GB WhatsApp क्या है ?

GB WhatsApp क्या है ?

GB WhatsApp, WhatsApp का ही एक क्लोन ऐप है  यह एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही कस्टमाइज करने की सुविधा देता है | 

यहां आपको बिल्कुल WhatsApp की तरह ही चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलेगी |

इसमें हर एक चीज के लिए एक अनोखा फीचर हैं|

GB WhatsApp की विशेषताएं क्या है ?

GB WhatsApp की विशेषताएं क्या है ?

GB WhatsApp में काफी सारी विशेषताओं के साथ बनाया हैं

उन सभी सुविधाओं का उपयोग आप स्मार्टफोन पर कर सकते हैं।

जैसे की ऑटो रिप्लाई, डीएनडी, स्टेटस डाउनलोड करें, कस्टम थीम, कमाल का फॉन्ट, दुसरो के मिटाये गए स्टेटस और मैसेज पढ़ने व देखने की सुविधा |

GB WhatsApp Special Features

GB WhatsApp Special Features

GB WhatsApp किस देश ने बनाया हैं ?

GB WhatsApp किस देश ने बनाया हैं ?

GB WhatsApp एक अमेरिकन कंपनी है। यह एक अमेरिका की कंपनी है जिसे अमेरिका के दो कंप्यूटर प्रोग्रामर ने बनाया था.  

GB WhatsApp और WhatsApp में अंतर

1. ऑफलाइन दिखकर मैसेज करना  GB - हाँ  WhatsApp - नहीं

2. ब्लैंक मैसेज भेजना GB - हाँ  WhatsApp -  नहीं

थीम पूरी तरह से कस्टमाइज का फीचर

GB WhatsApp के नवीनतम वर्ज़न की विशेषताओं में सबसे पसंदीदा फीचर, मेनू में, चैट डिस्प्ले में  थीम चुनने का फीचर दिया जाता हैं,

GB WhatsApp के नुकसान (*Disadvantages*) को जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें! Click Below