Who is Pradeep Mehra|Pradeep Mehra Story in Hindi 2022

Pradeep Mehra, Age, Family, Pradeep Mehra story in hindi, Pradeep Mehra Life Story In Hindi, Inspirational Boy Story, Inspirational Story, pradeep mehra educational qualification, Noidas midnight runner Pradeep Mehra in hindi

हाली में एक वीडियो वायरल हुई जिसमे रातो रात एक आम लड़का स्टार बना गया.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक लड़का रहा करता था जिसका नाम प्रदीप मेहरा है ये अपने पुरे परिवार के साथ अल्मोड़ा में रहता था अब नोएडा में रहता हैं। प्रदीप की उमर 19 साल हैं।
ये नॉएडा में बड़े भाई के साथ रहकर जॉब करने लगा, अब ये लड़का रोज़ 10 किलोमीटर भागते हुए घर जाता है फर खाना पकता है |

प्रदीप मेहरा लाइफ स्टोरी हिंदी में

प्रदीप मेहरा फिल्हाल नोएडा में रहता है | इनका बचपन का सपना है भारतीय सेना में भरती होने का और फिर ये अपने सपने को पुरे करने के लिए तयारी मेंजुटा रहता है |

वो रोज़ाना सुबा से लेकर श्याम तक जॉब करते हैं और दौड़ न लगाने के लिए समय न मिल पाने के कारन जॉब से फ्री होकर रोज़ 8 से 10 किमी भागते हुए घर जाता हैं। संघर्ष भरी जिंदगी में ये रोज सुबह जल्दी उठते हैं। और खाना बनाते हैं और फिर सेक्टर 16 में मैकडोनाल्ड (MacDonald) में काम करते हैं। और फिर काम से फ्री होकर ये भागकर घर जाते हैं और वापस खाना बनाते हैं।

प्रदीप मेहरा इंस्पिरेशनल बॉय फैमिली स्टोरी हिंदी में

pradeep-mehra

बात अगर हम इनकी परिवार की करते हैं तो इनके साथ इनका एक बड़ा भाई रहता है जो नौकरी ही करता है, जोकि नाइट शिफ्ट में काम करते हैं
इनकी मां भी है जो दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट हैं, उनको टीबी की बीमारी है और हाथो में सुजान और खून का संक्रमण भी है। उनके इलाज के लिए उनकी सैलरी से पूरा नहीं होता| इनकी मां का इलाज 9 महीने और अस्पताल में चलेगा

उनकी मां काफी बीमार हैं, जिनका इलाज दिल्ली के प्रताप नगर Tomar Multispeciality अस्पताल में चल रहा है। जहा उनकी मौसी उनकी माँ का देखभाल कर रही है | प्रदीप और उसका परिवार आर्थिक तंगी और परेशानियों से गुजर रहा है जिसकी वजह से दोनों भाई प्राइवेट नौकरी कर रहे है प्रदीप के मुताबिक दोनों भाई एक ही फैक्ट्रीमें काम करते है पर उनके सेक्टर अलग अलग है

इनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुई वीडियो से के लोगो ने मदद करने के लिए कहा है और बोहोत लोगो ने कर भी दी है, इनको डीएम ने कहा भी है की इनकी मां का इलाज वो करवाएंगे।
इन्हें अपनी मां के इलाज के लिए किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इनको लोगो ने काफ़ी मोटिवेट किया है, इनको बोला है की आपकी वीडियो बोहोत मोटिवेशनल हैं, और ये खुद भी लोगो की ऐसी बातो से मोटिवेट हो रहे हैं।

वायरल बॉय हमारे समाज और देश के लिए एक प्रेरणा है

हमारे समाज में बोहोत कम ऐसे कम उमर के बच्चे होते हैं जिनके पास ऐसा जस्बा होता है जिंदगी में कुछ करने का और अपने सपने पूरे करने का।
प्रदीप की मेहनत को देखते हुए हम कह सकते हैं कि ये एक बहुत मेहनती इंसान हैं।

प्रदीप मेहरा की वायरल हुई वीडियो को फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने बनाया है।

रात को 12 बजे प्रदीप मेहरा रोड पर भाग रहे थे तो ऐसे कंधे पे बैग टंगे देखते उन्होन प्रदीप को लिफ्ट देने का ऑफर किया, लेकिन प्रदीप ने मन करदिया।

प्रदीप मेहरा और उनके बड़े भाई को गौतम बुद्ध नगर के डीएम श्री. सुहास लालिनकेरे (Sh. Suhas Lalinakere) ने बुलाया।
इनहोन लगभग प्रदीप से और उनके भाई से उनसे उनकी आर्थिक स्थिति जानी।
उन्होनें प्रदीप की एजुकेशन काउंसलिंग करने का भी कहा है।

Pradeep Mehra qualification | प्रदीप मेहरा शैक्षणिक योग्यता

प्रदीप मेहरा 12वीं पास हैं और अब वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास के कॉलेज या इंस्टीट्यूट से फ्री में पढ़ने के ऑफर आ रहे हैं

FAQS

  1. Q:- प्रदीप मेहरा की आयु क्या है?

    Ans:- प्रदीप मेहरा की आयु 19 वर्ष हैं |

  2. Q:- प्रदीप मेहरा क्या काम करता है ?

    Ans:- प्रदीप मेहरा मैकडोनाल्ड (MacDonald) में काम करते हैं।

  3. Q:- प्रदीप मेहरा का क्या सपना है ?

    Ans:- प्रदीप मेहरा का का सपना है की वो आर्मी में जाये और देश की सेवा करे

Leave a Comment