डोमेन को रजिस्टर करने की सही प्रक्रिया 2023 | What is domain in Hindi ?

डोमेन क्या हैं, डोमेन नाम क्यों जरूरी हैं, डोमेन कहा से खरीदे, डोमेन कहा से खरीदे, डोमेन सुझाव देने वाले टूल के नाम, डोमेन का इतिहास कैसे चेक करे, डोमेन को रजिस्टर करने की प्रक्रिया ( Domain Name, Importance, History, What is domain in Hindi)

हाय ! इस पोस्ट में हमने बताया है की डोमेन नाम क्या हैं ? दोस्तों अगर आपने कभी गूगल पर कुछ सर्च किया होगा तो अवश्य ही आपका सामना डोमेन नाम से हुआ होगा | इस पोस्ट में हमने बताया हैं डोमेन नाम क्या हैं क्यों जरूरी हैं कहा से ले किन बातो का ध्यान रखे हमने क्या गलती की और उस गलती को न करने से बचने के लिए क्या करे और इससे जुडी सभी जानकारिया आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी | तो चलिए आगे पढ़ते हैं हमे आशा है की ये लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा

Domain name kya hai? How to find best domain in 2022

डोमेन क्या हैं ?

डोमेन किसी भी वेबसाइट का नाम हो सकता है जो इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है। एक डोमेन नाम अक्षर, संख्या और विशेष वर्ण जैसे किसी भी वर्ण का संयोजन हो सकता है। डोमेन को आसान भाषा में समझे तो ये आपकी वेबसाइट का पता है जिसके द्वारा विज़िटर्स आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकेंगे | इसमें विभिन्न एक्सटेंशन जैसे .com, .in, net, .co.net, .org आदि हैं

ये भी पढ़े :- गूगल वेब स्टोरी क्या हैं ? और इसकी समस्या कैसे ठीक करें ?

डोमेन नाम क्यों जरूरी हैं ?

डोमेन नाम किसी भी वेबसाइट का नाम हो सकता है जोकि इंटरनेट पर है अगर हम इसे रियल दुनिया से जोड़कर समझाये तो मानलो आपको आपका कोई दोस्त है उसने आपको अपने घर पर अपने बर्थ-डे पार्टी के लिए निमंत्रण दिया है और आपको उसके घर का पता ही पता न हो क्या आप उसके घर पहुंच सकेंगे ? नहीं ना ? अब मान लो आपके दोस्त का घर एक वेबसाइट है डोमेन नाम उसका पता तो अब बताओ आपको आपके दोस्त के घर जाने में परेशानी होगी ? इसलिए डोमेन नाम का होना जरूरी है क्योकि ये किसी वेबसाइट या ब्लॉग का पता होता हैं डोमेन नाम एक IP Address 138.251.51.33 से जुड़ा होता है इसे याद नहीं रखा जा सकता इसलिए इसे डोमेन से जोडा जाता है ताकि आसानी से याद रखा जा सके | अगर आपको हमारा लेख उपयोगी लग रहा है तो आगे पढ़िए

डोमेन कहा से खरीदे ?

वैसे तो डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए बहुत सी कम्पनिया है परन्तु सब इसकी पॉपुलैरिटी, रेट, अच्छी सर्विस और 24*27 घंटे हेल्प की सर्विस देखकर खरीदते हैं उनमे से कुछ सबसे बेस्ट कंपनियों के नाम यह दिए हुए है

डोमेन सुझाव देने वाले टूल के नाम

डोमेन नाम लेने से पहले बहुत Confusions होती है उनमे से एक हैं की हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का डोमेन क्या ले तो उसके लिए हम आपको सुझाव देंगे की डोमेन सुझाव टूल का उपयोग करे इससे आपको अपने डोमेन के लिए सुझाव मिल जायेगा इसके लिए आपको गूगल में Domain wheel टाइप करके सर्च करना होगा उसके बाद सबसे पहली वेबसाइट को खोलने के बाद उसमे आपको डोमेन सुझाव का ऑप्शन दिख जायेगा इसके सर्च ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के नीच के कीवर्ड को लिखकर सर्च डोमेन करना होगा इसके बाद आपको एक लम्बी लिस्ट मिल जाएगी जोकि आपके डोमेन के लिए होगी इसमें से आप कोई भी एक अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कर सकते है |

ऐसे ही कुछ और डोमेन सुझाव उपकरण गूगल पर उपलब्ध हैं जिनमे से कुछ के लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं, आप उन टूल्स पर जाकर डोमेन सुझाव ले सकते हैं।

यहाँ तक प्रोसेस करने के बाद एक प्रॉसेस की जरूरत होगी जोकि आपको सही डोमेन लेने में मदद करेगा क्युकी अगर गलत डोमेन आपने रजिस्टर कर लिया तो हमारे जैसे आपको भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

ये भी पढ़े :- गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे |

डोमेन का इतिहास कैसे चेक करे और कैसे जाने डोमेन का स्पैम स्कोर?

मान लो आपने डोमेन के इतिहास चेक किये बिना ही डोमेन ले लिया तो ये हमारी तरह घाटे का सौदा साबित हो सकता है अपनी जर्नी में अपनी एक वेबसाइट के लिए डोमेन बिना हिस्टी चेक किये ही ले लिया जोकि काफी घाटे का सौदा साबित हुआ हमारे डोमेन पर पहले से ही 52% स्पैम स्कोर मिला जिस से हमारी वेबसाइट को रैंक करने में हमे बहुत दिक्क़ते आयी |

तो इसे डोमेन लेने से पहले कैसे चेक करे इसके लिए आपको गूगल में web archive लिखकर सर्च करके पहली वेबसाइट को खोलकर आपने जिस डोमेन को चुना है उसे इसमें पेस्ट करे और अगर आपको निचे लिखा हुआ रिजल्ट मिलता है तो आपने एक एकदम सही डोमेन चुना हैं जोकि अब तक किसी ने नहीं लिया है

Hrm. Wayback Machine has not archived that URL.

अगर आपको ऊपर लिखे रिजल्ट ये न होकर इस से अलग ही रिजल्ट आता है कुछ कैलेण्डर जैसे तो इसे छोर दे ये आपकी साडी मेनहत बर्बाद कर सकता है ये एक Expire डोमेन हो सकता हैं ये एक एडसेंस का रिजेक्ट हुआ डोमेन हो सकता हैं जिससे आपको कभी डोमेन नहीं मिलने का रिस्क हो सकता है ,

इसके अलावा ये डोमेन एक स्पैमी हो सकता है जिसको गूगल ने स्पैम लिस्ट में डाल दिया हो तो हम आपको सलाह देंगे हमेशा नया डोमेन हि ले जिससे कीआप इन सब के रिस्क से मुक्त हो सके |

ये भी पढ़े :- एडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होने से कैसे बचाये और एडसेंस अप्रूवल लेने का सही तरीका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोमेन उपलब्धता की जांच करें।

अब अगर आपने डोमेन तय कर लिया है तो डोमेन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर चेक करें, इस बात से हमारा पॉइंट ये है कि आपने जो डोमेन तय किया है, उसे जाकर सोशल मीडिया पर यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं ये जरूर चेक करें, इससे आप अपने डोमेन से संबंधित ही सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बना पाएंगे।

Note – यह लेख के माध्यम से हम किसी भी साइट और ब्रांड का प्रचार नहीं कर रहे हैं, ना ही किसी भी साइट को बेकर बता रहे हैं, हम सिरफ अपना व्यक्तिगत राय आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिस से आप वो गलतियां ना करो जो हमने अपने ब्लॉगिंग के शुरुआत दिनों में की थी। बस इतना ही।

अन्य पढ़े :-

गूगल वेब स्टोरी क्या हैं ? और इसकी समस्या कैसे ठीक करें ?

गूगल एडसेंस क्या हैं ? इसका अप्रूवल  कैसे ले टिप्स ट्रिक्स | 

गूगल अलर्ट क्या हैं, इसके उपयोग से नए टॉपिक्स कैसे ढूंढे | 

FAQS

Q1. डोमेन रजिस्टर करने के लिए कौन-सी अच्छी हैं ?

Ans. डोमेन रजिस्टर करने के लिए सबसे बढ़िया कंपनी गोडैडी (Godaddy) और नेमचीप (Namecheap) हैं |

Q2. blogspot.com से Google डोमेन कॉम पर स्थानांतरित करने के बाद गूगल सर्च कंसोल पते में परिवर्तन के लिए आवेदन करना चाहिए

अगर आपने ब्लागस्पाट डोमेन का उपयोग करके सर्च कंसोल में जोड़ा होगा तो नए डोमेन को जोड़ने की जरूरत होगी वरना इसकी आवश्यकता नहीं हैं परन्तु इसके Sitemap में परिवर्तन की जरूरत है |

Leave a Comment