FM WhatsApp kya hai aur iske fayde aur nuksan kya hai ?

M WhatsApp क्या है, FM WhatsApp कहा से डाउनलोड करें, FM WhatsApp की विशेषताएं क्या है, FM WhatsApp और WhatsApp में अंतर, थीम पूरी तरह से कस्टमाइज का फीचर, FM WhatsApp के नुकसान, FAQS

हैल्लो ! तो दोस्तों WhatsApp एक ऐसा ऐप हैं जो हर किसी के फोन में मिलेगा ही मिलेगा आज WhatsApp को कौन नहीं जनता ? आज WhatsApp हमारे लिए इतना उपयोगी बन चूका है जिसे बच्चे, बूढ़े, लड़किया , औरते, सब ही यूज़ करते हैं WhatsApp सभी के जीवन में अहम भूमिका निभा रहा है और आपने भी WhatsApp तो यूज़ किया ही होगा लेकिन शायद ही आप FM WhatsApp के बारे में जानते होंगे |

तो आखिरी लेख में हमने GB WhatsApp के बारे में और इस लेख में हम आपको FM WhatsApp के बारे में जानकारी देने वाले हैं | FM WhatsApp क्या है ? FM WhatsApp के फायदे क्या है ? FM WhatsApp नुकसान क्या है ? FM WhatsApp कहा से डाउनलोड करें | FM WhatsApp के फीचर्स क्या है आदि जैसे सभी जानकारिया आपको इस लेख में देने वाले है | FM WhatsApp बारे में जानने के आगे पढ़िए

FM WhatsApp क्या है

FM WhatsApp क्या है ?

अगर आप FM WhatsApp को WhatsApp का अपडेटेड वर्ज़न समझ रहे है तो आप गलत है| FM WhatsApp WhatsApp का ही एक क्लोन ऐप है यहां आपको बिल्कुल WhatsApp की तरह ही मैसेजिंग, चैटिंग, वीडियो कॉलिंग आदि की सुविधा मिलेगी | यह एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह ही कस्टमाइज करने की सुविधा देता है | इसमें हर एक चीज के लिए एक अनोखा फीचर दिया गया है जोकि WhatsApp में नहीं हैं |

FM WhatsApp की विशेषताएं क्या है ?

FM WhatsApp में काफी सारी विशेषताओं के साथ बनाया हैं , और उन सभी सुविधाओं का उपयोग आप स्मार्टफोन पर कर सकते हैं। जैसे की ऑटो रिप्लाई, डीएनडी, लाइव स्थान साझा करें, एकाधिक संदेशों को निरस्त करें, अधिकतम साइज की वीडियो, तस्वीरें, ऑडियो भेजें, स्टेटस डाउनलोड करें, कस्टम थीम, कमाल का फॉन्ट, संदेश इतिहास, अपठित संदेशों को चिह्नित करें, अपना स्टेटस छुपाएं, दुसरो के मिटाये गए स्टेटस और मैसेज पढ़ने व देखने की सुविधा |

FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?

FM WhatsApp को सीधे गूगल प्ले स्टोर पर से डाउनलोड या इनस्टॉल नहीं किया जा सकता तो इसे कहा से डाउनलोड करे तो हम आपको बता दे ये गूगल के पालिसी का उलंघन करता है जिस वजह से ये गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है और इसे डाउनलोड करने के लिए chrome ब्राउज़र खोले और टाइप करे FM WhatsApp APK Download इसके बाद आपको जो पहली वेबसाइट मिलेगी आप वह से इसे डाउन लोड कर सकते है |

FM WhatsApp और WhatsApp में क्या अंतर हैं ?

विशेषताएँFM WhatsAppWHATSAPP
इमोजी इसमें ज्यादा और आकर्षित इसमें कम
हाई क्वालिटी इमेज इमेज की क्वालटी हाई इमेज की क्वालटी कम
फोंट्स और आइकॉन दिलचस्प फोंट्स समान्य
एक बार में दस्तावेज़ साझा करना100 30
मीडिया सांझेदारी 50 MB 15 MB
ऑफलाइन दिखकर मैसेज करना हाँ नहीं
स्टेटस डाउनलोड हाँ नहीं
कस्टम होम हाँ नहीं
कस्टम डिजाइन चाट हाँ नहीं
ब्लैंक मैसेज भेजना हाँ नहीं
डिलीट मैसेज दिखना हाँ नहीं

FM WhatsApp के नुकसान क्या हैं ?

FM WhatsApp GB WhatsApp से काफी सुरक्षित है ये नियमित WhatsApp ऐप जैसे ही नियमित WhatsApp ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है, जबकि GB WhatsApp नहीं करता है। इसका मतलब है कि FM WhatsApp का उपयोग करके भेजे गए संदेशों को तीसरे पक्ष द्वारा पढ़ा नहीं जा सकता है। लेकिन FM WhatsApp आपके फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में समस्या पैदा कर सकता है। FM WhatsApp बैटरी ड्रेनेज, ओवरहीटिंग और डेटा हानि का कारण माना जाता है। FM WhatsApp का उपयोगमैंने तो नहीं लेकिन मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी किया है हमने इसमें भी पाया की सभी के फ़ोन में फरवरी 2022 में काफी चेतावनी आ रही है की FM WhatsApp डाटा चुरा रहा हैं | परन्तु जल्द ही FM WhatsApp ने ये दवा किया की वर्ज़न में बग ( ऐप में तकनीकी खराबी या वायरस ) आ गया है जिसके कारण ऐसा नोटिफिकेशन आ रहा है और इसके कुछ समय ही बाद FM WhatsApp ने दूसरे वर्ज़न से अपडेट करने पर ये प्रॉब्लम फिक्स होने का दवा किया परन्तु ये भी GB WhatsApp के जैसे प्ले स्टोर पर भी नहीं हैं और प्ले स्टोर पर गूगल वो ऐप नहीं रखता जोकि एंड्राइड यूजर के फ़ोन के लिए नुकसानदेह या रिस्की हो तो हम सोच सकते है FM WhatsApp भी कम से कम WhatsApp जितना तो सुरक्षित नहीं है |लेकिन अगर कोई GB WhatsApp चलाना चाहता है तो वो ये उपयोग में ला सकता है |

निष्कर्ष :- FM WhatsApp के बारे में बारे काफी मिथ्य है की ये भी WhatsApp का ही अपग्रेड वर्ज़न है लेकिन हम आपको बतादे ये पूरी तरह से झूट है ये अपग्रेड नहीं है बल्कि WhatsApp का एक क्लोन हैं | इसके बारे में हमने सबकुछ इसमें बताया है ये कोई इंटरनेट से उठाया डाटा नहीं है बल्कि हमने खुद भी इसको यूज़ किया है फरवरी 2022 में हमारे फ़ोन में चेतावनी आयी की FM WhatsApp हमारा डाटा चोरी कर रहा हैं जिसकी वजह से हमने इसे हटाकर WhatsApp इनस्टॉल कर लिया | और कुछ FM WhatsApp ने सफाई देते हुए कहा की ये वर्ज़न में बग ( ऐप में तकनीकी खराबी या वायरस ) आ गया है जिसके कारण ऐसा नोटिफिकेशन आ रहा है और इसके कुछ समय ही बाद FM WhatsApp ने दूसरे वर्ज़न से अपडेट करने पर ये प्रॉब्लम फिक्स होने का दवा किया | ये चेतावनी सभी फ़ोन में दिखाई नहीं देती ये कुछ फोनो में ही दिखाई देगी जोकि काफी सिक्योर है जैसे की सैमसंग के फ़ोन जिसमे knox security, मोटो के फ़ोन में जिसमे Think shild की सिक्योरिटी हो हॉनर (हवाई ) के फ़ोन में और Iphone में दिखाई देगी और भी फ़ोन्स में दिखाई दे सकती है लेकिन हमने इन्ही फ़ोन के अंदर ये चेतावनी पायी हैं |

FAQS :- FM WhatsAppके बारे अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब हमने निचे दिए है |

Q1. क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है ?

Ans. नहीं , हमे नहीं लगता की ये व्हाट्सएप जैसे सुरक्षित है और नाही ये प्ले स्टोर पर है और प्ले स्टोर पर से उनको हटाता है जिससे उसको लगता है की उसके एंड्राइड यूजर को समस्या हो सकती हैं | तो मुझे नहीं लगता की ये उतना सुरक्षित है जितना की व्हाट्सएप हैं |

Q2. एफएम व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है ?

Ans. गूगल प्ले स्टोर पर उन चीजों को आने से रोकता है जिससे की उसके एंड्राइड यूजर को कोई सिक्योरिटी सम्बंधित समस्या हो | शायद इसलिए एफएम व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर नहीं है |

Q3. क्या एफएम व्हाट्सएप व्हाट्सएप का ही अपग्रेड वर्ज़न हैं ?

Ans. नहीं, ये व्हाट्सएप का एक क्लोन मात्र हैं और इसमें काफी सरे फीचर्स है जोकि व्हाट्सएप में नहीं है लेकिन ये व्हाट्सएप के जैसे सुरक्षित नहीं है |

Q4. क्या एफएम व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ?

Ans. नहीं,इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते | क्योकि ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है |

Q5. ऑफिशियल व्हाट्सअप और एफएम व्हाट्सअप में क्या अंतर है?

Ans.एफएम व्हाट्सएप में आपको ऑफिशियल व्हाट्सअप से ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने मिलते है |

Q6. एफएम व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है ?

Ans. क्योकि एफएम व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर के कुछ नियमो का उलंघन करता है |

1 thought on “FM WhatsApp kya hai aur iske fayde aur nuksan kya hai ?”

Leave a Comment