Upstox App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमायें ?

Upstox App क्या है, अपस्टॉक्स में demat खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है, Upstox के Referrals से पैसे कैसे कमाए, अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

क्या आप upstox  के बारे में जानना चाहते हो ? या कमाना चाहते हो ? तो घबराइए नहीं यह हम इन दोनों के लिए ही ये लेख लिख रहे है और इसमें इसके बारे में पूरी तरह से अच्छे से बताएंगे हमने इसे खुद से चेक किया है इसे हमने लगभग  7 से 8 महीने तक उपयोग किया हैं 

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरिके है उनमे से ही एक है जिसमे स्टॉक में ट्रेडिंग कर सकते है और अच्छे खासे पैसे है | रुकिए यहा हम ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के बारे में नहीं बताने वाले हैं यहा हम कुछ और ही बात करने वाले हैं | कैसे कमाने है पैसे ये तो आगे लेख को पढोगे तब पता लगेगा इसलिए इसे पढ़ना जारी रखे | 

Upstox App क्या है ?

Upstox एक एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग  / म्यूच्यूअल फण्ड / डिजिटल गोल्ड / IPOs  में इन्वेस्टमेंट  करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म  है | जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। यह भारत के मुख्य कम्पनियों में से शामिल  है जो पिछले 12 सालो से निवेशकों को बेहतरीन सुविधा देती आ रही है जिससे ये काफी विश्वशनीय हो चूका है।

मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Upstox के पीछे कई सारे निवेशकों का हाथ है जैसे की टाइगर  ग्लोबल । वहीं Upstox के अभी के समय में क़रीब 10 मिलियन से भी ज़्यादा इंस्टॉल हो चुके है | 

अपस्टॉक्स में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?

अपस्टॉक्स में खाता खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप खाता खोलने की प्रक्रिया को जल्दी से पूरा कर सकते हैं और एक बार में | हमारा सुझाव है कि आप सुनिश्चित करे की आपके पास अपना पैन और आधार कार्ड है।

अपस्टॉक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

यहाँ पर मैं आपको ऐसे तरिके के बारे में बताऊँगा | जिसकी मदद से आप आसानी से Upstox से पैसे कमा सकते हैं। तो फिर उन तरीक़ों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़े |

Upstox से वैसे तो दो तरीको से पैसे कमा सकते है दोनों से ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं परन्तु एक के लिए थोड़ा ज्ञान की जरूरत होगी और दूसरा काफी आसान है जिसे कुछ ही मिनट्स में सीखा जा सकता है |

  1. Upstox के Referrals के ज़रिए |
  2. Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए |

Upstox के Referrals से पैसे कैसे कमाए ?

इसके लिए सबसे पहले आपको आपको जरुरत पड़ेगी एक अपस्टॉक्स डीमेट अकाउंट की तो सबसे पहले पहले आपको डीमेट अकाउंट खोलना है | अब जब आप डीमेट अकाउंट खोल रहे हैं तो हमारे दिए गए लिंक से खोले इससे हमे Referrals 400 अमाउंट मिलेगा और अगर आप 100 रूपये इन्वेस्ट करते है तो 300 बोनस मिलेंगे | sign up करने के बाद हमे अपना नाम मेल करे Sampark@fogmac.com पर हम आपको कुछ न कुछ उपहार जरूर देंगे

सबसे पहले ऐसे खोले में डीमेट अकाउंट

स्टेप 1

यहाँ पर क्लीक करे Open Upstox Account

यहां ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप अपस्टॉक्स के डीमेट अकाउंट खोलने वाले पेज पर पहुंच जाओगे | अब आपको अपना नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर sign up करलेना है और सरे फॉर्म्स भरकर kyc करलेनी है इसके बाद आपको अपने अपस्टॉक्स के My Upstock प्रोफाइल पर जाना है आपको निचे Referrals नाम काऑप्शन मिलेगा उसमे जाना होगा

उसके बाद आपको निचे दिखाई दे रही इमेज जैसे दिखेगा इसमें आपको एक लिंक मिलेगा और उसके आगे कॉपी लिखा होगा कॉपी पर क्लिक करके आपको लिंक कॉपी करलेना हैं |

स्टेप 2

स्टेप 2 में आपको कॉपी किया हुआ लिंक निचे दिए गए फॉर्मेट वाले मैसेज में पेस्ट करके फ़ोन में जितने भी कांटेक्ट हो उन सब के पास भेजना हैं | एक मैसेज के साथ लिंक के आगे लिखे अगर आप पैसे कमाना चाहते है या पैसे कही इन्वेस्ट करना चाहते है तो इस लिंक से sign up करे | ये बिलकुल फ्री हैं | इससे कमाना कैसे है इसके लिए 24 घंटे बाद मै बताऊंगा आपको | अब आपको 24 से 48 घंटे इंतजार करना है और फिर से आपको Upstox के my account में जाकर Referrals सेक्शन में जाकर देखना है आपको कितना कमीशन मिला है | इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख ले |

Note :- आपको आपके कमाए हुए पैसो को बैंक में भेजने के लिए कम से कम एक ट्रेडिंग करनी होगी इसलिए 100 रूपये जोड़कर एक शेयर खरीद ले | इसके 24-48 घंटे बाद आपअपने दिमाग से कमाए हुए धन को आसानी से बैंक में भेज सकते हो |

Format for earning via upstox

क्या आप भी हमारे जैसे लिंक शेयर करके कमाना चाहते है तो आप भी अप्सटॉक्स के रेफरल प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं | अप्सटॉक्स के रेफरल प्रोग्राम से जुड़ने के लिए हमारे रेफरल लिंक का उपयोग करे और हमे अपना नाम मेल करे Sampark@fogmac.com पर हम आपको कुछ न कुछ उपहार जरूर देंगे | अप्सटॉक्स का रेफरल प्रोग्राम लिंक

स्टेप 3

अब आपको फिरसे वही लिंक कॉपी करना हैं और whatsapp इंस्टाग्राम फेसबुक आदि पर उस स्क्रीन शॉट के साथ लगाना है | अब आपको मैसेज आयेंगे लोगो के आने कैसे कमाए ये पैसे वही तरीका उहे भी बताये इस से आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं | अब इस तरिके को बार बार यूज़ करे

निष्कर्ष :- इस लेख को लिखने का उद्द्शेय हमारा बस इतना है की हम लोगो को पैसे कमाने का मौका दे सके जिससे की आप लोग भी कुछ पैसे कमा सके और दुसरो की भी मदद कर सके |

FAQS

Q1. Upstox एक डीमेट अकाउंट खुलवाने पर कितने कितने रूपये देता हैं ?

Ans. Upstox एक डीमेट अकाउंट खुलवाने पर 400 रूपये देता है + 300 अगर आपके द्वारा खुलवाए गए डीमेट कहते से कोई इन्वेस्टमेंट होती है तब |

Q2. क्या सच में Upstox एक डीमेट अकाउंट खुलवाने पर इतने पैसे देता हैं ?

Ans. हा

Q3. Upstox एक डीमेट अकाउंट खुलवाने पर इतने पैसे क्यों देता हैं ?

Ans. Upstox एक डीमेट अकाउंट खुलवाने पर इतने इसलिए देता है की अगर Upstox टीवी या और कही प्रचार करवाए वहां करोड़ो रूपये का खर्च आएगा परन्तु ये टीवी या और कही प्रचार न करके वो पैसे उन लोगो में दे रहे है जोकि इनके लिए डीमेट अकाउंट खुलवा रहे है

Q4. अपस्टॉक्स में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?

Ans. कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट

अन्य पढ़ें

Leave a Comment