व्हाट्सएप क्या है? इसका (रजिस्टर, इस्तेमाल, इतिहास, फीचर्स कितने प्रकार होते हैं, अन्य पूछे जाने वाले प्रश्न)
आज मैं अपने इस आर्टिकल में व्हाट्सप्प की जानकारी हिंदी में देने जा रहा हूं जैसे की व्हाट्सएप क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें, इसे डाउनलोड कैसे करें आदि | आज टेक्नॉलजी के युग में लगभग ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और 5B से ज्यादा लोग व्हाट्सप्प का यूज करते हैं लेकिन जिन लोगों को व्हाट्सप्प की जानकारी नहीं होती है या अंग्रेजी भाषा के अभाव के कारण व्हाट्सप्प के काफी फीचर्स को नहीं समझ पाते हैं जिससे वह उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं उन लोगों के लिए हमारा यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े |
व्हाट्सप्प ऐप को निर्मित करने की कहानी काफी रोचक है भले ही आपको सुनने में अजीब लगे परंतु सच यही है 2009 में इसे याहू कंपनी के दो एम्पलॉईस के द्वारा बनाया गया था क्योंकि जब उन्होंने फेसबुक में इंटरव्यू दिया तब वहां से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया | इसके बाद वह एक रुस्सियन डेवलपर की सहायता से व्हाट्सप्प ऐप के फाउंडर्स Brian Acton और John Koum ने एक मैसेंजर ऐप का निर्माण किया | जिसमे बहुत महत्वपूर्ण और अच्छे फीचर्स दिए गए| इस ऐप को ही व्हाट्सप्प नाम दिया गया | जोकि लोगो को काफी पसंद आया |
जैसा कि सभी जानते हैं कि व्हाट्सप्प ऐप दुनिया में सबसे ज्यादा गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर ऐप से डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है और फरवरी 2014 में व्हाट्सप्प ऐप को 19 बिलियन डॉलर में मेटा कंपनी द्वारा खरीद लिया गया हैं तो चलिए शुरू करते हैं व्हाट्सएप की पूरी जानकारी हिंदी में |
व्हाट्सप्प क्या है ?
व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग एप है जिसे एस्मस (SMS) सेंडिंग के लिए बनाया गया था | इसका इस्तेमाल सभी लोग कई तरह से करते हैं जैसे कि मैसेज, फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो लोकेशन सभी भेजने के लिए करते हैं ।
व्हाट्सएप के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करके वॉइस कॉल वीडियो कॉल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
वर्तमान में व्हाट्सएप प्रयोग लगभग 180 देश में दो अरब से ज्यादा लोगों द्वारा किया जाता है। क्योंकि व्हाट्सएप का उपयोग इंटरनेट की सहायता से कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं। इसलिए इस ऐप पर आप अपने कुछ खास यादें आदि को भी शेयर कर सकते हैं क्योंकि व्हाट्सएप में एंड टू एंड इंक्रिप्शन फीचर को जोड़कर इसे और भी सुरक्षित कर लिया गया है इसलिए आज व्हाट्सएप की मदद से आप आसानी से पैसे भी भेज और मंगवा सकते हैं।
व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते हैं?
व्हाट्सएप मुख्य रूप से दो प्रकार के है एक व्हाट्सएप अथवा दूसरा बिजनेस व्हाट्सएप इसके अलावा और भी व्हाट्सएप है जैसे की जीबी व्हाट्सएप, एफएम व्हाट्सएप लेकिन ये व्हाट्सएप के द्वारा नही बनाएं गए है इनमे सिक्योरिटी संबंधित समस्या भी देखने को मिल सकती हैं | इसलिये इनका उपयोग न करके ऑफिशियल व्हाट्सएप व बिजनेस व्हाट्सएप का ही उपयोग करना चाहिए।
व्हाट्सएप की शुरुआत कब और कैसे हुई
व्हाट्सएप ऐप की स्थापना 2009 में की गई थी और इस ऐप की स्थापना दो व्यक्तियों ने मिलकर की थी जिनका नाम आपने ऊपर पढ़ा ही होगा। जान काम और ब्रियन एक्शन 20 साल याहूं कंपनी में बिताने के बाद में फेसबुक में इंटरव्यू देने के लिए गए | लेकिन वहां पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया साल 2014 में व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद लिया था परंतु आज भी व्हाट्सएप एक अलग ऐप की तरह अपना कार्य कर रहा है इसलिए व्हाट्सएप अपना ध्यान दुनिया भर में सुरक्षित मैसेज सर्विस देने के लिए कर रहा है।
व्हाट्सएप का संक्षिप्त में इतिहास
WhatsApp के फाउंडर – | जेन कूम और ब्रायन एक्टन (Jan Koum, and Brian Acton) |
WhatsApp की स्थापना – | फरवरी 2009 में |
WhatsApp को फेसबुक ने 12खरीदा – | 9 फरवरी 2014 में |
WhatsApp को खरीदा – | 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में |
WhatsApp के मालिक – | मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) – Founder of Facebook |
WhatsApp की पैरेंट्स कंपनी – | Facebook, Inc. |
WhatsApp के सीईओ – | विल कैचकार्ट (Will Cathcart) |
WhatsApp की वैबसाइट- | www.whatsapp.com |
WhatsApp का मुख्यालय – | मेनलो पार्क, कलेफोर्निया अमेरिका (Menlo Park, California, United States America) |
व्हाट्सएप के महत्वपूर्ण फीचर्स
वैसे और भी कई मैसेजिंग एप है जिनमें इस तरह के कुछ फीचर्स मिल जाएंगे लेकिन व्हाट्सएप जैसा यूजर इंटरफेस किसी भी एप्लीकेशन में नहीं मिलेगा | इसके जैसा सिक्योरिटी भी किसी दूसरे अप में नहीं मिलेगा जो इसे बेहतर बना देता है।
चलिए आज जान लेते हैं कि व्हाट्सएप के कौन से फीचर ऐसे हैं जो कि इस दूसरों से अलग बनाते हैं
- टेक्स्ट मैसेजिंग
- व्हाट्सएप वॉइस कॉल एंड वीडियो कॉल
- फोटो एंड वीडियो
- व्हाट्सएप ग्रुप चैट
- व्हाट्सएप का वेब और डेस्कटॉप में इस्तेमाल
- प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी
- ईजिली शेयर डॉक्यूमेंट एंड अटैचमेंट
- व्हाट्सएप वॉइस मैसेज
- बैकअप डाटा और डिलीट व्हाट्सएप
- सिविलाइजेशन एंड कस्टमाइजेशन
व्हाट्सएप में रजिस्टर कैसे करें?
अगर आप पहली बार व्हाट्सएप में रजिस्टर करके चालू करना चाहते हैं तब आपको नीचे लिखें को फॉलो करना पड़ेगा और आपका व्हाट्सएप ऐप शुरू हो जाएगा।
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और इसके बाद इसे ओपन करने पर इसमें मोबाइल नंबर पूछेगा।
- फोन नंबर को दर्ज करने के बाद आपको एक टेस्ट मैसेज में एक कंफर्मेशन कोड रिसीव होगा इसे आप डालें।
- कंफर्मेशन कोड दर्ज करते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन हो जाएगा।
- उसके बाद आप अपना यूजर नेम सेट कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक को भी सेट कर सकते हैं।
- साथ ही आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी सेट कर सकते हैं आजकल आप वीडियो और इमेज भी स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप के अन्य जरूरी ऑप्शन
- ग्रुप चैट फीचर :- जैसे कि मैं पहले ही बताया है कि ग्रुप चैट के हेल्प से कैसे आप कई सारे लोगों के साथ एक ही समय बातचीत कर सकते हैं
- व्हाट्सएप वेब :- कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउज़र की मदद से एक्सेस कर सकते हैं।
- नो टेंशन टू रिमेंबर यूजरनेम पिन कोड :- व्हाट्सएप में सक्सेस्फुली रजिस्टर हो जाने के बाद व्हाट्सएप मैसेज याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती वह सब आपके व्हाट्सएप फोन के साथ अच्छे से इंटरनेट हो जाता है जिससे वह आसानी से आपका फोन एड्रेस बुक व लोकेशन को ऑटोमेटेकली एक्सेस कर सकता है।
- वन टाइम लॉगिन :- यह व्हाट्सएप का बहुत यूनीक फीचर है इसमें आपको बार-बार लोगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिसे आप कभी भी कोई नोटिफिकेशन अलर्ट से वंचित नहीं होंगे |
- इमीडिएट कनेक्ट विद योर नाउन :- व्हाट्सएप में ये फीचर कमाल का है यह आपके मोबाइल कांटेक्ट लिस्ट में व्हाट्सएप नंबर को एकदम सीक्रेट कर देता है जिससे आपको बड़ी एड्रेस बुक के कांटेक्ट लिस्ट को बार-बार खोजना नहीं पड़ता
इसके साथ आप व्हाट्सएप की मदद से अपनी लोकेशन को शेयर कर सकते हैं आप कस्टम वॉलपेपर या थीम सेट कर सकते हैं कांटेक्ट एक्सचेंज कर सकते हैं ऐसे ही आप अन्य बहुत से काम है जो व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर की कर सकता हैं।
FAQs
व्हाट्सप्प के संस्थापक कौन है?
व्हाट्सप्प के संस्थापक याहू में काम करने वाले दो व्यक्ति जेन कूम और ब्रायन एक्टन ( Jan Koum, Brian Acton ) है जिन्होंने सन 2009 में मिलकर व्हाट्सप्प को डिवेलप किया था | कुछ सालों के बाद व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद लिया था क्योंकि व्हाट्सएप की वजह से फेसबुक को काफी नुकसान हो रहा था |
व्हाट्सप्प किसकी कंपनी है?
व्हाट्सप्प एक फेसबुक की कंपनी है और व्हाट्सप्प कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है यानि की व्हाट्सप्प मार्क जुकरबर्ग की एक subsidiary कंपनी है |
क्या व्हाट्सप्प एक फ्री ऐप है?
जी हाँ, व्हाट्सप्प मैसेंजर एक बिलकुल फ्री ऐप है | इस ऐप को यूज़ करने के लिये यूजर्स को कोई भी सब्सक्रिप्शन फी देने की जरुरत नहीं होती है और शायद इसीलिए यह मेस्सेंजिंग ऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर है | व्हाट्सप्प में मेसेजेस भेजने व रिसीव करने के लिए इंटरनेट का होना ज़रूरी होता है |
वर्तमान में व्हाट्सएप के सीईओ कौन है ?
वर्तमान में व्हाट्सप्प के सीईओ विल कैचकार्ट (Will Cathcart) है जो 2019 से लेकर अब तक व्हाट्सप्प के सीईओ बने हुए है | इनके कार्यकाल में व्हाट्सप्प में यूजर सिक्योरिटी वाले दिक्क्तों के चलते व्हाट्सप्प को काफी बड़े पैमाने पर लोगो का गुस्सा देखने को मिला था |
फेसबुक ने व्हाट्सएप को कब और कितने में खरीदा था?
फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 फरवरी 2014 को 19 बिलियन अमेरिकी यूएस डॉलर (लगभग ₹1.5 लाख करोड़) में खरीदा था|
व्हाट्सप्प का मुख्यालय (हेड क्वार्टर) कहाँ है?
व्हाट्सप्प का मुख्यालय (हेड क्वार्टर) मेनलो पार्क, कलेफोर्निया अमेरिका (Menlo Park, California, United States America) में स्थित है|
भारत में व्हाट्सएप की शुरुआत किस वर्ष हुई?
आपको बता दें सबसे पहले भारत में व्हाट्सप्प सन 2011 में आ गया था | इसके बाद व्हाट्सप्प के भारत के अंदर काफी ज्यादा यूजर जुड़ते गए और आज पूरी दुनियाँ में व्हाट्सप्प के सबसे ज्यादा यूजर इंडिया में ही है |
व्हाट्सएप्प वेब (WEB) क्या है?
जब हम इस ऐप को कंप्यूटर के ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, मोज़िल्ला फ़ायरफ़ॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट एज इत्यादि में इस्तेमाल करते हैं तो इसके वेब वर्जन एड्रेस लिंक (web.whatsapp.com) का यूज़ करते हैं | इस एप्लीकेशन एक्सेस को एक्सेस करने के लिए हमें बस एक बार कोड को अपने मोबाइल फोन से स्कैन करना होता है |
इसके बाद आपका व्हाट्सप्प अकाउंट ब्राउज़र से कनेक्ट हो जाता है और अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से ही इस ऐप के माध्यम से अपने जानने वालों से सीधे चैटिंग कर सकते हैं |
व्हाट्सप्प कंपनी का मालिक कौन है?
व्हाट्सप्प की पैरेंट्स कंपनी फेसबुक है और फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg (मार्क ज़ुकरबर्ग) ही व्हाट्सप्प कंपनी के वर्तमान मालिक है |