आईफोन 15 बाइंग गाइड और फ़ीचर्स

आईफोन 15 ( बाइंग गाइड और फ़ीचर्स, डिस्प्ले, डिज़ाइन, बैटरी, चिपसेट, कैमरा) iPhone 15 (Buying Guide and Features, Display, Design, USB-C, Battery, Chipset, Camera)

आईफोन को आज कौन नही लेना चाहता आईफोन की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी हैं की इसके नए फ़ोन मार्केट में आने से पहले ही इसकी अच्छी खासी बुकिंग हो जाती हैं। यहां तक कि इसके नए फ़ोन आईफोन 15 की बुकिंग के लिए लोग 17-17 घंटे केवल बुकिंग के लिए खड़े रहने लगे हैं यहां तक की जो लोग आईफोन यूजर हैं वो भी अपने पुराने फ़ोन को बेच कर न्यूली लॉच फ़ोन लेने की कोशिश करने लगते हैं इससे पता चलता है कि आईफोन के पीछे लोग कितने पागल हो चुके है लेकिन क्या ये सही है? क्या लोगो को अपना पुराना फ़ोन बेचकर न्यूली फोन लेने की आवश्यकता है? तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको गाईडलाइन देते हैं।

iphone 15 design
Model NameiPhone 15
CompanyApple
Price in India79,900-1,99,900
DisplaySuper Retina XDR
RAM6GB
Storage128GB
Rear Camera48+24
SoundLoudspeakers
Battery3349mAh
ChargerWireless charging up to 15W.
ChipsetA16 Bionic chip
ColorsBlack, Blue, Green, Yellow, Pink

आईफोन 15 बाइंग गाइड

आईफोन 15 में 14 से कुछ ज्यादा अलग नही है अगर आप इसके सौखिन नहीं तो आप पाएंगे कि आईफोन 14 और 15 में ज्यादा फर्क नही है हालांकि इनमे फर्क दिखेगा।

आईफोन 15 प्रो के डिजाइन में बड़ा बदलाव ये है की ये टाइटेनियम बिल्ड है, जिसकी वजह से फोन आईफोन 14 प्रो के मुकाबले काफी लाइटवेट हो गया है।

आईफोन 15 प्रो के रियर कैमरा में कुछ बड़े बदलाव किए गए है। इसमें 48MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 12MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है

इसमें 15 प्रो में ब्रांड न्यू A17 Pro चिपसेट दी गई है। इसका Antutu स्कोर सबसे ज्यादा 1641883 है। फोन को चलाने में काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन बिल्कुल स्मूथ एकदम मक्ख़न की तरह चलता है।

सबसे डिमांडिंग फ़ीचर इस साल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो की चार्जिंग स्थिति बदल गई है।एप्पल के स्वामित्व वाले लाइटनिंग पोर्ट को USB-C से बदल दिया गया है, इसलिए अब आप अपने फोन को लगभग किसी भी USB-C केबल और USB-C पावर एडॉप्टर से चार्ज कर सकते हैं जो की आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाता है।

बैटरी फोन में इप्रूव्ड 3800mAh की बैटरी मिल जाती है। मतलब आपको पूरे दिन में करीब 2 बार फोन को चार्ज करना पड़ता है। हालांकि पहले से बैटरी इंप्रूव हुई है|

आखरी फैसला

जैसे की मैंने पहले ही कहा की अगर आप इसके सौखिन नहीं तो आप पाएंगे कि आईफोन 14 और 15 में ज्यादा फर्क नही है लेकिन अगर आप आईफोन के सौखीन है तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए |

FAQs

क्या आईफोन 15 को किसी USB-C से चार्ज कर सकते हैं?

इस साल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो की चार्जिंग स्थिति बदल गई है। इस साल एप्पल ने आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में USB-C दिया हैं इसलिए अब आप अपने फोन को लगभग किसी भी USB-C केबल और USB-C पावर एडॉप्टर से चार्ज कर सकते हैं जो की आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाता है।

क्या आईफोन 15 कितने रूपये का हैं ?

आईफोन 15 की कीमत 79900 रूपये से शुरू हैं |

क्या आईफोन 15 प्रो कितने रूपये का हैं ?

आईफोन 15 प्रो की कीमत 134900 रूपये से शुरू हैं |

क्या आईफोन 15 प्लस कितने रूपये का हैं ?

आईफोन 15 प्लस की कीमत 89900 रूपये से शुरू हैं |

आईफोन 15 प्रो में कौन सा चिपसेट हैं ?

A17 Pro

Leave a Comment