क्या है सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम?

क्या है सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम?

सभी कंपनिया अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए  और  उन्हें अधिक लुभाने के लिए तमाम कंपनियां सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर रही हैं।

गूगल सेल्फ रिपेयर फीचर क्या है?

गूगल सेल्फ रिपेयर फीचर क्या है?

Google ने सेल्‍फ रिपेयर फीचर को पेश किया है, जिसके तहत आप अपने फाने की मरम्‍मत खुद ही कर सकेंगे। 

क्या इसके लिए आपको कहीं सर्विस सेंटर जाना होगा?

इसके लिए आपको किसी दुकान (Service centre) पर जाने की जरुरत नहीं , बल्कि आप अपने घर से ही पिक्सेल फोन को रिपेयर कर पाएंगे। 

सेल्फ रिपेयर से ठीक की जाने वाली कमिया

Google के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार,  पिक्सेल फोन की मरम्मत  स्पेयर पार्ट्स की पूरी सीरीज दी गई है।  जिसमें बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा आदि की  रिपेरिंग हो सकती है।

Google ने कब  सेल्फ रिपेयर फीचर  को लॉन्च किया है?

Google ने 2022 में सेल्‍फ रिपेयर फीचर पेश किया है, जिसके अनुसार आप अपने फोन की मरम्‍मत खुद ही कर पाएंगे ।

गूगल ने कैसे सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम पेश किया है?

Google ने अपने पिक्सेल स्‍मार्टफोन के पार्ट्स प्रोग्राम के लिए  iFixit  एक ऑनलाइन मरम्मत समुदाय (Online repair communiity)  के साथ एग्रीमेंट किया है। 

Self Repair मरम्‍मत करने  की गाइडलाइन

आप जिस पिक्‍सल फोन को रिपेयर करना चाहेंगे।  इसमें STEP-BY-STEP  गाइडलाइन बताई जाएगी।

Google सेल्फ रिपेयर और  Samsung-Apple सेल्फ फीचर क्या है इस बारे में हमने पूरी  जानकारी साँझा की है अधिक  पढ़ने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे