Find My Device App क्या है ? खोया हुआ फ़ोन कैसे ढूंढे ?

Find My Device ऐप क्या हैं, Find My Device ऐप के लिए आवश्यक हैं, Find My Device ऐप को फ़ोन में कैसे सेटअप करें, Find My Device ऐप का उपयोग कैसे करे, Find My Device ऐप से हैकिंग प्रैंक कैसे करे, Play Sound, Secure Device, Erase Device,खोया हुआ फ़ोन कैसे ढूंढे ?

क्या आपका फ़ोन गुम हो गया हैं ? आप अपना खोया हुआ फ़ोन वापस पाना चाहते हैं ? या अपने खोये हुए फ़ोन में पड़े डाटा को लेकर परेशान है ? तो घबराये नहीं हम बताते हैं अपना फोन कैसे वापस पाए और डाटा किसी और के पास जाने से कैसे बचाए | इस ऐप का उपयोग आप अपने दोस्तों संग उनके फ़ोन को हैक करने प्रैंक भी आसानी से कर सकते हैं ये हम आपको पोस्ट के लास्ट में बताएंगे कैसे प्रैंक कर सकते है

find my device

Find My Device ऐप क्या हैं

Find My Device App गूगल द्वारा बनाया गया एक प्रोडक्ट है ये जीमेल द्वारा फ़ोन को गूगल मैप का उपयोग करके Device का पता लगता है ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | और ये ऐप 100% फ्री है इसलिए इसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं |

Find My Device ऐप के लिए आवश्यक हैं

Find My Device ऐप के लिए 3 चीज की आवश्यकता होती हैं

  • क्योकि ये गूगल का एक प्रोडक्ट हैं तो गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को यूज़ करने के लिए एक Gmail Id का होना जरूरी हैं |
  • इसके उपयोग के लिए फ़ोन में Gps का ऑन होना आवश्यक हैं |
  • तीसरी जरूरी चीज है इसमें मोबाइल डाटा का ऑन होना

Find My Device ऐप को फ़ोन में कैसे सेटअप करें

Find My Device गूगल के द्वारा बनाया गया एक प्रोडक्ट् है जोकि एकदम फ्री है | गूगल ने इसे बनाया है इसलिए ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | इसको सेटअप के लिए कोई खास किसी प्रकार की जरूरत नहीं है वैसे तोह बिना ऐप के भी ये काम करता है लेकिन इस लेख से बता रहे हैं फ़ोन में सेटअप कैसे करे तो सबसे पहले फ़ोन में Gmail id से Gmail में Sign in कर लेना है उसके बाद फ़ोन में Gps ऑन करदेना है अब आपका डिवाइस तैयार है | आपको हमारी पोस्ट पंसद आ रही है? आगे और पढ़े

इस ऐप का उपयोग आप अपने दोस्तों संग उनके फ़ोन को हैक करने प्रैंक भी आसानी से कर सकते हैं ये हम आपको पोस्ट के लास्ट में बताएंगे कैसे प्रैंक कर सकते है

ये भी पढ़े:- बिजनेस क्या है ? ऑनलाइन करने वाले सबसे बेस्ट बिजनेस

Find My Device ऐप का उपयोग कैसे करे

अब अगर आपने Gmail से Gmail में Sign in कर लिया है और अब अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया तो चिंता न करे और किसी से फोन लेकर उसमे प्ले स्टोर पर जआकर सर्च करे Find My Device इसके बाद आपको उसे इनस्टॉल कर लेना है और जो फ़ोन चोरी हुआ या जिसे सर्च करना हो उसमे जिस जीमेल से Sign in किया था उसी से यह भी Sign in कर ले अब आपके आगे मैप में आपके फ़ोन का पता मिल वह कहा है और इसके बाद पास तीन ऑप्शन आएगा

  • Play Sound
  • Secure Device
  • Erase Device

Play Sound

Find My Device ऐप में Sign in करने के बाद सबसे पहला ऑप्शन आपको प्ले साउंड मिलता है | जब आप अपने फ़ोन के location के स्थान पर पहुंच जाओ उसके बाद प्ले साउंडपर क्लिक आपका फ़ोन जिसके पास भी होगा बजने लगेगा ये लगभग 5 मिनट्स बजेगा अगर आपका फ़ोन साइलेंट था तो भी परेशान न हो ये साइलेंट होने के बाद भी बजेगा अगर आपके फ़ोन के स्क्रीन पर साउंड ऑफ लिखा आजाये फिरसे इसे रिंग करे इससे आपको आपके फ़ोन ढूंढने में आसानी होगी

Secure Device

इस ऑप्शन से आप अगर आपके फ़ोन में स्क्रीन लोक नहीं है तो लॉक कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले Secure Device पर क्लिक करना पड़ेगा | और फिर एक रिकवरी मैसेज और फोन नंबर डालना है।

Erase Device

यदि आपका फ़ोन चोरी हुआ और उसमे कुछ ऐसा डाटा था जिसके बाहर आने से आपको बहुत हानि हो सकती है इस जगह पर Erase Device ऑप्शन आपके उपयोग का हो सकता है | Erase Device पर क्लिक करने से आपके फ़ोन का सारा डाटा मिट जायेगा

ये भी पढ़े:- आईपीएल बिजनेस मॉडल क्या हैं ? कैसे इससे टीम और उसके फ्रैंचाइज़ी कमाते है

Find My Device ऐप से हैकिंग प्रैंक कैसे करे

आप इसे मस्ती के लिए भी यूज़ कर सकते है जैसे की किसी के फ़ोन को बिना फ़ोन किये बजा देना लॉक कर देना लॉक स्क्रीन पर खुद के द्वारा लिखा मैसेज दिखाना इस ऐप का उपयोग आप अपने दोस्तों संग उनके फ़ोन को हैक करने प्रैंक भी आसानी से कर सकते हैं अपने दोस्त से प्रैंक करने के लिए सबसे पहले उसके फ़ोन में अपने जीमेल से sign in करले और उसे वापस दे दे

अब आप अपने फ़ोन Find My Device ऐप इनस्टॉल करे और उसी जीमेल से sign in करे जिससे आपने अपने फ्रेंड के फ़ोन में किया था और sign in के बाद आपको Play Sound, Secure Device, Erase Device तीन ऑप्शन दिखाई देगा आपको Secure Device पर क्लिक करना हैं

how to secure Android phone by find my device

अब आपके आगे लिख आयेगा Lock screen message इसमें आपको एक message लिखना है जिसको पढ़कर ऐसा लगे आपके दोस्त का फ़ोन हैकिंग रिस्क में है जैसे की Hacking attack risk high please switch of your device लिखकर दुबारा Secure Device पर क्लिक कर दो | अब आपके दोस्त की स्क्रीन ब्लैक हो जाएगी और ये Hacking attack risk high please switch of your device message दिखाई देगा |

ये भी पढ़े:- बिजनेस क्या है ? ऑनलाइन करने वाले सबसे बेस्ट बिजनेस

निष्कर्ष :- कई बार हमारा फ़ोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है कई लोगो को इसे अपना फोन बचने के लिए ढूंढते है तो कई उसमे पड़ना उनका डाटा बचने के लिए परेशान होते है | इस लेख में हमने बताया है की कैसे खोये फ़ोन को पाया जाये या उसमे पड़ा डाटा हटाया जा सके |

अन्य पढ़े

आईपीएल बिजनेस मॉडल क्या हैं ? कैसे इससे टीम और उसके फ्रैंचाइज़ी कमाते है ?

बिजनेस क्या है ? ऑनलाइन करने वाले सबसे बेस्ट बिजनेस कौन से है ?

सेल्‍फ रिपेयर प्रोग्राम क्या हैं ? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ?

कोलाब्रेशन और प्रचार क्या हैं ? और इसका उपयोग करके इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते है ?

FAQS

Q1. Find My Device ऐप क्या हैं ?

Ans. Find My Device एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से कोई भी अपने खोये हुए फ़ोन को आसानी सेखोज सकता है |

Q2. हैकिंग प्रैंक कैसे करे?

Ans. हैकिंग प्रैंक करने के लिए Find My Device ऐप का उपयोग किया जा सकता है इसमें अपने दोस्त के फ़ोन में अपना जीमेल दाल दे और उसी जीमेल से अपने फ़ोन में Find My Device ऐप में sign in करके Secure Device में जाकर Hacking attack risk high please switch of your device लिखकर दुबारा Secure Device पर क्लिक करके

Q3.Find My Device ऐप कहा से इनस्टॉल करे ?

Ans. Find My Device ऐप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है |

Leave a Comment