हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट घर बैठें मंगवाए । HSRP Online Apply

पूरे देशभर में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना भुगतान करना पड़ सकता हैं। जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन apply करने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है। सभी उम्मीदवार अब खुद से HSRP बुक कर सकते हैं तो चलिए fogmac पर पढ़ते है की कैसे खुद से HSRP बुक करे।

HSRP क्या है ?

एचएसआरपी (HSRP) High-Security Number Plates एक नई वाहन पहचान प्रणाली है जिसे सड़क सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारत में लागू की गई हैं | इसमें होलोग्राम, हॉट-स्टैम्प्ड अल्फा अंक, लेजर कोड और रंगीन स्टिकर जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाओं के साथ एक ऐसी एल्यूमीनियम नंबर प्लेट जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की सकती है।

HSRP किस उद्देश्य से बनाया गया ?

HSRP यानि High-Security Number Plates सड़क सुरक्षा और भारत में वाहन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बनाया गया है और इसको लागु करना एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ है | HSRP (High-Security Number Plate) आधुनिक लाइसेंस प्लेट है जिससे छेड़छाड़ या किसी तरह की चालाकी नहीं की जा सकती और इससे वाहन से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अधिक सुरक्षा और सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया हैं | 

HSRP के लिए क्या क्या आवश्यक हैं ?

High-Security Number Plate के लिए वाहन मालिकों को चेसिस नंबर, या इंजन नंबर और वाहन पंजीकरण नंबर आदि जैसे विवरण की जरूरत पड़ती हैं | इसलिए प्रत्येक High-Security Number Plate को एक विशेष वाहन को सौपा जाता है |

खुद से HSRP नंबर प्लेट कैसे बुक करे ?

तो चलिए HSRP कैसे बुक करें fogmac पर पढ़ते हैं ये सबसे पहले गूगल पर जाकर HSRP लिखे इसके बाद पहले लिंक  Book My HSRP पर क्लिक करे |

इसके बाद Website खुल जाएगी अब High Security Registration Plate with Colour Sticker पर क्लिक करे फॉर्म भरकर सबमिट करें | नंबर प्लेट Replace करने के लिए Replacement Booking  पर क्लिक करे और इसके साथ ही अगर आपको सिर्फ कलर स्टीकर चाहिए तो आप Only colour Sticker पर क्लिक करके स्टिकर बुक कर सकते है | फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन के लिए एक OTP आएगा इसको भरकर Next पर क्लिक कर दे | इसके बाद अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपको वो पता (address) भरना है जिसपे आपको ये High-Security Number Plates मंगवानी है आप यहाँ अपना या डीलर दोनों में से किसी एक का  

पता (address) भर सकते है अगर यहाँ आप अपना पता (address) देते है तो इसके लिए आपको 125/+GST देने पड़ते है और अक्सर ये कई जगह उपलब्ध नही होता इस वजह से ज्यादातर लोग डीलर के पास HSRP मंगवाने वाले option को चुनते हैं तो आप अपने राज्य और शहर को चुने और पिनकोड डाले इसके बाद आपके पास का डीलर का और उसका पता दिख जायेगा उसको चुन कर तारीख और समय चुन कर लगभग 500 पेमेंट करने के लिए कहेगा जब आप पेमेंट कर देते है तो रिसिप्ट दिखाई देगी इसे डाउनलोड कर के रख ले जब आप डीलर से HSRP लेने जाते है तो इसकी जरूरत पड़ेगी।

FAQs

HSRP की फुल फॉर्म क्या हैं

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक नई वाहन पहचान प्रणाली है जिसे सड़क सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारत में लागू की गई हैं |

एचएसआरपी नंबर प्लेट के क्या फायदे हैं?

HSRP नंबर प्लेट आने के बाद गाड़ियों की चोरी के मामले कम हुए हैं क्योंकि ये केवल एक बार ही प्रयोग की जा सकती हैं और वाहन में लगने के बाद खुलती नहीं हैं, बल्कि इसे काटकर या तोड़कर निकाला जाता हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कितने दिनों में आ जाती है?

HSRP के लिए अप्लाई करने के 15 से 20 दिन के अंदर प्लेट तैयार हो जाती है, जिसे चुने गए डीलर से लगवा सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फीस क्या है?

HSRP के लिए दोपहिया वाहनों पर लगवाने के लिए लगभग 500 रुपए लग सकते हैं।

Leave a Comment