What is Product Review, Rating deals | Influencer Marketing

Reviews marketing, Product reviews deals ( best review deals, amazon review deals WhatsApp group, ratings deal, exchange deal, order deal, Review deals whatsApp group, influencer marketing meaning)

आज की पोस्ट में हम जानेंगे Influencer कौन है? influencer marketing क्या है? तो फिर चलिए सबसे पहले बात करते हैं

इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है?

आपने वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एपिसोड देखा होगा। जिसमें सोनू को फर्स्ट रैंकिंग मिली थी क्योंकि भिड़े ने उसे पढ़ाया था। लेकिन एक कोचिंग सेंटर वाले ने सोनू को अपना स्टूडेंट बताकर बोर्ड लगा दिया तो आप ने सोचा कि उसने ऐसा क्यों किया था? मुझे यकीन है कि आपने इतना ही सोचा होगा की इससे उस कोचिंग के मालिक ने इसलिए अपनी विद्यार्थी बताया होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों का नामांकन अपने कोचिंग सेंटर में कर सके, तो आप सही सोच रहे हैं इससे उनकी कोचिंग को और अधिक लोग जानेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी कोचिंग सेंटर में नामांकन करवाएंगे कोचिंग की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। तो चलिए जानते हैं की इस प्रोसेस को क्या कहेंगे?अगर आसान भाषा में कहे तो इस प्रक्रिया को ही हम इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं। वो कोचिंग सेंटर मूल रूप से सोनू के बारे में ये दिखाना चाहता था कि सोनू उनके कोचिंग में पढ़कर ही फर्स्ट रैंक ला पाई है और अगर आप भी पढ़ोगे तो आप लोग भी अच्छी रैंक ला पाओगे।

तो चलिए अब बात करते हैं Influencer कौन है? अब 101% लोगो को इसका जवाब मालूम होगा अगर हा तो कमेंट करके मुझे जरूर बताएं देखते हैं कितने लोगो को मालूम था। और जिनको नही पता उनको था बताना चाहता हूं कि यहां पहली Influencer सोनू हैं जिसकी पहली रैंकिंग आई है क्योंकि यहाँ सब सोनू से influence होंगे, क्योंकि सोनू के उम्र के सब बच्चे और उनके माता पिता सोनू से influence होंगे की हम यहां पढ़ेंगे अथवा हम यह अपने बच्चो को पढ़ाएंगे तो इस केस में सोनू Influencer कहलाएगी। अब देखते हैं,

एक Influencer का क्या अर्थ है?

अगर मैं एक लाइन या आसान शब्दों में बोलू तो “Influencer वो लोग होते हैं जो अपने दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें Influencer व्यक्ति कहा जाता है”।

Review deals क्या होती हैं?

Review deals वो deal होती है जिसमें Influencer अपनी पसंद से प्रोडक्ट खुद से खरीद सकते हैं और इसमें इस प्रोडक्ट के बदले सेलर बस Influencer से review की डिमांड करता हैं आपको ये review उस प्लेटफार्म पर ही देना होता हैं, जहां से आपने उसे खरीदा होता है। जब ये review live हो जाता हैं तब आपको रिफंड (मैनेजर के द्वारा बताया समय में) मिल जायेगा।

Review Deal दो प्रकार की होती हैं

1. Positive review deal आमतौर पर ये ही डील मिलती है जिसमें प्रोडक्ट के बारे में अच्छे Reviews देना होता हैं

2. Negetive review deal ये डील बहुत ही कम मिलती है ये वो डील होती है जिसमें competitor के प्रोडक्ट के बारे में बेकार Review की डिमांड की जाती है लेकिन Influencers को ये डील नही लेनी चाहिए क्योंकि जब हम किसी की मदद नही कर सकते तो उसके काम को बिगड़ना भी नही चाहिए।

Rating deal क्या होती हैं?

Rating deal एकदम Review Deal जैसी ही होती है इसमें Review के बदले Rating करना होता है जिसमें Influencer अपनी पसंद से प्रोडक्ट खुद से खरीद सकते हैं और इसमें इस प्रोडक्ट के बदले सेलर बस Influencer से 5 star Rating की डिमांड करता हैं आपको ये Rating उस प्लेटफार्म पर ही देना होता हैं जब ये Rating live हो जाती हैं तब आपको रिफंड (मैनेजर के द्वारा बताया ) मिल जायेगा।

Exchange Deal क्या होती हैं?

Exchange Deal ऐसी deal होती है जिसके आप order कुछ और करते हो और आपको मिलता आपको मनचाहा प्रोडक्ट है और इसके Rating या Review उस प्रोडक्ट का ही देना होता है जिसे आपने ऑर्डर किया था ।

Order deal क्या होती हैं?

Order deal में प्रोडक्ट के बदले कुछ करना नही होता। इसमें बस प्रोडक्ट Order करना होता हैं और order के बाद बताए गए समय पर रिफंड हो जाता हैं।

Product deals किन प्लेटफॉर्म से होती है?

आप विभिन्न प्लेटफार्मों से उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं लेकिन टॉप रेटेड प्लेटफार्मों का उल्लेख नीचे किया गया है।

  1. AMAZON
  2. FLIPKART
  3. NYKAA
  4. JIOMART
  5. MEESHO

और कई अन्य प्लेटफार्म. नंबर 1 Product Review डील प्लेटफ़ॉर्म Amazon Review deals है।

आप ये सभी प्रकार (Review, Rating, Exchange, order deals) के सौदे कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

अब, आइए तथ्यों को समझें कि आप इन उत्पाद सौदों को Review deals, Ratings deals, Exchange deals और अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण Only order deals में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप (Deal’s Magic) से जुड़कर और हमारे समुदाय व्हाट्सएप चैनल से जुड़कर इस प्रकार की समीक्षा डील प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे विभिन्न समूह हैं जो इस प्रकार के सौदे प्रदान कर रहे हैं लेकिन कुछ धोखाधड़ी वाले हैं और कुछ विश्वसनीय हैं।

इन डील को claim करने के लिए हमारे WhatsApp group को जरूर join करे और हमारा भी सहयोग करे।

Q1. रिव्यू डील्स क्या है?

review-deals

Ans. रिव्यू डील्स ऐसे डील्स के प्रकार हैं जिनमें आप जहां चाहें वहां से उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं (अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, आदि) और आपको केवल उस उत्पाद की समीक्षा करनी है और आपको उत्पाद मुफ्त मिल जाएगा।

Q2. रेटिंग डील क्या है?

Ans. रेटिंग डील्स ऐसे डील्स के प्रकार हैं जिनमें आप जहां चाहें वहां से उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं (अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, आदि) और आपको केवल उस उत्पाद की रेटिंग करनी है और आपको उत्पाद मुफ्त में मिल जाएगा।

Q3. कौन है Influencer ?

Ans. “Influencer वो लोग होते हैं जो अपने दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें Influencer व्यक्ति कहा जाता है”।

Leave a Comment