Google web stories क्या है ? | Web Stories Ka AMP Error Kaise Solve Kare?

गूगल वेब स्टोरी क्या है ?, किस डिवाइस से वेब स्टोरी कर सकते हैं?, वेब स्टोरी से ट्रैफिक, समस्या, वेब स्टोरी, (Google web stories, Seo friendly Web Stories, How to fix indexing issue, AMP Error (Fix) Solution, Web stories earning, Event Affiliate Marketing by Web-stories, Which device used to make web stories, Increase Traffic, FAQS)

नमस्कार दोस्तों, तो आज हम बात करते हैं Web Story के बारे में, आपने जरूर वेब कहानी के बारे में सुना होगा या हो सकता है आप इसपर कम भी कर रहे हो, अगर आपको नहीं पता है की वेब स्टोरी क्या होती है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की वेब स्टोरी होती क्या है? वेब स्टोरी के क्या फायदे हैं, वेब स्टोरी को कैसे Seo फ्रेंडली बना सकते हैं, वेब स्टोरी से कैसे लोग लाखो में ट्रैफिक लेकर आते हैं और वेब स्टोरी अपना रेवेन्यू कैसे बढ़ाए।
साथ ही हम ये भी जानेंगे की अगर आप Web Stories बनाते हैं और आपको Amp Invalid और वेब Story में त्रुटि (Errors) देखने को मिल रहे हैं, तो उन्हे हम कैसे हल करे। तो चलिये दोस्तों अब शुरू करें,

 Google-web-story-kya-hai-in-hindi-Amp-invalid-error-fix-2022
Web-Stories

Table of Contents

Web story क्या होती है?

आपने देखा होगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Story होती है, जो कुछ सीमित समय के लिए ही शो होती है, उसके बाद ऑटो गायब हो जाती है।
जैस इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, व्हाट्सएप इन सब पर आपको एक फीचर मिलता है, Story लगाने का, और ये story कुछ सीमित समय के लिए ही रहती है, जैसे की 24 घंटे तक आपके Social media Account पर शो करती है। ऐसे ही गूगल ने एक नया फीचर निकला है वेब स्टोरी का। आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट के लिए Web story बना सकते हैं और उनके जरिया अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। गूगल वेब स्टोरी में एक फीचर है जो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग हैं, वो ये है की बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की story एक सीमित समय के लिए ही रहती है, और फिर गायब हो जाती है, लेकिन गूगल वेब स्टोरी में ऐसा कुछ नहीं है, ये एक सीमित समय के लिए नहीं होता है, जैसे आपके द्वारा लिखे गए लेख रहते हैं, वही वेब story भी रहेगी। ये जब जब रैंकिंग में जाएगी, आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा।

किस डिवाइस से वेब स्टोरी कर सकते हैं?

बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की Story आप आसानी से फोन से कर सकते हैं, इसमे कोई मुश्किल नहीं है, लेकिन गूगल वेब स्टोरी अभी विकसित नहीं हुआ है, इसे आप अभी सिरफ लैपटॉप से ​​ही लिख सकते हैं, गूगल ने खुद बताया है की इसे अभी आप फोन और टैबलेट से नहीं लिख सकते हैं। तो इस मामले में वेब story को करने में थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन ये आपके ब्लॉग के लिए काफ़ी अच्छा फीचर सबित होगा।

ये भी पढ़े :- गूगल एडसेंस क्या हैं ? इसका अप्रूवल  कैसे ले टिप्स ट्रिक्स |

वेब स्टोरी को Seo friendly कैसे बनाये? (Web Story Seo {Search engine optimization})

गूगल वेब स्टोरी को Seo friendly के लिए आपको बस इसके निर्देश को फॉलो करना होगा, जैसे

  1. आपको इमेज की क्वालिटी पर पूरा ध्यान देना होगा.
  2. आपको यूजर को अच्छी जानकारी देनी होगी जिसे वो अच्छे से समझ पाए और उनके लिए इंफॉर्मेटिव हो।
  3. इस आकार के Logo को इस्तेमाल करे।
  4. टेक्स्ट को न ज्यादा बड़ा लिखे, न ज्यादा छोटा।
  5. एनिमेशन का इस्तेमाल जरूर करें।
  6. Story Description जरूर भरे।
  7. परमालिंक में स्टॉप वर्ड्स इस्तमाल ना करे, और हिंदी में परमालिंक ना लिखे। (अगर आपको नहीं मालुम हैं की स्टॉप वर्ड्स क्या होते हैं, आप गूगल पर सर्च कर सकते है)
  8. कम से कम वेब स्टोरी को 4 पेज के बनाए और अगर आपका ब्लॉग एडसेंस अप्रूव्ड है तो इसे कम से कम 8 पेज के बनाए।
  9. टाइटल को कम से कम 60-70 कैरेक्टर से छोटा रखे।
  10. अब अगर आपकी वेबस्टोरी तैयार हो गई है तो आप एक बार चेकलिस्ट जरूर चेक करे की वो पूर्ण शो कर रही है या नहीं। ( In Web story plugging by Google)
  11. Web story को तैयार करने के बाद, इसे Amp Valid टेस्ट जरूर चेक करे।
  12. अब ये सब करने के बाद ही आप अपनी webstory को indexing के लिए डाले।

*अगर आपको नहीं पता है कि एडसेंस अकाउंट क्या होता है, और ब्लॉग एडसेंस अप्रूव्ड कैसे करे, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करें

वेब स्टोरी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे ले? (Unlimited Web Story traffic)

गूगल द्वारा ये वेब स्टोरी का फीचर बहुत अच्छा है, ये आपकी रैंकिंग में भी बहुत मदद करता है, और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ता है।
इसके लिए आप कम से कम रोज एक वेब स्टोरी अपने ब्लॉग पर जरूर डाल दें। अगर आप रोज एक story करेंगे तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
और ध्यान रखे की वेब स्टोरी Seo फ्रेंडली ही करे, और उसे करने के बाद और Amp Valid जरूर चेक करे, उसके बाद ही आप इसे इंडेक्सिंग के लिए डाले। टाइम टू टाइम वेब स्टोरी को अपडेट भी जरूर करें, इससे रैंकिंग बढ़ेगी, और रैंकिंग बढ़ेगी तो ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

वेब स्टोरी Amp Invalid समस्या क्यूं होती है?

कभी कभी वेब स्टोरी में AMP INVALID Error आ जाता है, और सब को लगता है की उनके द्वारा story बनने में कोई गलती हुई है।
तो बहुत से लोग अपनी बनायी कहानी डिलीट कर देते हैं, और या समस्या में उल्झ जाते हैं की ये Error क्यों आ रहा है। और ऐसा करके आप अपनी सारी मेहनत को खतम कर देते हैं, कहानी को मिटाने के उपाय पाते हैं और जब दोबारा story बनते हैं तो फिर से उन्हे error आ जाता है।
तो कहानी को हटाना कोई समाधान नहीं है, इसके लिए हमने खुद से समाधान धुंढा है,
काफ़ी समय से हम जब web story कर रहे अपने ब्लॉग में तो हमें भी ये error देखने को मिल रहा था,
मैं बहुत परेशन थी की ये error को कैसे हल करे या फिक्स करे। मैने वेबस्टोरी को बार बार चेक किया, लेकिन मुझे समझ नहीं आया की क्या समस्या हो रही है, मेरे पास अब एक ही समाधान था की web story को डिलीट कर दू, फिर मैंने रात भर जाग कर वेब स्टोरी के बारे में रिसर्च की, क्योंकि मेरा बिलकुल भी मन नहीं था अपनी सारी मेहनत को खतम करने का, इस्लिये मैंने इसके बारे में रिसर्च की और मुझे मालुम हुआ की वेब स्टोरी में अगर आपको कोई समस्या होती है या इंडेक्सिंग और Amp रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम, तो आप वेब स्टोरी की प्लगिंग में जाकर सपोर्ट का सहारा ले सकता हो।
तो मैंने वह जाकर Amp invalid के title में क्लिक किया और वहा किसी ने पहले से ही उस error के बारे में चर्चा की हुई थी। तो प्लगिंग सपोर्टर्स ने बताया की ये error आपकी थीम या बाकी प्लगिंग से भी आ जाते हैं, कभी कभी कोई अन्य प्लगिंग वेब स्टोरी प्लगिंग में इंटरफेयर करने का प्रयास करती है, या अगर आपके पास डिफ़ॉल्ट थीम ना हो तो भी ये error आ जाते हैं।

ये भी पढ़े :- गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे |

Amp test Invalid की समस्या को हल कैसे करे? (Web-Stories Amp Error Fix within 5 minutes)

इस्के लिए मैंने वेब स्टोरी और Amp की प्लगिंग को छोरकर अन्य सभी प्लगिंग डीएक्टिवेट कर दी, फिर दोबारा मैंने Web story का Amp test किया और अब मेरा amp टेस्ट वैलिड (Valid) हो गया, मुझे लगा ये कोई तुक्का है, मैंने फिर से सबी प्लगिंग एक्टिवेट की और दोबारा अब AMP test किया तो अब मेरा amp test अमान्य (invalid) था,
तो अब मुझे ये मालुम हो गया था की समस्या किसी प्लगिंग से ही हो रही है।
इस्के लिए मैंने एक एक करके सभी प्लगिंग को deactivate किया और बार बार और Amp टेस्ट चेक किया, आप यकीन नहीं मानेगे मुझे जो मालुम हुआ, जो प्लगिंग हमारे Amp test को invalid कर रही थी वो प्लगिंग और कोई नहीं Ads inserter थी, मुझे भरोसा नहीं हुआ था लेकिन ये सच है, इस प्लगिंग की वजह से ही हमारी web story Amp test मे invalid थी।
मैं बस अपना अनुभव शेयर कर रही हूं आप लोगो के साथ, की अगर आपके साथ भी ये error है तो आप ये करके देख ले एक बार जरूर, क्योंकि वेबस्टोरी को हटाना कोई समाधान नहीं होता है, इसे बनाने में आपकी कड़ी मेहनत होती है, इसलिय ये अनुभव भी इस्तमाल करके जरूर देखे, क्या पता आपके में कोई और प्लगिंग की वजह से हो रहा हो, में ये नहीं कह रही की सिरफ ads inserter प्लगिंग में ही कमी हैं, जरूरी नहीं है, आपके में भी ये ही प्लगिंग समस्या दे रही हो, हो सकता है आपके में कोई अन्य प्लगिंग या थीम समस्या पैदा कर रही हो, तो एक बार जरूर चेक करे।
मुझे आशा है कि आपके मेरे अनुभव से कुछ मदद मिलेगी और अगर आपको मदद मिली है तो अपने अन्य दोस्तो संग इस पोस्ट को शेयर कर उनकी भी मदद करे।

वेब स्टोरी से ब्लॉग रेवेन्यू कैसे बढ़ाए? (Web story revenue – Earning increase)

अगर आप दैनिक एक वेब story करते हैं और आपके ब्लॉग में वेबस्टोरी से काफ़ी अच्छा ट्रैफिक भी आ जाता है तो अब बात करता है की इसे आप अपना राजस्व कैसे बढ़ा सकते हैं।

वेब story से Revenue बढ़ाने या कमाई करने के दो तरिके हैं,
  1. ऐडसेंस विज्ञापन से ब्लॉग revenue बढ़ाना।
  2. Affiliate मार्केटिंग या इवेंट एफिलिएट करें।

पहले हम बात करते हैं वेब story में ऐडसेंस विज्ञापन से ब्लॉग revenue कैसे बढ़ाए, सिंपल हैं, जैसे आप कोई लेख लिखते है और उसमे आप विज्ञापन लगकर ऐडसेंस से कमाई करते हैं, और blog revenue बढ़ाते हैं, वही वेब story में भी आप विज्ञापन लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े :- डोमेन क्या हैं? और इसे लेने की सही प्रिक्रिया | 

Web-Story Earning by Google Adsense Ads in Hindi


इस्के लिए आपको बस नीचे दी गई चिजो की जरूरत होगी।

  1. आपका ब्लॉग एडसेंस स्वीकृत होना चाहिए, तबी आप वेब कहानी में भी विज्ञापन लगा स्कते हैं, अन्यथा आप अलग से सिरफ वेब story में विज्ञापन नहीं लगा सकते।
  2. ये जरूर चेक करे की आपकी वेब स्टोरी Seo friendly हो, इसके लिए मैं आशा करती हूं कि आपने ऊपर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ा होगा।
  3. आपकी वेब स्टोरी में कम से कम 8 पेज होना अनिवार्य है, नहीं तो आपकी वेब स्टोरी में विज्ञापन नहीं दिखेंगे।
  4. जरा ध्यान दे की वेब story AMP टेस्ट में वैलिड हो।
    आगर आपकी वेबस्टोरी Amp test में अमान्य (invalid) हैं,तो इसका समाधान भी हमने ऊपर बताया है, मुझे आशा है कि आपने वो भी ध्यान से पढ़ा होगा।
  5. जरूरी चेक करे की आपकी वेबस्टोरी इंडेक्स हो रही है या नहीं।
  6. अपनी वेबस्टोरीज में विज्ञापन लगाने के लिए ये जरूर चेक करें कि आपने वो सबी स्टेप्स किए हो जिससे आपकी वेब स्टोरी में विज्ञापन शो करेंगे, अगर आपको नहीं मालुम हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उन निर्देश को पढ़ सकते हैं।

अगर आपने ये सब पॉइंट्स को एकदम थिक से पढ़ा और समझा हैं, तो आप भी अपने ब्लॉग का revenue आसन से बढ़ा सकते हैं, एडसेंस विज्ञापनों की मदद से ही।

अगर आपका ब्लॉग एडसेंस स्वीकृत (Adsense Approved) नहीं है और आपको एडसेंस स्वीकृत कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानना है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें , हमने वहा डिटेल में बताया है की एडसेंस अप्रूवल कैसे ले, और अगर आपको वेबस्टोरी में विज्ञापन कैसे शो करे ये भी नहीं मालुम हैं, तो भी क्लिक करें और डिटेल में समझें।

Click here

अब बात करते हैं की वेबस्टोरी से एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अपनी कमाई को कैसे बढ़ा सकते हैं।

वेब स्टोरी में बिना एडसेंस अकाउंट के पैसे कैसे कमाए (New Blogger Can Earn Without Adsense Approval)

वेबस्टोरी से काफ़ी लोगो के ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ा है साथ ही उनको एक नई कमाई का जरिया भी वेबस्टोरी ने दिया है।
आप एक तो ऊपर बताए गए तरिके से वेबस्टोरी से कमाई कर सकते हैं, और अगर आपका ब्लॉग फिल्हाल ऐडसेंस स्वीकृत नहीं है, तो चिंता मत करो आप फिर भी वेब story से कमाई कर सकते हैं।
आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग से वाकिफ हैं और एफिलिएट मार्केटिंग कर भी चुके हैं तो आपको ये करने में कोई समस्या नहीं होगी, आपको बस अपना कोई एक product चुनना होगा, जिसकी आप मार्केटिंग करोगे।
उदाहरण के लिए जैसे, मैंने एक उत्पाद चुना है जो कि Amazon का उत्पाद है बुक का।
अब मुझे इसके लिए जरूरी है तो एक अमेज़ॅन से जुड़े खाते की (Amazon Associate), जो बोहोत आसनी में बन जाता है। दूसरा मुझे इस पर अपने ब्लॉग में लेख भी लिखने होंगे, जो एकदम सही होने चाहिए, रिसर्च किया हुआ।

अब मैंने लेख लिख दिया है तो अब मुझे उसकी वेब story बनानी है, और लोगो को किताब के बारे में बताना है, अपना व्यक्तिगत राय साझा करना है, लोगो के साथ अपनी पसंद ना पसंद को शेयर करना होगा, लोगो तक सही जानकारी पहुचानी होगी, इसके बाद अब उने मुझ पर मेरे विचार पर भरोसा होगा, तो वो मेरे दिए गए Affiliate लिंक से क्लिक करेंगे, और अगर वो किताब खरीदें, या 24 घंटे तक अगर सिर्फ मेरे दिए गए लिंक पर क्लिक किया हुआ होगा, तो अगले 24 घंटे तक वो जो कुछ भी अमेजन से शॉपिंग करेंगे, उसका कमीशन मुझे मिलेगा।

इसमे अगर मैं दिन की 2 webstory बनाउ, एक लेख पर, तो मेरी आसान से कमाई हो सकती है और ट्रैफिक भी बढ़ सकता है ब्लॉग पर।
तो ऐसे आप इवेंट एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं, जैसे अगर आईपीएल चल रहा हो तो आप आईपीएल से संबंधित चिजो की एफिलिएट मार्केटिंग करे।

या फूड रेसिपी बता कर, खाने के समान की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। आप कोशिश करोगे, तो हजारो आइडियाज आपको मिल जाएंगे जो कर के आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं वेबस्टोरी से, और भरोसा करिए वेबस्टोरी से काफी अच्छे परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिलेंगे, अगर आप वो सब बातो को फॉलो करेंगे जो हमने आज इस लेख में बात की हैं.

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और इससे आपको कुछ मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो संग शेयर करे, जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, हमने आपकी मदद की है, आप बाकी की मदद करे इस लेख को शेयर करके।

अगर आपको हमसे कोई सवाल है, या कोई सलाह है मैं और हमसे इस लेख में कोई गलती हुई हो तो आप हमें जरूर संपर्क करें, कृपया बेझिझक पूछें और बताएं।

अन्य पढ़े

गूगल एडसेंस क्या हैं ? इसका अप्रूवल  कैसे ले टिप्स ट्रिक्स | 

गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे | 

डोमेन क्या हैं? और इसे लेने की सही प्रिक्रिया | 

FAQS

Q1. क्या वेबस्टोरी को फोन या टैबलेट से भी बनाया जा सकता है?

Ans. Google ने अप्रैल 2022 तक वेबस्टोरी का फीचर मोबाइल फ्रेंडली नहीं बनाया है, आप इसे लैपटॉप से ​​बना सकते हैं, लेकिन मोबाइल या टैबलेट से नहीं |

Q2. वेब स्टोरी में कम से कम कितने पेज होने चाहिए?

Ans. कम से कम 8 पेज की webstory जरूर बनाएं।

Q3. वेब Story से भी कमाई की जा सकती है?

Ans. हा, वेबस्टोरी की मदद से आप 2 तरिको से कमाई कर सकते हैं
1. गूगल एडसेंस विज्ञापन से (Google Adsense Ads)
2. बिना एडसेंस अकाउंट के एफिलिएट मार्केटिंग करें।(Without Adsense Approval Earning)

Q4. क्या ब्लॉग में ट्रैफिक वेबस्टोरी से बढ़ाया जा सकता है?

Ans. हा, आप अगर रोज एक वेबस्टोरी बनाएंगे तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ने लग जाएगा।

Q5. वेब स्टोरी के लिए कौनसी प्लगिंग बेस्ट (Best Plugging) हैं?

Ans. वेबस्टोरी के लिए सबी प्लगिंग अच्छी है, लेकिन मेरे राय से गूगल वेब स्टोरी प्लगिंग बेस्ट हैं, ये बाकी प्लगिंग की तरह ज्यादा क्रिएटिव नहीं है लेकिन मुझे लगता है की एक बार को अन्य प्लगिंग बंद हो, लेकिन गूगल की प्लगिंग नहीं।
इसमे अपडेट भी जल्दी मिलेंगे, और ये प्लगिंग wordpress के लिए भी रेटिंग में नंबर 1 पर हैं।

Leave a Comment