सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम क्या हैं | Google, Apple & Samsung Self repair Feature in Hindi

सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम क्या हैं, गूगल,सैमसंग, एपल सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम, सेल्फ रिपेयर द्वारा रिपेयर की जाने कमियाँ , मरम्‍मत करने की गाइडलाइन, सेल्फ रिपेयर द्वारा रिपेयर की जाने कमियाँ (Self repair features, apple self repair, apple self repair india, Self Service Repair, Apple Self Service Repair cost, Self repair features in Hindi)

इस पोस्ट में में हमने सेल्फ रिपेयर फीचर्स के बारे में बताया है तो इसकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़िये हम आशा करते है हमने इस लेख सेल्फ रिपेयर फीचर्स से रेलेटेड सभी फीचर्स का सम्पूर्ण ज्ञान दिया हैं | जानकारी के लिए आगे पढ़े

Google-Self-repair-feature-program-kya-hai.

सभी कंपनिया अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और उन्हें अधिक लुभाने के लिए तमाम कंपनियां सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर रही हैं।सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम में आमतौर पर सभी पार्ट्स रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। इस प्रोग्राम अनुसार कंपनियां अपने ग्राहकों को स्क्रूड्राइवर आदि जैसे टूल भी उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा डेमो वीडियो के जरिए ये कंपनिया अपने ग्राहकों को इस प्रोग्राम की जानकारी दी जाती है।

ये भी पढ़े :- कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

गूगल सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम 2022

Google ने 2022 में सेल्‍फ रिपेयर फीचर पेश किया है, जिसके अनुसार आप अपने फोन की मरम्‍मत खुद ही कर पाएंगे । इसके लिए आपको किसी दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा | आप अपने घर पर ठीक
कर पाएँगे
Google ने अपने पिक्सेल स्‍मार्टफोन के पार्ट्स प्रोग्राम के लिए iFixit एक ऑनलाइन मरम्मत समुदाय के साथ एग्रीमेंट किया है। यह चरण-दर-चरण फोन मरम्मत गाइड के साथ-साथ वास्तविक पिक्सेल स्मार्टफोन स्पेयर पार्ट्स की जानकारी देगा। वहीं ifixit.com पर आपको गूगल पिक्‍सेल स्‍मार्टफोन के पुर्जे खरीदे जा सकते हैं।

सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम से ठीक की जाने वाली कमिया

Google के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, सामान्य पिक्सेल फोन की मरम्मत के लिए स्पेयर पार्ट्स की पूरी सीरीज दी गई है। जिसमें बैटरी, रिप्लेसमेंट डिस्प्ले, कैमरा आदि की रिपेरिंग हो सकती है।

मरम्‍मत करने की गाइडलाइन

आप जिस पिक्‍सल फोन को रिपेयर करना चाहेंगे। इसमेंस्टेप बाय स्टेप गाइडलाइन बताई जाएगी। वर्तमान में Pixel 5a, Pixel 6 और Pixel 6 Pro के लिए गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं और जल्‍द ही बाकी पिक्‍सेल फोन की भी गाइडलाइन जारी की जाएँगी जाएगी।

ये भी पढ़े :- कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

एपल सेल्फ रिपेयरिंग प्रोग्राम

Apple ने पहली बार अपना सबसे पहले अपना सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम 2021 में लॉन्च किया था। सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत अब आप एपल के ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स खरीद सकेंगे और अपने आईफोन या मैकबुक या फिर आईपैड को खुद ही रिपेयर कर सकेंगे।

2019 में एपल ने पहली बार इस तरह का प्रोग्राम पेश किया था और इसके बाद स्वतंत्र मोबाइल रिपेयर दुकान वाले एपल के प्रोडक्ट के स्पेयर पार्ट्स खरीद सकते हैं। 2019 में सर्विस आम जनता के लिए नहीं थी।

इस प्रोग्राम का फायदा Mac यूजर को अधिक फायदा मिलेगा इससे ये किसी भी पार्ट को आसानी से सस्ते दामों में खरीद सकेंगे और चेंज भी कर सकते हैं और इसके साथ ही इससे निकलने वाला पुराने पार्ट्स को वापस देकर कुछ डिस्काउंट भी पा सकते हैं |

सैमसंग का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम

 Samsung-Self-repair-feature-in-hindi

Samsung ने भी हाल ही में सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत Samsung यूजर अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन को घर पर ही रिपेयर कर सकेंगे और बेकार पार्ट्स बदल सकते है | सैमसंग ने भी गूगल के जैसे iFixit के साथ ही साझेदारी की है. हालांकि सैमसंग का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम अभी फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही लॉन्च हुआ है परन्तु जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता हैं |

निष्कर्ष :- इस लेख में हमने फ्यूचर में आने वाले सेल्फ रिपेयर प्रोगाम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी की है जिसके द्वारा आने वाले समय में सभी अपने फ़ोन में होने वाली को कमियों को खुद से रिपेयर्स कर सकेंगे | इससे फ़ोन में लगने वाली चीजों में ओर्जिनल परतसबमिलेँगे और काफी सस्ते दामों में मिलेगा |

नोट :- यदि हमारे द्वारा साँझा किये गए लेख में आपको लगता है की हमसे त्रुटि हुयी है तो हमे मेल करे Sampark@fogmac.com पर हम जल्द ही इसे अपडेट करेंगे |

अन्य पढ़े

कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

होस्टिंग  क्या है ? कौन सी होस्टिंग लेनी चाहिए ?

आईपीएल इतिहास, टीम, मालिकों की जानकारी और ये हारकर भी पैसे कैसे कमाते है ?

आईपीएल बिजनेस मॉडल क्या हैं ? कैसे इससे टीम और उसके फ्रैंचाइज़ी कमाते है?

FAQS

Q1. गूगल पिक्सेल बैटरी को बदलने में कितना खर्च आता है ?

Ans. इसमे काफ़ी खरचा आ जाता है, लेकिन गूगल में पड़ी जानकारी के हिसब से 69$ हैं।

Q2. गूगल पिक्सेल क्या हैं ?

Ans. गूगल पिक्सेल पिक्सेल गूगल द्वारा बनाये गए फ़ोन का नाम है |

Q3. क्या गूगल पिक्सेल मरम्मत योग्य है?

Ans. टेक दिग्गज ने iFixit के साथ साझेदारी की है और अपनी Pixel फोन सीरीज के लिए रिपेयर किट पेश करेगी। कंपनी 2017 में लॉन्च किए गए सभी Pixel स्मार्टफोन्स के लिए रिपेयर किट देगी।
इसका मतलब है कि Pixel 2 यूजर्स को सेल्फ-रिपेयर किट भी मिल सकेगी।

कैसे ठीक करें इनकमिंग कॉल सेटिंग्स में कोई निकटता सेंसर विकल्प (no proximity sensor) नहीं है?

1. सेंसर के पास की गंदगी और धूल को साफ करें.धूल और गंदगी भले ही बड़ी समस्या न लगे,
लेकिन एक बार जब ये जमा होने लगती हैं, तो ये आपके फोन के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
अगर धूल आपके निकटता सेंसर को अवरुद्ध कर रही है, तो यह इसका पता लगाने से रोक सकता है.

2. यह जांचें कि क्या कोई स्क्रीन गार्ड इसे रोक रहा है।

3. अपना फोन अपडेट करें और अपने डिवाइस को रीसेट करें

4. अपने डिवाइस के निकटता सेंसर (proximity sensor) को फिर से कैलिब्रेट करने के लिए ऐप का उपयोग करें।

Leave a Comment