Gb whatsapp क्या है जीबी व्हाट्सएप के फ़ायदे-नुकसान क्या है ?

जीबी व्हाट्सएप (डाउनलोड करें, विशेषताएं, अंतर, थीम कस्टमाइज, फीचर, नुकसान, किस देश ने बनाया) (Download, Features, Differences, Theme Customize, Made)

हैल्लो ! तो दोस्तों WhatsApp एक ऐसा ऐप हैं जो हर किसी के फोन में मिलेगा ही मिलेगा आज WhatsApp को कौन नहीं जनता ? आज WhatsApp हमारे लिए एक काफी उपयोगी बन चूका है जिसे बच्चे, बूढ़े, लड़किया , औरते, सब ही यूज़ करते हैं WhatsApp सभी के जीवनी अहम भूमिका निभा रहा है और आपने भी WhatsApp तो यूज़ किया ही होगा लेकिन शायद ही आप GB WhatsApp के बारे में जानते होंगे |

तो इस लेख में हम आपको GB WhatsApp के बारे में जानकारी देने वाले हैं | GB WhatsApp क्या है ? GB WhatsApp के फायदे क्या है ? GB WhatsApp नुकसान क्या है ? GB WhatsApp कहा से डाउनलोड करें | GB WhatsApp के फीचर्स क्या है आदि जैसे सभी जानकारिया आपको इस लेख में देने वाले है | इसके बारे में जानने के आगे पढ़िए

GB WhatsApp

GB WhatsApp क्या है ?

GB WhatsApp WhatsApp का ही एक क्लोन ऐप है यहां आपको बिल्कुल WhatsApp की तरह ही मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलेगी | यह एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही कस्टमाइज करने की सुविधा देता है | इसमें हर एक चीज के लिए एक अनोखा फीचर हैं |

GB WhatsApp की विशेषताएं क्या है ?

GB WhatsApp में काफी सारी विशेषताओं के साथ बनाया हैं , और उन सभी सुविधाओं का उपयोग आप स्मार्टफोन पर कर सकते हैं। जैसे की ऑटो रिप्लाई, डीएनडी, लाइव स्थान साझा करें, एकाधिक संदेशों को निरस्त करें, अधिकतम साइज की वीडियो, तस्वीरें, ऑडियो भेजें, स्टेटस डाउनलोड करें, कस्टम थीम, कमाल का फॉन्ट, संदेश इतिहास, अपठित संदेशों को चिह्नित करें, अपना स्टेटस छुपाएं, दुसरो के मिटाये गए स्टेटस और मैसेज पढ़ने व देखने की सुविधा |

GB WhatsApp और WhatsApp में अंतर

विशेषताएँGB WhatsAppWHATSAPP
एक बार में दस्तावेज़ साझा करना100 30
मीडिया सांझेदारी 50 MB 15 MB
ऑफलाइन दिखकर मैसेज करना हाँ नहीं
स्टेटस डाउनलोड हाँ नहीं
कस्टम होम हाँ नहीं
कस्टम डिजाइन चाट हाँ नहीं
ब्लैंक मैसेज भेजना हाँ नहीं
डिलीट मैसेज दिखना हाँ नहीं

थीम पूरी तरह से कस्टमाइज का फीचर

GB WhatsApp के नवीनतम वर्ज़न की विशेषताओं में सबसे पसंदीदा फीचर, सभी मोड़ के साथ आपको मेनू में चैट डिस्प्ले में WhatsApp प्रोग्राम के किसी भी हिस्से की थीम चुनने का फीचर दिया जाता हैं, जिससे आपको अपना एक यूनिक चैट बॉक्स बनाने बनाने में सहायता मिलती है जो सबसे सुखद अनुभव देता है |

GB WhatsApp किस देश ने बनाया हैं ?

GB WhatsApp किस देश का है – तो आपको बता दे कि GB WhatsApp एक अमेरिकन कंपनी है। यह एक अमेरिका की कंपनी है जिसे अमेरिका के दो कंप्यूटर प्रोग्रामर ने बनाया था । हमे उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आ रहा है पढ़ना जारी रखें |

GB WhatsApp के नुकसान

GB WhatsApp का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह नियमित WhatsApp ऐप जितना सुरक्षित नहीं है। नियमित WhatsApp ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है, जबकि GB WhatsApp नहीं करता है। इसका मतलब है कि GB WhatsApp का उपयोग करके भेजे गए संदेशों को तीसरे पक्ष द्वारा पढ़ा जा सकता है। इसके साथ ही GB WhatsApp आपके फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में समस्या पैदा कर सकता है। GB WhatsApp बैटरी ड्रेनेज, ओवरहीटिंग और डेटा हानि का कारण माना जाता है। GB WhatsApp का उपयोग हमने ( यानि की मई और मेरे परिवार और दोस्तों ने ) काफी ने किया है हमने पाया की सभी के फ़ोन में 2022 में काफी चेतावनी आ रही है की GB WhatsApp डाटा चुरा रहा हैं | साथ ही ये GB WhatsApp प्ले स्टोर पर भी नहीं हैं और प्ले स्टोर पर गूगल वो ऐप नहीं रखता जोकि एंड्राइड यूजर के फ़ोन के लिए नुकसानदेह या रिस्की हो तो हम सोच सकते है GB WhatsApp सुरक्षित नहीं है |

निष्कर्ष :- GB WhatsApp के बारे में बारे काफी मिथ्य है की ये WhatsApp का ही अपग्रेड वर्ज़न है लेकिन हम आपको बतादे ये पूरी तरह से झूट है ये अपग्रेड नहीं है बल्कि WhatsApp का एक क्लोन हैं | इसके बारे में हमने सबकुछ इसमें बताया है ये कोई इंटरनेट से उठाया डाटा नहीं है बल्कि हमने खुद भी इसको यूज़ किया है हमारे फ़ोन में चेतावनी आयी की GB WhatsApp हमारा डाटा चोरी कर रहा हैं जिसकी वजह से हमने इसे हटाकर WhatsApp इनस्टॉल कर लिया | ये चेतावनी सभी फ़ोन में दिखाई नहीं देती ये कुछ फोनो में ही दिखाई देगी जोकि काफी सिक्योर है जैसे की सैमसंग के फ़ोन जिसमे knox security, मोटो के फ़ोन में जिसमे Think shild की सिक्योरिटी हो हॉनर (हवाई ) के फ़ोन में और Iphone में दिखाई देगी और भी फ़ोन्स में दिखाई दे सकती है लेकिन हमने इन्ही फ़ोन के अंदर ये चेतावनी पायी हैं |

FAQS :- GB WhatsApp के बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब हमने निचे दिए है |

Q1. क्या GB WhatsApp सुरक्षित है ?

Ans. नहीं , हमे नहीं लगता ये सुरक्षित है न तो ये प्ले स्टोर पर है नाही ये WhatsApp ऐप के जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन करता है साथ ही हमने इसका उपयोग करते हुए काफी चेतावनियां देखी है जिसमे इसके द्वारा डाटा चोरी करने की चेतावनी पायी है तो हम नहीं मानते की ये सुरक्षित है |

Q2. GB WhatsApp प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है ?

Ans. गूगल प्ले स्टोर पर उन चीजों को आने से रोकता है जिससे की उसके एंड्राइड यूजर को कोई सिक्योरिटी सम्बंधित समस्या हो | शायद इसलिए GB WhatsApp प्ले स्टोर पर नहीं है |

Q.3 GB WhatsApp किस देश का है ?

Ans. GB WhatsApp एक अमेरिकी कंपनी का है |

Q4. क्या GB WhatsApp WhatsApp का ही अपग्रेड वर्ज़न हैं ?

Ans. नहीं, ये WhatsApp का एक क्लोन मात्र हैं और इसमें काफी सरे फीचर्स है जोकि WhatsApp में नहीं है लेकिन ये WhatsApp के जैसे सुरक्षित नहीं है |

Q5. क्या हम व्हाट्सएप जीबी का उपयोग कर सकते हैं?

Ans. जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप ऐप से स्रोत कोड का उपयोग करता है, लेकिन बिना आधिकारिक लाइसेंस के। इसका मतलब है कि यह सत्यापित करने का कोई तरीका नहीं है कि सॉफ़्टवेयर सुरक्षित है और वायरस या मैलवेयर से मुक्त है। मूल व्हाट्सएप के विपरीत, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए सुरक्षा मानदंड मौजूद हैं।

Q6. ऑनलाइन होने पर मैं व्हाट्सएप पर ऑफलाइन कैसे दिख सकता हूं?

Ans. “अंतिम बार देखा गया” विकल्प बदलें
ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन लंबवत बिंदुओं पर क्लिक करें और “सेटिंग” पर जाएं। इसके बाद, “खाता” विकल्प पर क्लिक करें। आगे बढ़ने के लिए, आपको अगले मेनू में “गोपनीयता” विकल्प पर जाना होगा। वहां, आपको Same as last seen नाम के ऑप्शन क्लिक करना है अब आपके ऑनलाइन होने पर भी लास्ट सीन ही दिखेगा |

Leave a Comment