पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । NSDL PAN Card Online Apply

Pan card (NSDL, e-pan card, free pan card, Apply, download, NSDL, FAQs)

हाय! दोस्तो फोगमैक की इस पोस्ट में हम आज जानने वाले हैं की पैन कार्ड बनाने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं और पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें। तो चलिए फोगमैक पर पढ़ते हैं कि पैन कार्ड कैसे बनाए।

पैन कार्ड बनवाना एक ज़रूरी प्रक्रिया है, खासकर बैंकिंग, निवेश और टैक्स से जुड़े कामों के लिए इसकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है या ये भी कह सकते हैं की इसके बिना इन सभी कामों में रूकावटे आ सकती हैं आप इस पैन कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही तरीको से बनवा सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड बनवाने के लिए:

अगर ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना है तो सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाएं उसके बाद आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
  • पैन कार्ड आवेदन के लिए क्लिक करें: “पैन कार्ड आवेदन” पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें: फॉर्म सावधानी से भरें। सभी जानकारी स्पष्ट और सही होनी चाहिए। Application Type  में New Pan -Indian Citizen (Form 49A) को चुने और category में जिसके लिए पैन कार्ड बना रहे है वो चुने जैसे की किसी कंपनी के लिए बना रहे है तो Firm चुने यदि किसी संस्था के लिए बना रहे हैं तो Trust चुने यदि आप केवल अपने लिए आम काम के लिए बना बनवाना चाहते हैं तो Individual को चुने आमतौर पर जो पैन कार्ड बनते हैं वो Individual पैन कार्ड ही बनते हैं अब बाकी का फॉर्म भरे और submit करे ।
Pan card nsdl home page
  • इसके बाद टोकन नंबर मिलेगा इसे कही लिख कर रख ले बाद में आपको ये काम आएगा|
Pan card nsdl  page
  • अब आप Personal details टैब में आ जाएंगे। यहां आपके पास अगर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है तो Submit digitally through e-kyc & e-sign को चुन लेना है अगर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नंबर नही है तो Submit Scan image through e-sign पर क्लिक करके फोटो और आवश्यक दस्तावेजों (पहचान प्रमाण, पता प्रमाण) को अपलोड करें। इसके बाद नीचे मांगी गई जानकारी भर दे और Next पर क्लिक करें।
Pan card nsdl page
  • अब आप Contact & Other details टैब में आ जाएंगे इसमें आपको अपनी कमाई का जरिया चुन कर अपना पता भरना होगा यदि कमाई नही है तो no income पर क्लिक करें और बाकी जानकारी भरकर Next पर क्लिक करें।
  • अब आप AO Code टैब में आ जाएंगे इसमें आप को पिन कोड भर कर अपना राज्य जिला और जिस जगह रहते है वहा का नाम लिखे और फेच पर क्लिक करें ये AO Code की जानकारी अपने आप fetch कर लेगा इसके बाद Next पर क्लिक करें।
Pan card nsdl page
  • अब आप Document details टैब में आ जाएंगे इसमें आपको अपनी Identify proof, address proof और proof of date of birth के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड़ करना होगा और इन तीनों की जगह पर आप अपनी आधार कार्ड को अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें अब कुछ ही दिनों में आपका पैन कार्ड बनकर आपके दिए गए पते पर आ जाएगा।
Pan card nsdl page

पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. वोटर आईडी कार्ड
  5. राशन कार्ड
  6. बैंक पासबुक
  7. टेलीफोन बिल
  8. बिजली बिल

पैन कार्ड के लाभ:

  1. आयकर रिटर्न दाखिल करना
  2. बैंक खाता खोलना
  3. म्यूचुअल फंड में निवेश करना
  4. शेयर बाजार में निवेश करना
  5. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड प्राप्त करना
  6. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कुछ अतिरिक्त बातें:

  1. आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी एजेंट या बिचौलिए से सावधान रहें। आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालयों के ज़रिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. पैन कार्ड सुरक्षित रखें और इसकी जानकारी गोपनीय रखें।

FAQs

भारत में पैन कार्ड कब शुरू हुआ?

भारत में पैन कार्ड की शुरुवात 1972 में हुआ।

पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है?

पैन कार्ड की फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent account number) 10 डिजिट का एक ऐसा नंबर होता है जिसको इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है।

पैन कार्ड घर पर कितने दिन में आता है?

पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आमतौर पर 15 दिनों के अंदर आ जाता है।

क्या बैंक खाते के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

नही।

जॉब के लिए पैन कार्ड क्यों जरूरी है?

इनकम टैक्स के नियमों को वजह से पैन कार्ड बनवाना जरूरी है क्योंकि कुछ लोगो की इनकम इतनी होती है की उनको इनकम टैक्स देना पड़ता है और इन सभी प्रोसेस को आसान करने के लिए पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे अनिवार्य करता है।

ऑनलाइन पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा?

ऑनलाइन पैन कार्ड आमतौर पर 10 दिन के अंदर बन जाता है लेकिन कई बार डॉक्यूमेंट की वजह से इसमें अधिक समय लग सकता हैं अधिक समय ना लगाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट हाई क्वालिटी में अपलोड करें जिसमे सभी जानकारी साफ साफ दिखाई दे।

Leave a Comment