सिटी मॉल ऐप क्या है | Citymall app kya hai

सिटीमॉल ऐप क्या है (ऑफर, कमाई, सस्ते दाम ,सिटीमॉल कस्टूमर ऐप, सिटीमॉल लीडर ऐप , रैफर करके तरिके ) Citymall app kya hai ( Offer, kmayi, saste daam, Citymall costomer app, Citymall leader app, reffer krne ke trike)

दोस्तों जिओ के आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में तहलका मच गया और इसी बीच ऑनलाइन खरीदारी की भी दुनिया में हर एप्लीकेशन एक न एक नया मुकाम छूता जा रहा है। दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले Citymall app kya hai हैं एक ऐसे ही नए ई-कॉमर्स एप्लीकेशन के बारे में आज हमारी चर्चा का विषय होगा कि Citymall app के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक इंडियन ई-कॉमर्स एप्लीकेशन है जो हमारे घरेलू सामान को खरीदने के लिए बनाया गया है। आपने यूट्यूब ads पर भी citymall के app के बारे में देखा होगा। इस ई-कॉमर्स एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे ही घरेलू समान अच्छे Discount पर ही नहीं बल्कि आप इससे घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं, वह भी बिना कोई एक पैसा लगाए। हमारे इस लेख में अंत तक बनें और रहें पढ़ते रहे। दोस्तों आर्टिकल को बीच में छोड़कर ना जाएं और पूरी जानकारी को पढ़कर ही जाएं,चलिए शुरू करते हैं। 

Citymall app क्या है ? What is the Citymall app? 

Citymall-app

सिटी मॉल ऐप एक ई-कॉमर्स ऑनलाइन खरीदारी करने वाला एप्लीकेशन है जो कुछ महीने पहले ही नया लांच हुआ है और इसी के कारण एप्लीकेशन के अंतर्गत आपको घरेलू सामान, मार्केट के दाम से काफी सस्ते में मिल जाता है और इसी के साथ इसमें ढेर सारे Offers भी आपको मिलेंगे। जैसे कि पहले शॉपिंग पर डिस्काउंट कूपन, लकी ड्रॉ और इसी के साथ Citymall app में और भी बहुत सारी चीजें मिलने वाली है आपको जोकि अन्य में नहीं हैं | 

Citymall app से अब आप घर बैठे ही अपने राशन की फ्री Delivery का आनंद उठा सकते हैं, जोकि अन्य ऐप से कम में ही मिल जायेगा और कई बार आस पड़ोस की दुकानों से भी सस्ता भी | आटा, चावल, वेसन, मैदा, घी, रिफाइन्ड, चीनी, नमक, washing पाउडर से लेकर फैशन और रसोई के सभी समान भी आपको मार्किट से कम कीमत पर मिल जायेंगे ! सिर्फ इतना ही नहीं अब आप सभी लोग Citymall app की सहायता से मोबाइल फ़ोन, टीवी, फ्रिज जैसे इलेट्रॉनिक्स आइटम्स भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Citymall app के दो प्रकार है। दोनों ऐप के बारे में मैंने नीचे डिटेल में दे दिया है।

CityMall Customer App क्या हैं ?

CityMall Customer App ई-कॉमर्स ऑनलाइन खरीदारी करने वाला एप्लीकेशन है | जोकि समान्य ग्राहक के लिए बनाया गया हैं | जिससे की ग्राहक असानी से खरीदारी कर सके | इस ऐप से आस पास की कई दुकाने जुडी होती हैं जिसकी सहायता से आप कोई भी वस्तु आसानी से सस्ते दामों में खरीद सकते हो और साथ ही और भी कई ऑफर पा सकते हो | 

नीचे दिए गए लिंक से आप CityMall Customer App Download कर सकते है। 

CityMall Customer App Download

CityMall Leader App क्या हैं ? 

citymall-app-se-kaise-kamaye

CityMall Leader App एक ऑनलाइन बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, जिसके द्वारा अगर आप चाहे घर बैठे अपने मोबाइल से ही लाखों रुपए कमा सकते है। यह काम आप कहीं पर भी रहकर कर सकते हैं और इसके साथ ही इसमें कोई टाइम की पाबंदी भी नहीं है। इसमें पैसे कमाना बहुत ही आसान है और आपको सिर्फ app पर दिए गए प्रोडक्ट्स को शेयर करना है। आप इन प्रोडक्ट को अपने फ्रेंड और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है या फिर कोई बवेबसाइट है तो आप वहां भी इस ऐप के बारे डालकर प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं। 

 दोस्तों आज ही डाउनलोड कीजिए सिटी CityMall Leader App आज कमाए घर बैठे लाखों रुपए वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। तो किसका इंतजार है दोस्तों नीचे दिए गए लिंक से आप CityMall Leader App Download कर सकतेेे है।

CityMall Leader App से पैसे कैसे कमायें 

CityMall Leader App में आप दिए गए प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं, अगर कोई आपके द्वारा शेयर हुए लिंक से product खरीदता है तो आपको एक नई लीड जनरेट करने के लिए CityMall की तरफ से कुछ कमीशन मिलेगा। इस ऐप में आपको बहुत सिंपल प्रोसेस यूज़ करनी होती है, जोकि है कि आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट को शेयर करेंगे उतना ही आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा। आप इस ऐप के रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए यह app आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करनी होगी और उन्हें भी ज्वाइन करने के लिए कहना होगा। अगर आपने सिंपल तरिके से उन्हें ज्वाइन करने के लिए कहा तो कोई भी नहीं करेगा इसलिए थोड़ा सोचो और उन्हें कुछ लालच दो और उनके फायदे गिनवाओ शायद फर आपका काम बन जाये | इसके बाद जब कोई आपके लिंक से जॉइन करता है तो आपको उसकी इनकम से भी कुछ कमीशन दिया जाएगा।

कुछ ऐसे लोगो की डिटेल्स आपको निचे दिखाई देंगी जोकि इस तरिके को अपनाकर पार्ट टाइम कमा रहे हैं |

  • Leader Shailendra
citymall-app-se-kaise-kamaye
  • Leader Nazia
citymall-reference-earning-in-Hindi

Leave a Comment