गूगल एडसेंस अप्रूवल कैसे ले टिप्स ट्रिक्स 2023 | Google AdSense kya hai ?

गूगल एडसेंस पर एकाउंट कैसे बनाये, एडसेंस क्या होता है, एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये, एडसेंस के लिए बेस्ट थीम कौन सी हैं, एडसेंस में मैन्युअल एड्स या ऑटो एड्स लगाए, एडसेंस अप्रूवल क्यों रिजेक्ट होता है (Google AdSense Kya hai)

AdSense :- आज 21 मार्च 2022 को हमने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली जिसमे हमने अपने एक ब्लॉग के AdSense अप्रूवल के आये मेल का स्क्रीनशॉट था | हम ये देखकर हैरान हो गये की सिर्फ और सिर्फ 1 से 2 घंटो में ही 10 से 15 लोगो ने हमे मेसेज किया की हम उनकी वेबसाइट चेक करे और उनकी वेबसाइट पर जो कमिया है उन्हें ठीक करे या उन्हें बताये कुछ ने इतना भी बोला की उनकी वेबसाइट पर हम AdSense अप्रूवल दिलवाये और इसके बदले वो हमे AdSense से कुछ कमाई है हिस्सा हमेशा शेयर करेंगे और कुछ ने ये कहा की वो हमारे साथ काम करने को तैयार है अगर उनकी वेबसाइट AdSense अप्रूवड करवा दे |

हम कुछ मेल भी आये हमे इसके लिए तो हमने सोचा क्यों ना इसके बारे में एक लेख लिखे जिसमे बताये की एडसेंस क्या हैं कैसे अप्रूवल ले कैसे कमिया सुधारे और इससे जुडी काफी और जानकारिया इस लेख में हम आपको बताएंगे | हमारे द्वारा इसमें एडसेंस की वो सब जानकारिया एक ही लेख में मिलेंगी जिनके लिए आपको काफी परेशान होना पड़ता हैं और इसके साथ ही हम अपना टाइम निकालकर अपनी कम्युनिटी के लोगो की हेल्प करेंगे

what-is-Google-Adsense-and-how-to-set-up-adsense-account-in-hindi-2022

AdSense क्या होता है ?

AdSense एक गूगल का प्रोडक्ट है जो पब्लिशर के वेबसाइट या ब्लॉग पे automatic text, image और video के ads दिखता है और इसके बदले ब्लॉगर को पैसे देता हैं ज्यादातर ब्लॉगर इसी के ऊपर निर्भर करते है | अगर आपकी ब्लॉग डसेंस अप्रूवड है, तब जाके आप अपने ब्लॉग पे इसकी एड्स डाल सकते है | और इसके बदले एडसेंस आपको पैसो का भुगतान करेगा |

ये भी पढ़े :- डोमेन को रजिस्टर करने की सही प्रक्रिया क्या क्या है और किन बातो का ध्यान रखे ?

एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये ?

एडसेंस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले गूगल में जाये और उसमे AdSense sign up लिखकर सर्च करे इसके बाद आपको पहली वेबसाइट को खोलकर उसमे गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके उस Gmail से sign up कर ले | उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसको भरकर Start using AdSense पर क्लिक करना | इसके बाद आपका AdSense अकाउंट बनजायेगा |

एडसेंस के लिए बेस्ट थीम कौन सी हैं

एडसेंस अप्रूवल में एक महत्त्वपूर्ण रोल थीम का भी होता है की वो थीम रेस्पॉन्सिव हैं या नहीं अगर वो थीम रेस्पॉन्सिव है तो इसे ब्लॉग में उपयोग कर के अच्छे से Customize कर दे जिससे की आपकी वेबसाइट यूजर फ्रेंडली हो सके अगर आपकी वेबसाइट यूजर फ्रेंडली होगी तो एडसेंस अप्रूवल में आसानी होगी | हम आपको सलाह देंगे की आप GeneratePress थीम यूज़ करे क्योंकि ये काफी फ़ास्ट और हल्की थीम हैं और इसे Customize भी आसानी से किया का सकता है | आप इसे फ्री में भी उपयोग कर सकते है या GPL वर्जन ले सकते हैं आसानी से 400 से लेकर 1000 रूपये तक में हमेशा के लिए ले सकते है और इसे हमारी वेबसाइट जैसी Customize कर ले ये यूजर फ्रेंडली हो जाएगी |

एडसेंस में मैन्युअल एड्स या ऑटो एड्स लगाए ?

वैसे तो मैन्युअल और ऑटो एड्स दोनों ही बेस्ट है परन्तु अगर मैन्युअल एड्स लगाए और कोशिश करे की होम में 3 से 4 एड्स लगाए बाकि [ पोस्ट में लगाए और ज्यादातर एड्स कोशिश करे की ऊपर ही दिखे इससे क्लिक होने की संभावनाएं ज्यादा होंगी और कमाई भी ज्यादा होगी | इसके विपरीत हम सलाह देंगे की ऑटो और मैन्युअल एड्स एकसाथ लगाए होम पर 2 से 3 एड्स लगाए (ऑटो और मैन्युअल मिलाकर ) और पोस्ट में ऊपर ही 2 – 3 एड्स लगाए (मैन्युअल में ) ) इसके बाद जो ऑटो एड्स होगा एडसेंस उसे वहा वहा एड्स लगाएगा जहा जहा उसे ज्यादा ट्रैफिक दिखेगा वह इसे ट्रैफिक के हिसाब से कम और ज्यादा करता रहेगा |

ये भी पढ़े :- गूगल वेब स्टोरी क्या हैं ? और इसकी समस्या कैसे ठीक करें ?

एडसेंस अप्रूवल क्यों रिजेक्ट होता है ?

एडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जिसका काम है ब्लॉगर की वेब्सीटेस पर एड्स दिखाना और उसके बदले उन्हें पैसे देना | अगर इसका यही काम है तो ये अप्रूवल क्यों नहीं देते है और रिजेक्ट क्यों कर देते है इसके पीछे कई कारण है ज्यादातर लोग ऐसे कंटेंट को डालते है जोकि ूगले पर पहले से ही बहुत सारा भरा पड़ा है या फर गूगल पर किसी वेबसाइट से कॉपी करके पेस्ट कर देते है आप बताओ कौन सी ऐसी कंपनी होगी जो फालतू में अपना खर्चा बढ़ाएगी | ये नए ब्लॉगर द्वारा की जाने वाली आम गलती है | तीन साल पहले हमने भी यही गलती की थी और उम्मीद की थी की अप्रूवल मिल जायेगा पर रिजेक्ट हो गया | इसके साथ ही वेबसाइट मे 5 से 6 मेनू बनाना जरूरी है और About us, Privacy Policy, Contact us, Disclaimers, Terms and conditions या Terms of service आदि का पेज बनाना अनिवार्य है अगर ये नहीं ोंगे तोह एडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होना पक्का है तो इन सब चीजों का ध्यान रखे

Adsense अप्रूवल के बाद एड्स कैसे लगाए ?

Adsense अप्रूवल के मेल आने के बाद एड्स कैसे लगाए ये समस्या लगभग सबको ही होती है इसी समस्या के लिए हमने यहां उपाय बताया है | Adsense अप्रूवल के मेल आने के बाद सबसे पहले आपको एडसेंस के अकाउंट में जाना होगा उसके बाद ads पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाई गयी इमेज के जैसे स्क्रीन मिलेगी जिसमे Get code का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको एक कोड मिलेगा उसे कॉपी करना हैं |

adsense

Get code पर क्लिक करने के बाद आपको एक नई स्क्रीन प्राप्त होगी जिसमे आपको कोड प्राप्त होगा जिसे आपको वर्डप्रेस में जाकर Appearance में जाकर theme editor में जाने के बाद header.php में जाकर पेस्ट करना है जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया हैं |

adsense

कॉपी किये गए कोड को <head> के बाद पेस्ट करे और अपडेट कर दे एड्स दिखाई देने लगेंगे |

ये भी पढ़े :- गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे | 

वेब स्टोरी में एड्स कैसे लगाए ?

क्योकि वेब स्टोरी पर डिस्कवर पेज से काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है जोकि गूगल सर्च से कही ज्यादा होता है इसलिए इसमें एड्स लगाकर Earning को बढ़ा सकते है लेकिन वेब स्टोरी गूगल द्वारा लाया गया एक नया फीचर हैं या प्रोडक्ट है जो मर्जी कहलो इस वजह से बहुत की कम रिजल्ट्स मिलेंगे जिसमे स्टोरी में एड्स कैसे लगाए बताया गया होगा |

तो वेब स्टोरी में एड्स लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस में आना होगा और आने के बाद आपको बायीं (left) साइड होम का ऑप्शन दिखयी देगा उसके नीचे एक Ads का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करने के बाद आपको एक नई स्क्रीन प्राप्त होगी इसमें आपको By site, By ad unit, Global settings ये तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको By ad unit पर क्लिक करके एक ad unit तैयार कर लेना हैं क्लिक करते ही आपको नीचे दिखाई गयी इमेज जैसी स्क्रीन मिलेगी इसमें बायीं (left) साइड ऊपर आपको अपने ad unit का नाम देना होगा जिससे की आप अपने ad unit की पहचान कर सको और इसे Square से हटाकर Vertical पर क्लिक करके create पर क्लिक करे अब आपका ad यूनिट तैयार हो गया है |

Web stories ads settings

इसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में आना होगा और उसके बाद stories के plugin के सेटिंग में जाने के बाद Monetization नाम का ऑप्शन मिलेगा उसके आगे non लिखा होगा अब उसपर क्लिक करके Google AdSense को सलेक्ट करलेना है उसके बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन प्राप्त होगी जोकि नीचे इमेज में दिखाई गयी है

web story me ads kaise lgaye

अब इसमें जो आपको 2 ऑप्शन नए दिखाई दे रहे है उसमे आपको Publisher id और Slot id डालनी है इसके लिए आपको फिरसे गूगल एडसेंस में जाना होगा और वहा से Publisher id और Slot id कॉपी करके यह पेस्ट करनी होगी |

Web stories ads settings

जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया हैं By ad unit में आने के बाद निचे आपको वो ad unit मिल जायेगा जोकि आपने बनाया होगा जैसे की हमने Web stories नाम से ad unit बनाया उसके आगे जहां पीले रंग से ज़ीरो बनाया गया है उसपर क्लिक करने के बाद आपको एक नई स्क्रीन प्राप्त होगी जोकि निचे इमेज में दिखाई गयी है |

Web stories ads settings

यहां आपको Publisher और Slot id दोनों ही मिल जाएँगी जैसा की इमेज में ऊपर दिखाया गया है लाल रंग में Slot id और उसके ऊपर काले रंग से छुपाई गयी Publisher id है इन्हे अब यह से कॉपी करके वर्डप्रेस मे stories के plugin के सेटिंग में जाकर पेस्ट कर देना है अब आपकी Web story में एड्स आने लगेंगे लेकिन अगर आपने कम से कम 8 पेजेज की स्टोरी बनाई होगी तभी ये ad आपकी स्टोरी में दिखाई देगी

ये भी पढ़े :- डोमेन क्या हैं? और इसे लेने की सही प्रिक्रिया | 

निष्कर्ष :- इस लेख में हमने बताया है की कैसे आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है क्या क्या जरूरत है किन बातो का ध्यान रखे | हम आशा करते है की हम इस लेख से आप लोगो की मदद कर पाएंगे अगर आपको और कोई परेशानी लगती है या कोई और प्र्शन है तो हमे मेल या टेलीग्राम पर पूछ सकते है आप यहा कमेंट करके अपना प्र्शन पूछ सकते है हम जल्द ही उस प्र्शन का जवाब देंगे इसके साथ ही उस प्र्शन को इस लेख में शामिल करेंगे जिससे की बाकियो की भी मदद हो सके

अन्य पढ़े :-

गूगल वेब स्टोरी क्या हैं ? और इसकी समस्या कैसे ठीक करें ?

गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे | 

डोमेन क्या हैं? और इसे लेने की सही प्रिक्रिया |

FAQS

Q1. वेबसाइट के लिए एडसेंस को कितने समय बाद अप्लाई करना चाहिए ?

Ans. वेबसाइट के एडसेंस अप्लाई के लिए आपको फ्रेश 6-7 लेख की जरूरत होगी

Q2. एडसेंस मैन्युअल लगाए या ऑटो लगाए ?

Ans. एडसेंस मैन्युअल और ऑटो दोनों ही एक साथ लगाना चाहिए | परन्तु अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको ऑटो एड्स लगाना चाहिए |

Q3. एडसेंस के अप्रूवल के लिए बेस्ट थीम कौन सी है ?

Ans. एडसेंस के अप्रूवल के लिए सबसे बेस्ट थीम GeneratePress है |

Q4. एडसेंस के अप्रूवल रिजेक्ट क्यों करता है ?

Ans. एडसेंस उन वेबसाइट को अप्रूव न करके रिजेक्ट करता है जिनपर लिखा गया कंटेंट पहले से ही बहुत सी वेबसाइट पर है तो एडसेंस अपना खर्चा क्यों बढ़ाएगा ? दूसरी चीज अगर वेबसाइट यूजर फ्रेंडली ना होने पर रिजेक्ट होती हैं |

Leave a Comment