर्स के उदाहरण (Metaverse example)

इसे अगर हम किसी उदाहरण से समझते हैं जैसे की हम आजल मोबाइल से या इंटरनेट की मदद से अपने दोस्तो संग खेल खेलते हैं मगर अगर मैं आपसे कहु की आप अपने दोस्त संग खेलेंगे हकीकत में मगर वो इंसान होगा नहीं आपके पास लेकिन आप ये अनुभव करेंगे कि मनो वो इंसान आपके पास में ही बैठा हैं, मेटावर्स (Metaverse) आपकी कल्पना से जुड़ी सभी चीजों को अंजाम देगा जैसे फ्रेंड्स और फैमिली के साथ गेट टुगेदर (Get-Together), गेम्स खेलना, बिजनेस (Business) से जुड़े काम, शॉपिंग करना या कुछ सीखना। मेटावर्स बनेगा दुनिया का बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म

metaverse-crypto-coins-nft

मेटावर्स बनेगा दुनिया का बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म (metaverse business opportunities)

मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया (Virtual World) होगी। संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) की इस दुनिया में हम सभी का एक वर्चुअल प्रतिरूप होगा।
आज जिस तरह हम गेमिंग दुनिया में अपने कैरेक्टर के सामान और उसके अलग अलग कपड़े खरीदते हैं। उसी तरह मेटावर्स (Metaverse) की दुनिया में लोग अपने प्रतिरूप के लिए कपड़े, जूते,सामान और हेयर स्टाइल को सुधारने के लिए पैसे खर्च करेंगे।
 

Is Avatar is an example of Metaverse?

उसी के अनुसार मेटावर्स (Metaverse) पर वो लोग भी मौजूद होंगे जो लोगों के डिजिटल अवतारों (Digital Avatars) को कपड़े बेचने, हेयर स्टाइल सुधारने की सभी चीजे देंगे यानि बेचेंगे। कपड़ों, जूतों के कई बड़े ब्रांड्स (Brands) मेटावर्स (Metaverse)की दुनिया में कदम रखने की प्लानिंग करने लगे हैं। जल्द ही उनके वर्चुअल शॉप (Virtual Shop) इस प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे।
मेटावर्स पर इन चीजों को आप एनएफटी (Non Fungible Tokens) की सहायता से खरीद सकेंगे।  मेटावर्स से लोगो को एन्जॉयमेंट में हिनी बल्की कामई में भी फायदा होने वाला है, ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर एक तरफ कई लोग सेवाओं का लाभ उठाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इन सेवाओं को बेचकर खूब पैसा कमाएंगे। मेटावर्स (Metaverse) लोगों के लिए एक बहुत बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म (Business Platform) भी बनने वाला है।
 

हजार लोगों की होगी भर्ती

फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकेरबर्ग (Mark Zuckerberg) मेटावर्स (Metaverse) को हकीकत बनाने के लिए बड़ा निवेश कर रहे हैं. इसके तहत जुकेरबर्ग यूरोपीय यूनियन से 10 हजार तकनीकी एक्सपर्ट को नौकरी देंगे और 50 मिलियन डॉलर की रकम भी खर्च करेंगे. 

मेटावर्स एजुकेशन सिस्टम (Metaverse Education System)

भविष्य के इस बदलाव को देखकर स्कूलों को भी बदलना होगा। उन्हें अपने स्कूल का हूबहू प्रतिरूप मेटावर्स पर लाना होगा। आज कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म, न्यूज एजेंसियां, कपड़ों के बड़े ब्रांड्स आदि अपनी सर्विस को मेटावर्स पर लाने की पूरी तैयारी कर रहे हैं। मेटावर्स के आने के बाद एजुकेशन सेक्टर पूरी तरह बदल जाएगा। आज बच्चे स्कूल में जाकर पढाई करते हैं लेकिन मेटावर्स के बाद बच्चे वर्चुअल दुनिया में स्कूल जाकर पढ़ने का अनुभव लेंगे,
उस दौरान स्कूल में जाने की प्रासंगिकता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बच्चो की पढाई पूरी तरह वर्चुअल वर्ल्ड में बदल जाएगी , बच्चे बस एआर या वीआर बॉक्स अपनी आंखों पर लगाकर स्कूल का पूरा अनुभव पा सकेंगे।
 
Facebook-name-change-meta
 

फेसबुक का नया नाम क्या है?

Is Facebook name change to metaverse?  

मार्क जुकरबर्ग ने 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक को Meta नाम से परिवर्तन हुआ, यह मेटावर्स के ऊपर कई महीनों से अपनी स्पीच (speech) और इंटरव्यू में बता रहे थे कि ये फेसबुक को रीब्रांड करना चाहते है यानि कि फेसबुक को सोशल मीडिया नेटवर्क से बदलकर अलग तरह की कंपनी मेटावर्स (Metaverse) कंपनी बनाना चाह रहे हैं,
 
आपने कुछ समय पहले देखा होगा गूगल (Google) ने अल्फाबेट के नाम से अपनी पैरंट कंपनी बनाई थी, इसी तरह से फेसबुक ने एक पैरंट कंपनी Meta बनायीं है और उसी के अंदर सभी कंपनी जैसे फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) काम करेंगी.

मेटावर्स नुकसान (Metaverse Side Effects)

बाकी सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) की तरह शायद हो सकता है की लोग इसपर भी अपना ज्यादा समय अच्छे काम करने में नहीं, टाइम वेस्ट करने में लगे मेटावर्स भले ही लोगों को एक ऐसी दुनिया का अनुभव कर आएगा जो असली दुनिया के जैसी ही दिखेगी। मगर लोग अपने दिन का ज्यादा से ज्यादा समय इस पर लगा सकते हैं जिससे स्क्रीन टाइम भी बढ़ सकती है 
 
और निजी जिंदगी में भी इसके कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसे बच्चो की सेहत पर भी काफ़ी असर भी हो स्कता है, जहां बच्चे स्कूल में जाकर शारीरिक गतिविधियां (Physical Activities) कृते, वो घर पर वर्चुअल वर्ल्ड (VR) में पढ़ेंगे तो उनके शरीर या स्वास्थ्य  पर इसका बुरा असर भी हो सकता है | 
 

Q1. AR और VR की फुल फॉर्म क्या हैं ?

Ans. AR मतलब augmented reality और VR का मतलब Virtual reality है |

Q2. क्या Metaverse सुरक्षित हैं ?

Ans. हां , Metaverse जरूर सुरक्षित होने वाला है लेकिन यहां ये कहना मुश्किल होगा की ये 100 सुरक्षित ही होगा |

Q3. फेसबुक का न्य नाम क्या हैं ?

Ans. फेसबुक ने अपना नाम फेसबुक से बदलकर मेटा कर लिया है |

1 thought on “Metaverse kya hai (VR-AR)-Metaverse side-effects, Reality in Hindi”

  1. बहुत बढ़िया लिखा है! यह आपका ब्लॉग मुझे बहुत पसंद आया है। आपने विषय को गहराई से समझाया है। मैंने इसे पूरी तरह से आनंद लिया है और आपके विचारों को पढ़कर मुझे नई प्रेरणा मिली है। मैं आपके इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करता हूँ और आगे और भी अच्छी रचनाएँ लिखने की कामना करता हूँ। धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment