वोटर आईडी कार्ड खुद के फोन से बनाये | Voter ID Card Apply Online

वोटर आईडी कार्ड ( घर बैठे, खुद से बनाये, डाउनलोड करें, पात्रता (Eligibility), जरूरी डॉक्यूमेंट, नाम से चेक करे) Voter ID Card Apply Online through Mobile

जैसा कि आप जानते होंगे कि पहचान पत्र (Voter ID) प्रत्येक वयस्क नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है। कई सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए, बैंक ऋण लेने और यहां तक कि कुछ अन्य दस्तावेज प्राप्त करने के लिए भी पहचान पत्र (Voter ID) आवश्यकता होती है।

पहले जब ये ऑनलाइन नही अप्लाई किया जा सकता था तब ये एक मुश्किल प्रक्रिया थी और इसके लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज के इस डिजिटल क्रांति के युग में यह प्रिक्रिया भी डिजिटल हो चुकी है और आप अपना वोटर आईडी कार्ड घर बैठे ही कुछ ही समय में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिना किसी ऑफिस में जाए बनाने के लिए आवेदन कर सकते है। तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट online voter id kaise banaye में Fogmac पर जानते है की पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनाते है जिससे आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकेंगे।

आज भी देश में कई वयस्क नागरिकों के पास पहचान पत्र नहीं है, जिससे की वो वोट डालने से चूक जाते है नागरिक अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं यह जानना चाहते है इसके लिए चुनाव आयोग ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जो नागरिकों को घर बैठे अपना Voter Id Card बनाने की सुविधा देती है | तो चलिए fogmac पर जानते है वोटिंग कार्ड कैसे बनाएं की पूरी प्रिक्रिया Step by Step

आज भी देश में कई वयस्क नागरिकों के पास पहचान पत्र नहीं है, जिससे की वो वोट डालने से चूक जाते है नागरिक अपना नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं यह जानना चाहते है इसके लिए चुनाव आयोग ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जो नागरिकों को घर बैठे अपना Voter Id Card बनाने की सुविधा देती है | तो चलिए fogmac पर जानते है वोटिंग कार्ड कैसे बनाएं की पूरी प्रिक्रिया Step by Step

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to make Voter ID card )

मोबाइल से पहचान पत्र बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

आधार कार्ड: एक वैध आधार कार्ड होना आवश्यक है। यदि आपके पास पहले से आधार कार्ड नहीं है, तो नवीनतम जानकारी के अनुसार आधार के लिए जल्द ही आवेदन करें |

अंक सूचि (marks sheet) : पहचान पत्र बनाने के लिए आपको एक अंक सूचि 5th, 8th,10th की आवश्यकता होगी। इसमें आपके नाम, जन्मतिथि, पता, और अन्य विवरण शामिल होंगे।

पासपोर्ट साइज फोटो: इसके लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो भी आवश्यक होगी। फोटो को स्कैन करें या नजदीकी फोटो स्टूडियो में जाकर नए फोटो क्लिक करवाएं।

ईमेल आईडी: पहचान पत्र बनाने के लिए एक ईमेल आईडी की भी आवश्यकता होगी। अगर आप एक स्मार्टफोन यूज कर रहे है तो आपके पास ईमेल आईडी जरूर होगी लेकिन यदि आपके पास पहले से ईमेल आईडी नहीं है, तो आप ईमेल सेवा प्रदाता से नई ईमेल आईडी बना सकते हैं।

मोबाइल नंबर: पहचान पत्र बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। आपको एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जिसे प्रमाणित करके आप पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Online Voter Id Banane के लिए पात्रता (Eligibility)

पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए पात्रता ज्यादा कठिन नहीं है। इसके लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए| वह भारत का मूल निवासी हो।

वोटर आईडी कैसे बनाये

Voter ID card poster

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। ये पोस्ट आप Fogmac पर पढ़ रहे हैं 

Step 1: सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल पर Apply Voter id लिख कर सर्च करे और पहली वेबसाइट पर चले जाए या फिर नीचे महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं वहां से क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं ।

Step 2: यदि आप इस पोर्टल पर नए उपयोगकर्ता हैं, तो आपको नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए (Signup) ऑप्शन वेबसाइट के टॉप राइट कार्नर पे दिया गया है, पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नए यूजर के तौर पर कर लेना होगा।

Step 3: यदि आप पहले से इस पोर्टल पर पहले से ही Registered यूजर हैं, तो (Login) ऑप्शन पर क्लिक करके आपको mobile no./ Email ID/ EPIC no.पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर ‘Send OTP’ के पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर / Email ID पर 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा, इसे भरें और Verify & Login पर क्लिक करें ।

Step 5: अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीन आएगी, जिसमे कई प्रकार के फॉर्म दिए गए होंगे, जो की इस प्रकार है

Form 6 : यदि आप नए वोटर कार्ड के लिए First time voter id  के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो आपको ये फॉर्म ही भरना होगा।

Form 6A : यह NRI मतदाताओं के लिए एक वोटर आईडी कार्ड का फॉर्म है।

Form 8 : यह एक निवास का स्थानांतरण या मौजूदा मतदाता सूची की प्रविष्टियों में सुधार/ ईपीआईसी का प्रतिस्थापन/PWD को चिह्नित करने के लिए फॉर्म है।

Step 6: अब इनमे से जो भी आपके लिए उचित (Suitable) है, वह फॉर्म सेलेक्ट करना है। और आपके सामने वह फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप जिस भाषा (language) में भरना चाहें वह सेलेक्ट करके भरना होगा।

Step 7: जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी जैसे राज्य, जिला और विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चयन करना है।

व्यक्तिगत विवरण जिसमे अपना First name के साथ middle name, surname और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा जिसपे हस्ताक्षर न हो और पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और चेहरा पूरा दिखाई दे रहा हो। ये 2mb की jpg फॉर्मेट में हो रिश्तेदारों में से किसी एक का नाम और उपनाम, Contact डिटेल्स, Aadhaar डिटेल्स, Gender डिटेल्स भरनी है।

Date of Birth डिटेल्स, जिसके साथ आपको आयु सत्यापन का कोई proof करने वाले दस्तावेज़ की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी जिसमे [जन्मतिथि का प्रमाण या कोई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट या अन्य कोई डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़ का आकार अधिकतम 2MB, जेपीजी, पीएनजी, पीडीएफ फॉर्मेट में)] वर्तमान पता, विकलांगता की श्रेणी, यदि कोई हो (वैकल्पिक) भरना है । अपने परिवार के किसी सदस्य का विवरण जो पहले से ही वर्तमान पते पर मतदाता सूची में शामिल है, जिसके साथ मैं वर्तमान में रहता हूं, इस प्रकार है से सम्बंधित सदस्य की जानकारी भरनी है ।Declaration और Captcha भरकर Preview and Submit बटन पर क्लिक करना है।

Step 8: अपनी सारी जानकारी एक बार अच्छी तरह से चेक कर लेना होगा और यदि सारी जानकारी सही है तो फॉर्म Submit कर दे। इसके बाद Acknowledgement No ka Screenshot ले ले अथवा Acknowledgement डाउनलोड करके रख ले आपको ये दोनो ही बाद में application Track करने के काम आएगा।

Step 9: इसके बाद 10 – 15 दिन बाद पहचान पत्र डाक से आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा। इस प्रकार आप वोटर आईडी कार्ड या पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

वोटर आईडी नाम से कैसे चेक करे

सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल पर nvsp लिख कर सर्च करे और उसके बाद पहली वेबसाइट पर क्लिक करे अब इस वेबसाइट पर sign up करके Log in करे इसके बाद आपको होम पेज पर ही सर्विस सेक्शन में Search in electoral Roll लिखा हुआ मिल जायेगा उसके बाद सभी मांगी गयी डिटेल्स भरे और सर्च पर क्लिक करे | 

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करे 

सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल पर nvsp लिख कर सर्च करे और उसके बाद पहली वेबसाइट पर क्लिक करे अब इस वेबसाइट पर sign up करके Log in करे इसके बाद आपको होम पेज पर ही सर्विस सेक्शन में e-EPIC Download लिखा हुआ मिल जायेगा उस पर क्लिक करे और डिटेल भरके डाउनलोड कर ले | 

पहचान पत्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइटApply Now
ऑनलाइन अप्लाई करेंApply Now
अपना चुनाव केंद्र चेक करेंApply Now
e-EPIC DownloadDownload Now
होम पेज Go Home

FAQs

वोटर आईडी बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

वोटर आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, जन्मतिथि, और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है ?

वोटर आईडी बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है ?

वोटर आईडी बनाने वाली वेबसाइट VOTERS’ SERVICE PORTAL हैं| 

वोटर आईडी बनने में कितना समय लगता है ?

वोटर आईडी बनने में आमतौर पर लगभग 10 दिन तक का समय लगता है | 

वोटर हेल्पलाइन के लिए फ़ोन नंबर क्या है ?

1950 पर कॉल करके वोटर रेलेटेड पूछताछ (enquiries) कर सकते है ?

यहाँ भी एक नज़र डालें

  1. अपार कार्ड क्या है? (बहुत देर होने से पहले इसे बना लें)
  2. पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
  3. केवल 100 रुपये में FSSAI लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाएं?

Leave a Comment